IB JIO Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 797 पदों पर सरकारी नौकरी

IB JIO Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 (तकनीकी) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भारत सरकार गृह मंत्रालय के अधीन खुफिया विभाग भर्ती 2023 के तहत 797 पदों पर युवक-युवतियों का चयन किया जायेगा। इंटेलिजेंस ब्यूरो में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवक – युवतियों के लिए IB JIO Recruitment 2023 के तहत आवेदन करने का सुनहरा मौका है। ख़ुफ़िया विभाग इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 भर्ती 2023 की जानकारी विस्तार से निचे शेयर की गई है।

अभी हाल ही में ख़ुफ़िया विभाग (Intelligence Bureau) में MHA IB Junior Intelligence Officer Bharti 2023 के 797 पदों पर भर्ती आमंत्रित की है। MHA IB JIO Bharti 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला और पुरुष उम्मीदवार ग्रह मंत्रालय विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mha.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। MHA IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून 2023 है।

All details about IB JIO Recruitment 2023 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

IB JIO Recruitment 2023

IB JIO Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामखुफिया विभाग (इंटेलिजेंस ब्यूरो)
पोस्ट का टाइटलIB JIO Recruitment 2023
पद का नामजूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 (तकनीकी)
कुल पद797 पद
सैलरी25500-81100/- प्रतिमाह
योग्यताइंजीनियरिंग डिप्लोमा
आयुसीमा18-27 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि23 जून 2023
पोस्ट का प्रकारसरकारी नौकरी
चयन प्रक्रियाऑनलाइन परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.mha.gov.in/

IB JIO Vacancy 2023 Details

पद नामसामान्यEWSओबीसीएससीएसटीकुल पद
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 (तकनीकी)3257921511959797

IB JIO Bharti 2023 Educational Qualification

पद नामशैक्षणिक योग्यता
Junior Intelligence Officer Grade – II (Technical)Diploma in Engineering in the fields of: Electronics or Electronics & Telecommunication or Electronics & Communication or Electrical & Electronics or Information Technology or Computer Science or Computer Engineering or Computer Applications from a Government recognized University/Institute.
OR
Bachelor’s Degree in Science with Electronics or Computer Science or Physics or Mathematics from a Government recognized University/Institute.
OR
Bachelor’s Degree in Computer Applications from a Government recognized University/Institute.
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
MP NHM Staff Nurse Recruitment 2023
Bihar Teacher Recruitment 2023
Chandigarh Police Constable Recruitment 2023
MP Ruk Jana Nahi Yojna 2023
IBPS RRB Recruitment 2023

IB JIO Grade II Salary 2023

IB JIO Bharti 2023 द्वारा चुने गए उम्मीदवार को 25500-81100/- रूपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।

IB JIO Recruitment 2023 Age Limit

न्यूनतम एवं अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु27 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी।
  • आवेदक की आयुसीमा की गणना 23 जून 2023 से की जाएगी।

IB JIO Job 2023 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ EWS/ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए450/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति वर्ग के लिए50/-
सभी वर्ग की महिलाओं के लिए50/-

IB JIO Online Form Important Dates

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि03/06/2023
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि23/06/2023
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि23/06/2023

IB JIO Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

How to apply for IB JIO Recruitment 2023?

इंटेलिजेंस ब्यूरो जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 भर्ती 2023 वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, IB JIO Grade 2 Vacancy Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या IB की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mha.gov.in/en पर जाये।
03. अब IB JIO Bharti 2023 के पेज पर पहुँच जायेंगे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. और फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

IB JIO Bharti 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि IB JIO Online Form Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

MHA IB JIO Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: IB JIO Recruitment 2023 के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

उत्तर: 03/06/2023

प्रश्न: IB JIO Vacancy 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 23/06/2023

प्रश्न: आईबी जेआईओ भर्ती के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना है, लिंक इसी पोस्ट में शेयर की गई है।

Leave a Comment