एमपी 9वीं 11वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइम टेबल जारी: इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा

MP 9th 11th Supplementary Exam Time Table: लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए 9th और 11th क्लास का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा 01 जून 2023 को पत्र क्रमांक 085 के द्वारा टाइम टेबल के बारे में बताया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 9वीं में दो विषय में अनुत्तीर्ण और कक्षा 11वीं में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होंगे।

लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा नवमीं और ग्यारहवीं कक्षा की पूरक परीक्षा का आयोजन 04 जुलाई 2023 से किया जायेगा। बोर्ड द्वारा 11th क्लास की परीक्षा एक ही दिन होगी और 9th क्लास की परीक्षा 04 जुलाई से 13 जुलाई 2023 तक आयोजित की जाएगी। मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा MP 9th 11th Supplementary Exam का रिजल्ट 31 जुलाई 2023 को जारी किया जायेगा।

मध्य प्रदेश कक्षा नवमीं और ग्यारवीं का टाइम टेबल निचे दिया गया है। विद्यार्थी इसका मिलान बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन में जरूर करे। नोटिफिकेशन की लिंक भी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

MP 9th 11th Supplementary Exam Time Table
MP 9th 11th Supplementary Exam Time Table

MP 9th Supplementary Exam Time Table

कक्षा नवमीं की परीक्षा का आयोजन 04 जुलाई से 13 जुलाई 2023 तक किया जायेगा। नवमीं पूरक परीक्षा का टाइम सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा।

दिनांकदिनविषय
04/07/2023मंगलवारहिंदी
05/07/2023बुधवारविज्ञान
06/07/2023गुरुवारसामाजिक विज्ञान
07/07/2023शुक्रवारमराठी/ मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए- पेंटिंग, गायन, वादन, तबला, पखावज, कंप्यूटर
08/07/2023शनिवारगणित
10/07/2023सोमवारNSQF के समस्त विषय
11/07/2023मंगलवारअंग्रेजी
12/07/2023बुधवारउर्दू
13/07/2023गुरुवारसंस्कृत

MP 11th Supplementary Exam TimeTable

दिनांकदिनविषय
04/07/2023मंगलवारकक्षा 11वीं के समस्त विषय

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • प्रैक्टिकल परीक्षा में सप्लीमेंट्री प्राप्त छात्रों की परीक्षा उसी विषय के पेपर वाले दिन दोपहर में होगी।
  • विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में सुबह 7 बजकर 30 मिनिट पर उपस्थित होना है।

Important Links

Download MP 9th 11th Supplementary Exam Time Table

लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
AFCAT Recruitment 2023
MP PVFT Application Form 2023
MP Board Supplementary Form 2023
DRDO Scientist B Recruitment 2023
MP Ruk Jana Nahi Time Table 2023

Leave a Comment