Haryana HTET 2021 in Hindi; हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा फॉर्म 2021

Haryana HTET 2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25/11/2021 है। हर साल HTET परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक BSEH की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है। HTET Application Form के लिए आवेदन करने से पहले पूरा नोटीफिकेसन अच्छे से पढ़े।

Haryana HTET 2021 के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन आवेदन करे। इसी पोस्ट में इस परीक्षा को लेकर पूरी जानकारी दी गई है।

All details about Haryana HTET 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

Haryana HTET 2021
Haryana HTET 2021

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा फॉर्म 2021 का विवरण

लेवलयोग्यता
Level I PRT Teacher50% अंको के साथ बारहवी या ग्रेजुएशन के साथ डी.एड./बी.एड
Level II TGT Teacher Class VI to VIII50% अंको के साथ ग्रेजुएशन के साथ डी.एड./बी.एड
Level III PGT Teacher50% अंको के साथ मास्टर डिग्री और बीएड

Haryana HTET 2021 चयन प्रक्रिया

  • इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर किया जाएगा।
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

Haryana HTET 2021 फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • शैक्षिणक योग्यता की मार्कशीट
  • प्रमाण पत्र
  • अन्य दस्तावेज

Haryana HTET 2021 फॉर्म भरने की फीस

पेपरGen/ OBC/ Other StateSC/ PH
एक पेपर के लिए1000/-500/-
दो पेपर के लिए1800/-900/-
तीन पेपर के लिए2400/-1200/-

Haryana HTET 2021 महत्वपूर्ण दिनांक

फॉर्म भराना कब से शुरू होंगे?15/11/2021
फॉर्म कब तक भरायेंगे?25/11/2021
फॉर्म में सुधार26 से 28 नवंबर 2021
परीक्षा दिनांक18 से 19 दिसंबर 2021

Haryana HTET 2021 परीक्षा फॉर्म के लिए कैसे आवेदन करे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, HTET notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे Apply लिंक पर क्लिक करे।
04. फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. अब फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

Haryana HTET 2021 Important Links

Apply onlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

Leave a Comment