KVS Vacancy 2022; केंद्रीय विद्यालय भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक करे आवेदन

KVS Vacancy 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी करके अंतिम तिथि को बढ़ाने के सम्बन्ध बताया गया है। KVS Vacancy 2022 का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 02 जनवरी 2023 कर दिया गया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में 13404 पदों पर भर्ती निकली है।

केंद्रीय विद्यालय (KVS) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवक-युवतियों के लिए सुनहरा मौका है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा शैक्षणिक और गैर – शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए सरकारी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य आवेदक निर्धारित प्रारूप में KVS की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा आवेदन कर सकते है।

KVS Recruitment 2022 के तहत आवेदक PGT, TGT, PRT, प्रिंसिपल, वाईस प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन, स्टेनो, जुडिकल असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। KVS Vacancy 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जनवरी 2023 है।

KVS Vacancy 2022
KVS Vacancy 2022

KVS Vacancy 2022 Short Notification

विभाग का नामकेंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS)
विज्ञापन क्रमांक15/2022
पद का नामशैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पद
कुल पद13404 पद
सैलरीपदानुसार
Apply Modeऑनलाइन मोड
Locationसम्पूर्ण भारत
Starting Date05/12/2022
Close Date02/01/2023
Official Websitehttps://kvsangathan.nic.in/

KVS Recruitment 2022 Details

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट कमिश्नर52पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड के साथ अनुभव
प्रिंसिपल239पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड के साथ अनुभव
वाईस प्रिंसिपल203पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड के साथ अनुभव
PGT1409पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड
TGT3176ग्रेजुएशन और बीएड के साथ CTET
PRT6414बारहवीं के साथ डीएड और CTET
PRT(संगीत)303बारहवीं के साथ डीएड (म्यूजिक)
लाइब्रेरियन355लाइब्रेरी साइंस से डिप्लोमा या डिग्री
फाइनेंस ऑफिसर06बीकॉम/ एमकॉम/ सीए/ एमबीए
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)02सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर156ग्रेजुएशन
सीनियर सेक्रेटिएट असिस्टेंट322ग्रेजुएशन
जूनियर सेक्रेटिएट असिस्टेंट702बारहवीं के साथ टाइपिंग का ज्ञान
हिंदी ट्रांसलेटर11हिंदी या इंग्लिश से पोस्ट ग्रेजुएशन
स्टेनोग्राफर54बारहवीं के साथ स्टेनो

KVS Sangthan Vacancy 2022 Age Limit

पद का नामआयु सीमा
प्रिंसिपलन्यूनतम आयुसीमा: 35 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा: 50 वर्ष
वाईस प्रिंसिपलन्यूनतम आयुसीमा: 35 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा: 45 वर्ष
PGTअधिकतम आयुसीमा: 40 वर्ष
TGT/ लाइब्रेरियनअधिकतम आयुसीमा: 35 वर्ष
प्राइमरी टीचर (PRT)अधिकतम आयुसीमा: 30 वर्ष
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

KVS Online Application Form Fees

पद/ वर्ग का नामशुल्क
असिस्टेंट कमिश्नर/ प्रिंसिपल/ वाईस प्रिंसिपल2300/-
फाइनेंस अफसर/ असिस्टेंट इंजीनियर/ PGT/ TGT/ लाइब्रेरियन/
PRT/ असिस्टेंट सेक्शन अफसर/ हिंदी ट्रांसलेटर
1500/-
सीनियर सेक्रेटिएट असिस्टेंट/ जूनियर सेक्रेटिएट असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर1200/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति/ विकलांग / Ex-Serviceman0/-

KVS Recruitment 2022 Important Dates

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि29/11/2022
आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि05/12/2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि02/01/2023

KVS Recruitment 2022 Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

How to apply for KVS Vacancy 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, KVS Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. अब KVS Online Form उसके आगे के Apply Online बटन पर क्लिक करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. और फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

KVS Vacancy 2022 Important Links

Apply OnlinePGT | TGT | Non Teaching | Asst Comm / Principal
Date Extended NotificationClick Here
Download Official NotificationPrimary Teacher || Other Posts
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती 2022 विज्ञापन भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment