IOCL Apprentice Recruitment 2021; 12th, Diploma और ग्रेजुएशन लेवल पर भर्ती

IOCL Apprentice Recruitment 2021: इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में Apprentice भर्ती निकली है। IOCL Apprentice Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। IOCL में कुल पद 469 है और IOCL Online आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 है। IOCL जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से अपरेंटिस करने का सुनहरा अवसर है। इसमें ट्रेड अपरेंटिस, तकनीशियन, और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पद है।

IOCL Apprentice Recruitment 2021 के लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व निर्धारित योग्यता के साथ ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।

All details about IOCL Apprentice Online Form such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

IOCL Apprentice Recruitment 2021
IOCL Apprentice Recruitment 2021

IOCL Apprentice Recruitment 2021 Short Notification

कंपनी का नामइंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
पद का नामप्रशिक्षु
कुल पद 469
अंतिम तिथि 25/10/2021
आयु सीमा18-24 साल
योग्यता12th, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://iocl.com/

शैक्षिणक योग्यता

ट्रेड/ब्रांच का नामशैक्षणिक योग्यता
तकनीशियन (Mechanical, Electrical, Telecommunication, and Instrumentation)सम्बंधित ब्रांच से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा
ट्रेड अपरेंटिस (Assistant Human Resource)किसी भी विषय से ग्रेजुएशन
ट्रेड अपरेंटिस (Accountant)कॉमर्स विषय से ग्रेजुएशन
डाटा एंट्री ऑपरेटर12th पास
डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर)12th पास साथ में स्किल सर्टिफिकेट होना चाहिए।

राज्य के अनुसार कुल पद

राज्य का नामपद
Gujarat89
Rajasthan43
West Bengal44
Bihar36
Assam28
Uttar Pradesh18
Odisha48
Chhattisgarh6
Jharkhand3
Haryana41
Punjab13
Delhi20
Uttar Pradesh26
Uttarakhand6
Rajasthan3
Himachal Pradesh3
Tamil Nadu33
Karnataka3
Andhra Pradesh6
कुल पद469

महत्वपूर्ण दिनाँक

नियम पुस्तिका का प्रकाशन01 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ होने की तिथि05 अक्टूबर 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि25 अक्टूबर 2021
परीक्षा तिथि21 नवंबर 2021
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

आयु सीमा (दिनांक 01/10/2021 को )

  • न्यूनतम सीमा : 18 वर्ष
  • अधिकतम सीमा : 24 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट नियमों अनुसार अलग से रहेगी

आवेदन फार्म शुल्क विवरण

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य :-0 /-
अन्य पिछड़ा वर्ग :-0 /-
अनु. जाति / अनु. जनजाति :-0 /-

How To Apply For IOCL Apprentice Recruitment 2021?

इंडियन ऑइल अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए कैसे आवेदन करे?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, IOCL Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब अपना रजिस्ट्रेशन करके यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे।
04. फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जारी अच्छे से भरे।
05. फॉर्म को सफलता पूर्वक सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक आवेदन फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Indian Oil Corporation Apprentice Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment