आर्मी महिला जनरल ड्यूटी सैनिक भर्ती 2021 [100 पद] – कैसे करे आवेदन?

आर्मी महिला जनरल ड्यूटी सैनिक भर्ती 2021: Indian Amry द्वारा अविवाहित महिलाओं के लिए जनरल ड्यूटी (Women Military Police) सैनिक के 100 पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई है। इस भर्ती के लिए आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है, जिसकी अंतिम तारीख 20 जुलाई है। आर्मी महिला जनरल ड्यूटी सैनिक भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Army Women General Duty Online Vacancy Form 2021 प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about Army Women Soldier GD 100 Posts vacancy such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply, etc given below-

विभाग का नामभारतीय थल सेना
पद का नामसैनिक
कुल पद100
शैक्षणिक योग्यता45% अंको के साथ दसवीं कक्षा पास।
आवेदन की फीस 0/-
रैली कहाँ-कहाँ होगी?जबलपुर, अम्बाला, लखनऊ, बेलगाम, शिलांग, पुणे

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि06 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि20 जुलाई 2021
कोर्स प्रारम्भअक्टूबर 2021

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / ओबीसी वर्ग के लिए0/-
एससी / एसटी वर्ग के लिए0/-

चयन प्रक्रिया

महिला उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

फिजिकल टेस्ट

  • Height: 152 CMS.
  • Running: 1.6 Kilometer on 07 Min 30 Second.
  • Long Jump: 10 Feet.
  • High Jump: 03 Feet.

उम्मीदवार की आयु सीमा

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु17.5 वर्ष (01/04/2004)
उम्मीदवार की अधिकतम आयु21 वर्ष (01/10/2000)
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

आर्मी महिला जनरल ड्यूटी सैनिक भर्ती 2021 के लिए कैसे आवेदन करे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए इंडियन आर्मी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।
02. उसके बाद “Apply Online JCO/OR” लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा, उसमे रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें और फॉर्म का पेमेंट कर दे ।
05. अब आपका Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. अब आप भविष्य के लिए एक प्रति Print कर ले / Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें।

Those Candidates Who Are Interested in the above Vacancy and Completed the All Eligibility Criteria Can Read the Full Notification and Apply Online 2021.

महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official Website Click Here

6 thoughts on “आर्मी महिला जनरल ड्यूटी सैनिक भर्ती 2021 [100 पद] – कैसे करे आवेदन?”

Leave a Comment