CCI Apprentice Recruitment 2021 | सीमेंट कॉर्पोरेशन में अपरेंटिस भर्ती 100 पद | Apply Now

CCI Apprentice Recruitment 2021 : सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में  CCI Apprentice Bharti 2020 की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए CCI Cement Corporation Jobs पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में Cement Corporation of India Limited में आईटीआई व्यापार प्रशिक्षुओं के पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है। CCI Trade Apprenticeship Training 2020 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में CCI Cement Corporation द्वारा दी गयी जानकारी के माध्यम से CCI Apprentice Vacancy Offline Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about CCI Cement Corporation Bharti 2020 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

CCI Ltd Trade Apprentice Recruitment 2021 व्यापार प्रशिक्षु भर्तियों की जानकारी

पद का नामआईटीआई ट्रेड (योग्यता)कुल पद
FitterFitter25 पद
ElectricianElectrician20 पद
Welder [Gas & Electric]Welder [Gas & Electric]10 पद
Turner/MachinistTurner/Machinist15 पद
Instrument MechanicInstrument Mechanic10 पद
Mech. Diesel/Mech. MV-Mech. Diesel/Mech. MV10 पद
CarpenterCarpenter02 पद
PlumberPlumber02 पद
Data Entry Operator (DEO)ITI (Office Assistant, COPA)06 पद
कुल योग 100

CCI Vacancy 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता

सामान्य / ओबीसी / EWS उम्मीदवार के लिएकिसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 10वी न्यूनतम 50% के साथ उत्तीर्ण और NCVT [National Council for Vocational Training] से संबंधित ट्रेड में आईटीआई 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण
एससी / एसटी उम्मीदवार के लिएकिसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 10वी न्यूनतम 45% के साथ उत्तीर्ण और NCVT [National Council for Vocational Training] से संबंधित ट्रेड में आईटीआई 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

आयु सीमा की जानकारी (20.01.2021 को)

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25 वर्ष

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / ओबीसी 0/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति0/-
PH (दिव्यांग)0/-

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन मैरिट के आधार पर होगा यानी मैट्रिक और आईटीआई अंकों में प्राप्त अंकों के आधार पर।

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि10 दिसंबर 2020
ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि20 जनवरी 2021

How To Apply For CCI Apprentice Recruitment 2021

सीमेंट कॉर्पोरेशन अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके CCI Apprentice Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
02. पात्र इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन शैक्षणिक एवं तकनीकी अर्हता , अनुभव प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण – पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति सहित SPEED POST के माध्यम से निचे दिए हुए पते पर दिनांक 20 जनवरी 2021 शाम 05:00 बजे तक प्रस्तुत करें ।
03. इस पते पर आवेदन भेजे : The General Manager, Tandur Cement Factory, Karankote Village, Tandur
Mandal, Vikarabad District, Telangana – 501158
04. नियत तिथि एवं समय पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा ।
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

सीसीआई अपरेंटिस भर्ती फॉर्म के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Download FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि CCI Apprentice Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment