BHEL Bhopal ITI Apprentice Form 2021 – 300 Posts ITI Trade || Apply Now

BHEL Bhopal ITI Apprentice Form 2021: Bharat Heavy Electrical Limited [BHEL] Bhopal द्वारा मध्य प्रदेश के आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए अपरेंटिस के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म निकाला है | भेल कंपनी से अपरेंटिस की तलाश करने वाले युवक युवतियों के लिए सुनहरा मौका है | BHEL Bhopal ITI Apprentice Form 2021 के लिए भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है | आवेदन करने की अंतिम तिथि 22/02/2021 है |

आईटीआई पास आवेदकों के लिए भेल कंपनी से अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा मौका | हर साल की तरह इस साल भी भेल भोपाल ने आईटीआई पास आवेदकों के लिए 300 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है|

All details about BHEL Bhopal ITI Apprentice Online Form 2021 – 2022 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Payment or PayScale, Notification and how to apply, etc given below-

BHEL Bhopal ITI Apprentice Form Details

Trade Name (ट्रेड का नाम)Post (पद)
Electrician (विद्युतकार)80
Fitter (फीटर)80
Machinist Composite (मशीनिस्ट कम्पोजिट)30
Welder (Gas and Electric) (वेल्डर)20
Turner (टर्नर)20
Computer (COPA/PASAA) (कंप्यूटर)30
Draftsman (Mechanic) (ड्राफ्टमैन मैकेनिक)5
Electronic Mechanic (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक)5
Mechanic Motor Vehicle (मैकेनिक मोटर व्हीकल)5
Machinist Grinder (मशीनिस्ट ग्राइंडर)5
Mason (मेसन)5
Pinter ( General ) (पेंटर)5
Carpenter (कारपेंटर)5
Plumber (प्लम्बर)5
Total Post (कुल पद)300

केटेगरी के अनुसार पद

GeneralOBCSCSTEWSTotal Post
12045456030300

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  • आवेदक को दसवी पास होना चाहिए और साथ ही मध्य प्रदेश के किसी भी संस्थान से आईटीआई पास होना चाहिए |
  • सामान्य/EWS/OBC उम्मीदवारों के आईटीआई में कम से कम 60% अंक और SC/ST उम्मीदवारों के आईटीआई में कम से कम 55% अंक होना चाहिए |
  • जिन्होंने आईटीआई की परीक्षा मार्च 2018 के पहले पास की है, वे अपरेंटिस के फॉर्म के लिए अप्लाई नहीं कर सकते |

आयु सीमा 31/03/2021 तक

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु14 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु27 वर्ष
आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

आवेदन फीस

  • General/EWS/OBC: 0/-
  • SC/ST/PH : 0/-

फॉर्म भरने के लिए डाक्यूमेंट्स

  1. Photo
  2. Students Sign & Parents Sign
  3. 10th Marksheet
  4. ITI Marksheet
  5. Aadhar Card
  6. अन्य प्रमाण पत्र

सैलरी

ITI Trade Apprentices: Rs. 8232/- Per Month

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा |

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि02 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि22 फरवरी 2021
डाक्यूमेंट्स प्राप्त करने की अंतिम तिथि01 मार्च 2021

BHEL Bhopal ITI Apprentice Form 2021 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले BHEL Bhopal द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़े, जो इसी पोस्ट के अंत में दिया गया है |
  • योग्य उम्मीदवारों को पहले NAPS Portal पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है, जिसकी लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है |
  • NAPS Portal पर रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट करके रखे |
  • इसके बाद BHEL Bhopal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपरेंटिस के लिए अप्लाई करे |
  • सफलतापूर्वक फॉर्म भरने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाले |
  • अब फॉर्म के साथ अपने सभी डाक्यूमेंट्स को स्वयं सत्यापित करके 01/03/2021 तक Post box number 35, post office piplani, bhel Bhopal, Pin code – 462022 (Madhya Pradesh) के पते पर भेजें |
  • लिफाफे के ऊपर “Application form for ITI (Trade) Apprentice 2021 -2022” लिखा होना चाहिए |

BHEL Bhopal ITI Apprentice Form 2021 Important Links

Apply Online on BHEL ApprenticeClick Here
NAPS RegistrationClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

38 thoughts on “BHEL Bhopal ITI Apprentice Form 2021 – 300 Posts ITI Trade || Apply Now”

  1. form apply nhi ho raha h
    ye batta h

    Error 500–Internal Server Error
    From RFC 2068 Hypertext Transfer Protocol — HTTP/1.1:
    10.5.1 500 Internal Server Error

    Reply
  2. Sir mere pass electrician ka 3rd tk ki results aa chuka h per 4rth Abhi Nhi aaya h( but online aa gya jo ki pass hu)- (to apply kr sakta hu )

    Reply

Leave a Comment