IBPS RRB Recruitment 2023: ग्रामीण बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अंतिम तिथि आगे बढ़ी

IBPS RRB Recruitment 2023: बैंकिंग व्यक्तिगत चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में IBPS RRB XII भर्ती 2023 के लिए कार्यालय सहायक, अधिकारी स्केल I, II और III पद के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। IBPS RRB Bharti 2023 के अंतर्गत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में कुल रिक्त पदों को बढ़ा दिया गया है। पहले 8611 पदों पर भर्ती निकली थी, जिसे बढाकर अब 9075 कर दिया गया है। IBPS RRB क्लर्क और पीओ के पदों को बढ़ा दिया गया है। जो योग्य उम्मीदवार ग्रामीण बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते है, उन सभी उम्मीदवारों के लिए IBPS RRB Recruitment 2023 क तहत जॉब पाने का सुनहरा मौका है।

IBPS RRB Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवदेन 01 जून 2023 से शुरू हो चुके है। इक्छुक युवा उम्मीदवार ग्रामीण बैक भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़कर अंतिम तिथि 28 जून 2023 के पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार IBPS RRB XII Recruitment 2023 भर्ती की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी IBPS RRB 2023 Notification के माध्यम से पढ़ सकते है, जिसकी लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

जो उम्मीदवार ग्रामीण बैंक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है वह सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Govt Job in IBPS RRB में आवेदन कर सकते है। प्रतिदिन लेटेस्ट रोजगार की जानकारी पाने के लिए जॉब पोर्टल वेबसाइट https://emitra.net/ पर विजिट कर सकते है।

IBPS RRB Recruitment 2023_01

IBPS RRB Recruitment 2023 Overview

बैंक का नामRegional Rural Banks (RRBs)
पद का नामकार्यालय सहायक, स्केल I, स्केल II, स्केल III
कुल पद9075 पद
योग्यताग्रेजुएशन
आयुसीमापद के अनुसार
जॉब टाइपबैंक जॉब
ऑनलाइन आवेदन शुरू01/06/2023
अंतिम तिथि28/06/2023
आवेदन का माध्यमOnline
ऑफिसियल वेबसाइटwww.ibps.in

IBPS RRB XII Vacancy 2023 Details

Post NameTotal PostIBPS RRB XI Eligibility
Office Assistant (Multipurpose)5650किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण।
Officer Scale I (Assistant Manager)2560किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण।
Officer Scale-II General Banking Officer (Manager)33250% अंको के साथ किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण और 2 वर्ष का अनुभव।
Officer Scale II (Specialist Officer)- Information Technology Officer6750% अंको के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कम्युनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या समक्षक विषय से ग्रेजुएशन डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव
Officer Scale II (Specialist Officer)- Chartered Accountant21आईसीएआई इंडिया से C.A.परीक्षा उत्तीर्ण और C.A. के रूप में एक वर्ष का अनुभव।
Officer Scale II (Specialist Officer)- Law Officer2450% अंको के साथ लॉ विषय से ग्रेजुएशन डिग्री और 2 वर्ष का अनुभव
Officer Scale II (Specialist Officer)- Treasury Manager08चार्टेड अकाउंटेंट या फाइनेंस से एमबीए और 1 वर्ष का अनुभव
Officer Scale II (Specialist Officer)- Marketing Officer03मार्केटिंग से एमबीए और 1 वर्ष का अनुभव
Officer Scale II (Specialist Officer)- Agriculture Officer60भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर / हॉर्टिकल्चर / डेयरी / पशु / पशु चिकित्सा विज्ञान / इंजीनियरिंग / मछली पालन में 50% अंको से स्नातक डिग्री और 2 साल के अनुभव।
Officer Scale III (Senior Manager)7350% अंको के साथ किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण और 5 वर्ष का अनुभव।
कुल पद9075 पद

IBPS RRB Recruitment 2023 Important Date

जो उम्मीदवार IBPS RRB Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है, उन सभी उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। आवेदन 01 जून से लेकर 28 जून 2023 तक स्वीकार किये जायेंगे। सभी उम्मीदवारों को यह बता दे कि अंतिम तिथि के बाद संस्थान IBPS RRB Bharti 2023 के लिए आवेदन स्वीकार नही करेगा।

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि01/06/2023
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि28/06/2023
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि28/06/2023
प्रिलिम परीक्षा तिथिअगस्त 2023
फेज II परीक्षा तिथिसितम्बर 2023
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से एक सप्ताह पहले

IBPS RRB Recruitment 2023 Age Limit

IBPS RRB Job 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम आयु 18 – 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 – 40 वर्ष तक होनी चाहिए। पद के अनुसार आयु सीमा निचे टेबल में दी गई है। IBPS RRB भर्ती 2023 के नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में अतरिक्त छूट प्रदान की जाएगी। आवदेक की आयुसीमा की गणना 31 मई 2023 से की जाएगी।

ऑफिस असिस्टेंट के लिए18 वर्ष से 28 वर्ष तक
ऑफिसर स्केल I के लिए18 वर्ष से 30 वर्ष तक
सीनियर मैनेजर ऑफिसर स्केल III के लिए21 वर्ष से 40 वर्ष तक
अन्य पदों के लिए21 वर्ष से 32 वर्ष तक

IBPS RRB Recruitment 2023 Application Fee

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए के लिए सामान्य/ ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के आवेदकों को 850 रुपए और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों के लिए 175 रुपये रखा गया है। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस850/- रुपए
एससी /एसटी/ दिव्यांग175/- रुपए

IBPS RRB Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इन्टरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ सकते है।

  • लिखित परीक्षा (प्री & मैन्स)
  • इन्टरव्यू
  • दस्तावेज सत्यापन

IBPS RRB Recruitment 2023 Important Documents

ग्रामीण बैंक भर्ती में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास यह सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होने चाहिए। IBPS RRB Onlin Form भरते समय निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

How to Apply for IBPS RRB Recruitment 2023?

नीचे आईबीपीएस आरआरबी 2023 के लिए आवेदन पत्र भरने के चरण दिए गए हैं। आवेदन ध्यान पूर्वक पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन करे।

चरण 1: आईबीपीएस आरआरबी पंजीकरण

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहाँ ‘New रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
  • आईबीपीएस रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी और सुरक्षा कोड दर्ज करें।
  • सफल पंजीकरण पर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा। यह डिटेल्स पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी भेजा जाता है।
  • ध्यान रहे पंजीकरण के दौरान दर्ज किए गए डेटा को बदला नहीं जा सकता है।

चरण 2: विस्तृत आईबीपीएस आरआरबी आवेदन पत्र भरें

इस भाग में, उम्मीदवारों को बुनियादी विवरण, शैक्षिक योग्यता और अनुभव और प्राथमिकताएं दर्ज करनी होंगी।

  • मूल विवरण जैसे :- श्रेणी, राष्ट्रीयता, व्यक्तिगत विवरण, चयन परीक्षा केंद्र, जन्म तिथि, लिंग, पिता का नाम या माता का नाम, पता आदि दर्ज करें।
  • आगे उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और भाषा का चयन करे।
  • अगले पेज पर, उम्मीदवारों को बैंकों की प्राथमिकताएं दर्ज करनी होंगी।

चरण 3: स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें

उम्मीदवारों को नीचे दिए गए प्रारूप के अनुसार फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे के निशान और हस्तलिखित घोषणा की स्कैन की गई छवियों को अपलोड करने की आवश्यकता है:

दस्तावेजडॉक्यूमेंट डाइमेंशन्सफाइल साइज
फोटो200 x 230 pixels (preferred)20 KB-50 KB
हस्ताक्षर140 x 60 pixels (preferred)10 KB-20 KB
बाएं अंगूठे का निशान240 x 240 pixels20 KB-50 KB
हस्तलिखित घोषणा800 x 400 pixels50 KB-100 KB

IBPS RRB Recruitment 2023 Important Online Link

Apply OnlineOffice Assistant | Officer Scale I | Scale II, III
Date Extended NotificationClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

आवश्यक जानकारीग्रामीण कर्मचारी भर्ती 2023 से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है और सभी उम्मीदवारों से यह निवेदन है कि हमारे द्वरा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस रोजगार समाचार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

IBPS RRB XII Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: IBPS RRB Recruitment 2023 के तहत कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: ग्रामीण बैंक में 9075 पदों पर भर्ती निकली है।

प्रश्न: IBPS RRB Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 28/06/2023

प्रश्न: IBPS RRB 2023 की परीक्षा तिथि क्या है?

उत्तर: आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया जायेगा।

प्रश्न: क्या उम्मीदवार IBPS RRB 2023 में कई पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं?

हां, उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी में कई पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें प्रत्येक फॉर्म को अलग से भरना होगा और प्रत्येक फॉर्म के लिए शुल्क भी देना होगा।

Leave a Comment