सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा सैनिक क्लर्क का रिजल्ट आ गया है। अग्निवीर सैनिक क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए एमपी के 9 जिलों (Bhopal, Harda, Betul, Narbdapuram, Chhindwara, Vidisha, Raisen, Sehore और Rajgarh) से कुल 88 उम्मदीवारों ने इसके लिए आवेदन कर परीक्षा में शामिल हुये थे। 88 अभ्यर्थियों में से कुल 16 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर सैनिक क्लर्क भर्ती की लिखित परीक्षा पास की है।
यह भर्ती परीक्षा भोपाल में सेना भर्ती कार्यालय द्वारा बनाये गए EMI Center Bairagarh में 15 जनवरी 2022 को संपन्न करायी गई थी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए है वो अपने आरएमडीएस नम्बर और रोल नम्बर इस लेख में नीचे दी गयी फाइल में देख सकते है। सभी अभ्यर्थी जिन्होंने परीक्षा पास की है वो भोपाल स्थित सेना भर्ती कार्यालय में 30 जनवरी 2023 को सभी मूल दस्तावेज़ो के साथ पहुंचे।
अग्निवीर सैनिक क्लर्क भर्ती लिखित परीक्षा रिजल्ट

इसके आलावा Agniveer Technical, Agniveer Tradeऔर Agniveer GD के उम्मीदवारों ने भी लिखित परीक्षा में भाग लिया था। इन एग्जाम का रिजल्ट अभी नहीं आया है। अभी सिर्फ अग्निवीर क्लर्क लिखित परीक्षा का रिजल्ट ही आया है।
व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here