e-Shram Card Apply 2023 | ई-श्रम कार्ड क्या है , इसके फायदे , कैसे बनाये सम्पूर्ण जानकारी

e-Shram Card Apply 2023: जैसा कि आपने जानते हैं कि इस श्रम कार्ड केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली एक लोकप्रिय जन कल्याणकारी योजना है जिसके तहत सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को एक हजार रुपया महीना भत्ता एवं दो लाख रुपया दुर्घटना बीमा देने की घोषणा की है ऐसे में करोड़ों की संख्या में श्रमिकों ने इस कार्ड को बना लिया है।

अगर आपने अभी तक e sharm card नहीं बनाया है तो तुरंत जिसके लिए आवेदन करें अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आवेदन करने की प्रक्रिया क्या होगी कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे योग्यता क्या होगी अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आगे तक पढ़े-

e-Shram Card Apply 2022
e-Shram Card Apply 2023

e shram card 2023 क्या है

 e shram card श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित गरीब मजदूरों के लिए ई श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो का डाटा तैयार कर रही है ताकि भविष्य में इस संख्या को ध्यान में रखकर योजनाएं बना सके उनको आर्थिक रूप से सहायता मिले और उनके जीवन स्तर को ऊंचा किया जा सके I

E Shram Card Registration Short Details

योजना का नामई श्रम कार्ड 2023
लाभार्थियोंअसंगठित क्षेत्रों में कामगारों को पेंशन और बीमा प्रदान करना
उद्देश्योंअसंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करना
आवेदन कैसे करेसीएससी या ई श्रम पोर्टल के माध्यम से
कुल पंजीकृत श्रमिकअब तक 24,75,08,094 गिनती
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष
ईश्रम हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर14434
पताMinistry of Labour & Employment, Govt. of India, Jaisalmer House, Mansingh Road, New Delhi-110011, India
फ़ोन नंबर011-23389928
Official Websiteregister.eshram.gov.in

e shram card के फायदे क्या है-

  • e shram card बनाने से आपको सरकार के सभी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा
  • श्रम कार्ड के अंतर्गत अगर किसी मजदूर की दुर्घटना में विकलांगता हो जाती है तो सरकार उसे ₹100000 की राशि बीमा के तौर पर प्रदान करेगी इसके अलावा अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो ₹200000 की बीमा राशि है उसके परिवार वालों को दी जाएगी I
  • भविष्य में सरकार आपको एक निश्चित राशि पेंशन के तौर पर प्रदान कर सकती है
  • मजदूर बच्चों को आगे की पढ़ाई करने के लिए सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी I
  • योजना के अंतर्गत मजदूर अपना खुद का मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं
  • कोई मजदूर अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है तो उसे योजना के अंतर्गत कम ब्याज दर पर लोन भी प्रदान की जाएगी I

e- Shram card बनाने की योग्यता क्या है-

  • भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है
  • असंगठित क्षेत्र में कार्य करता हूं
  • एसआई और पीएफ अकाउंट नहीं होना चाहिए
  • पहले से किसी भी सरकारी योजना बेनिफिशियल नहीं होना चाहिए
  • उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच में होनी चाहिए I

e-  shram card के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट देने होंगे-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र के तौर पर वोटर कार्ड’ राशन कार्ड होना चाहिए I
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • ईमेल आईडी
  • बैंक डिटेल की जानकारी

Top – 5 राज्य जिनमे ज्यादा श्रमिक कार्ड बने है

राज्य का नामकुल श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन संख्या
उत्तर प्रदेश810 लाख
बिहार270 लाख
वेस्ट बंगाल250 लाख
ओडिशा130 लाख
मध्य प्रदेश120 लाख

e – shram card apply 2023

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंगे
  • आप उस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको self registration का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • फिर आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां आपको अपने आप 12 अंकों का आधार नंबर रजिस्टर्ड करना होगा I
  • आपके मोबाइल में 6 अंको का ओटीपी आएगा खाली बॉक्स में लिखना है और verified करवाना है I
  • अब आपके सामने एक आवेदन पत्र खुलकर आएगा जहां आपको सभी प्रकार के जरूरी जानकारी जैसे- नाम पता पिता का नाम कहां काम करते हैं ईमेल आईडी मोबाइल नंबर इत्यादि जैसी चीजें  आपको यहां पर डालनी होंगे
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है और उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले ताकि भविष्य में आप इसका इस्तेमाल कर सके I
Online ApplyClick Here
सीएससी सेण्टर पता करेClick Here
Official WebsiteClick Here

श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे?

ऑफिसियल वेबसाइट पर श्रमिक की लिस्ट दी गई है, उसे डाउनलोड करके अपना नाम चेक करे।

ई श्रम कार्ड बनवाने में कितने रूपये लगते है?

e-shram card फ्री में बनता है।

1 thought on “e-Shram Card Apply 2023 | ई-श्रम कार्ड क्या है , इसके फायदे , कैसे बनाये सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment