MP Board 12th Exam Result 2021 || MPBSE एमपी 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी

MP Board 12th Exam Result 2021: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल 100 फीसदी विद्यार्थी पास होंगे। हालाँकि इस बार मेरिट लिस्ट तैयार नहीं की जाएगी। विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in के जरिए 12th कक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं। MP Board Exam Result 2021 देखने के लिए डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में दी गई है।

MP Board 12th Exam Result 2021
MP Board 12th Exam Result 2021

दैनिक भास्कर में छपी न्यूज़ के अनुसार एमपी बोर्ड की 12वीं में इस बार करीब साढ़े 7 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा दो बार आयोजित करने का प्रयास किया गया था। इसके बाद 10वीं क्लास के आधार पर ही 12वीं का रिजल्ट बनाने का निर्णय लिया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि प्राइवेट और नियमित परीक्षा फॉर्म भरने वाले किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। यानी इस बार 12वीं में सभी छात्र पास होंगे। हालांकि मेरिट लिस्ट तैयार नहीं की जाएगी।

एमपी बोर्ड की 12वीं में इस बार करीब साढ़े 7 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा दो बार आयोजित करने का प्रयास किया गया था। इसके बाद 10वीं क्लास के आधार पर ही 12वीं का रिजल्ट बनाने का निर्णय लिया गया।

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैतो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे।हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

Important Dates:

  • 12th Result Date: 29 July 2021

किस तरह बनेगा MP Board 12th Exam Result 2021?

इस बार 12वीं का रिजल्ट 10वीं के बेस्ट 5 सब्जेक्ट के आधार पर बनेगा। 10वीं में 6 विषयों में से सबसे ज्यादा अंक वाले 5 विषयों को आधार बनाकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इसमें एक बात यह भी कही गई है, किसी को भी फेल नहीं किया जाएगा।

MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

विध्यार्थी बेहतर परिणाम के लिए परीक्षा दे सकते है

MP Board ने नई प्रणाली के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को परीक्षा का विकल्प भी दिया है। यह विशेष परीक्षा 1 से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इसके बाद इसमें प्राप्त अंकों के अनुसार उनकी मार्कशीट जारी की जाएगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी किए हैं। यानी जिन छात्रों को सरकार के बोर्ड परीक्षा में अंक देने के मूल्यांकन फॉर्मूले पर भरोसा नहीं है, वे परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 1 अगस्त से 10 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

एमपी बोर्ड 12वी का रिजल्ट कैसे चेक करे ?

  1. पहले एमपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://mpbse.nic.in पर जाये या निचे दिए गए Download Result लिंक पर क्लिक करे।
  2. सर्वर डाउन होने पर अगर लिंक काम ना करे तो दिए गए अन्य लिंक का प्रयोग कर रिजल्ट देखे।
  3. अब आपके सामने एमपी बोर्ड रिजल्ट 2021 पेज ओपन हो जायेगा।
  4. यहाँ पर MP Board 12th Result 2021 पर क्लिक करे।
  5. अब आपका बारहवीं कक्षा का रोल नंबर अंकित करे और search Result पर क्लिक करे।
  6. आपके सामने आपका 12th का रिजल्ट ओपन हो जायेगा।
  7. और आगे भविष्य के लिए एक रिजल्ट की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

यहाँ से रिजल्ट डाउनलोड करने के महत्वपूर्ण लिंक

Download 12th Result (Server-1)Click Here
Download 12th Result (Server-2)Click Here
Download 12th Result (Server-3)Click Here
Official WebsiteClick Here

How to check or download MP Board 12th Exam Result 2021 without roll number?

  • you can also check result without 10th and 12th roll number.
  • You will have to follow some very simple steps.
  • go to the official website of MP-online. http://mponline.gov.in/portal/.
  • Then click on MPBSE Link.
  • Now enter your name and application number.
  • choose your class and download Result.

41 thoughts on “MP Board 12th Exam Result 2021 || MPBSE एमपी 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी”

    • HINDI (SPECIAL):65
      English (General):52
      BUSINESS STUDIES: 46
      BOOK KEEPING& ACCOUNTANCY: 45
      BUSINESS ECONOMICS: 34
      Total: 242/500

      Reply

Leave a Comment