MP BOARD NEWS: 5th-8th and 10th-12th स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक सूचना

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने आदेश जारी कर शैक्षणिक सत्र 2022-23 में होने वाली हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल एवं व्यावसायिक परीक्षाओं में प्रवेश एवं परीक्षा के संबंध में मार्गदर्शी पुस्तिका के निर्देशों में संशोधन किया है।

  • सामान्य छात्रों को भाषा विषयों में हिंदी एवं अंग्रेजी लेना अनिवार्य है। शेष भाषा विषयों में से तृतीय भाषा के रूप में किसी एक भाषा का चयन कर सकेंगे। 
  • NSQF का विषय का चयन तृतीय भाषा के स्थान पर किया जा सकेगा। 
  • NSQF विषय का चयन करने वाले छात्र प्रथम भाषा हेतु हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में से किसी एक विषय का चयन करना अनिवार्य होगा तथा द्वितीय भाषा के चयन हेतु शेष भाषा में से कोई एक भाषा विषय का चयन कर सकेंगे। 

परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक 2508 दिनांक 5 जुलाई 2022 के अनुसार समस्त मान्यता प्राप्त संस्थाएं ऊपर दी गयी जानकरी अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा विशेष निर्देश यथावत रहेंगे।

प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका पुस्तिका आदेश क्रमांक 2474-75 दिनांक 13/06/2022 एवं आदेश क्रमांक 2502-03 दिनांक 23/06/2022 द्वारा जारी निर्देशों में संशोधन संबंधी आदेश । (दिनांक 05/07/2022)

MP बोर्ड 5वीं-8वीं और 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

मध्य प्रदेश बोर्ड के 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड की ओर से छात्रों के लिए नोटिस जारी किया गया है. तदनुसार, 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही छात्रों के लिए संशोधित दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी. परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक होगी.

जारी नोटिस के अनुसार, वे सभी छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, जो पिछली परीक्षा में पिछली कक्षा में पास नहीं हो पाए थे. इसके साथ ही इस परीक्षा में पहले अनुपस्थित रहने वाले बच्चों सहित विकलांग बच्चों को भी पहले उपस्थित होने का मौका दिया जाएगा।

Leave a Comment