Maharashtra Post Office Recruitment 2020 | डाक विभाग में भर्ती

Maharashtra Post Office Recruitment 2020: भारतीय डाक विभाग ने महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में Maharashtra Post Man , MTS भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए MH Postal Circle Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में Maharashtra में पोस्टमैन- 1029 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)- 327 पद और मेलगार्ड 15 पद पर भर्ती (Sarkari Naukri) आमंत्रित कि है। Post Office Bharti के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो Indian Post Office द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Website में दी गयी जानकारी के माध्यम से महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल Vacancy Form प्रस्तुत कर सकते हैं। अब MH Postal Circle भर्ती 2020 से जुड़ी अहम डिटेल्स अवलोकन कर ले।

All details about Maharashtra Postal Circle Vacancy such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply etc given below- यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल भर्ती के पदों का विवरण

पद का नामकुल पद
पोस्टमैन1029 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)327 पद
मेलगार्ड15 पद
TOTAL1371 पद

शैक्षणिक योग्यता

पद का नामयोग्यता
पोस्टमैनआवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही आवेदक की स्थानीय भाषा मराठी होनी चाहिए और उसे मराठी की जानकारी होनी चाहिए.
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट हो और आपको मराठी भाषा आती हो.
मेलगार्डआवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही आवेदक की स्थानीय भाषा मराठी होनी चाहिए और उसे मराठी की जानकारी होनी चाहिए.

उम्मीदवार की आयु सिमा (आयु की गिनती 3 नवंबर 2020 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी)

  • न्यूनतम आयु सिमा : 18 Years
  • अधिकतम आयु सिमा : 27 Years
  • आयु सिमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी।

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल के लिए डॉक्यूमेंट क्या क्या लगेंगे?

  • Photo and Sign
  • 10th
  • Caste (SC/ST/OBC)
  • Handicapped Certificate for PH Candidate
  • Computer Certificate (not compulsory)

वेतन

  • इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों पर अलग-अलग वेतन तय किए गए हैं जो की इस प्रकार है.
  • पोस्टमैन और मेलगार्ड के उम्मीदवारों का वेतन पे-मैट्रिक्स लेवल तीन के आधार पर होगा. जो की 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये के बीच होगा.
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पदों के उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल 1 के अनुसार वेतन मिलेगा. जो की 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये तक होगा.

फॉर्म भरने की फीस (आवेदन शुल्क)

वर्गरूपये
UR/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवार :500 रुपये
 SC/ST/PWD और महिला वर्ग के उम्मीदवार :100 रुपये

महत्पूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन के प्रारंभ होने की तिथि12.10.2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि (शुल्क के भुगतान सहित)10.11.2020
हॉल टिकट/प्रवेश कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता हैबाद में घोषणा की जाएगी
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथिबाद में घोषणा की जाएगी

महत्पूर्ण दिनांक

  • उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए 10 नवंबर की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं

How to apply for Maharashtra Post Office Recruitment 2020:

वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। MH Post Office Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे New User लिंक पर क्लिक करे और दिए गए दिशा निर्देशों पालन कर आगे बढ़ाये।
04. अब महाराष्ट्र राज्य चुने और जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. अब फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

MH Post Postal Circle Important Links:

Apply onlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि MH Post Postal Circle Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

1 thought on “Maharashtra Post Office Recruitment 2020 | डाक विभाग में भर्ती”

Leave a Comment