Indore Private Jobs- दसवीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए नौकरियां इंदौर रोजगार मेला

Indore Rojgar Mela 2022: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बेरोजगार युवक युवतियों के लिए एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इक्छुक एवं योग्य युवक युवती 14 मार्च को इस रोजगार मेले में उपस्तिथ होकर नौकरी पा सकते है। यहाँ पर दसवीं से लेकर MBA तक के उम्मदीवार रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले का आयोजन 14 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय 10 पोलोग्राउन्ड इन्दौर में किया जायेगा।

Indore Private Jobs

Indore Rojgar Mela जिसमे कई बड़ी कम्पनियाँ शामिल हो रही है है , इस जॉब फेयर में विभिन्न पदों पर युवाओं का चयन किया जायेगा। कई कंपनियों में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। रोजगार मेले की अन्य जानकारी उम्मीदवारों को इस लेख में निचे तालिकाओ में दी गयी है।

Indore Private Jobs Details

विभाग का नामजिला रोजगार कार्यालय इंदौर
पद का नामसेल्स एग्जीक्यूटिव एवं टेक्नीशियन, शाखा प्रबन्धक टेलीकॉलर, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड एवं सेल्स आदि
कुल पद
सैलरीRs.8000 – 35000 /-
शैक्षणिक योग्यता10th / 12th / Graduation / B.E. / MBA
Apply Modeऑफलाइन फॉर्म
स्थानजिला रोजगार कार्यालय 10 पोलोग्राउन्ड इन्दौर मध्य प्रदेश
मेले का आयोजन दिनांक14 मार्च 2022 प्रातः 10:00
home pageHindi Remark

इंदौर रोजगार मेले में कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे ?

  • बायोडाटा
  • आधार कार्ड
  • समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण
  • आवेदक का फोटो
  • मूल निवासी
  • रोजगार पंजीयन आदि

व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here


4 thoughts on “Indore Private Jobs- दसवीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए नौकरियां इंदौर रोजगार मेला”

Leave a Comment