MP Panchayat Bharti 2021; एमपी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर भर्ती 2021 (1141 पद) – जल्द आवेदन करे

MP CEDMAP Recruitment 2021: मध्य प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा राज्य, जिला पंचायत और जनपद पंचायत स्तर पर विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती मध्य प्रदेश के सभी जिलों के लिए है। MP CEDMAP द्वारा कुल 1141 पदों पर भर्ती का आयोजन किया गया है। ये सभी पद संविदा के आधार पर होंगे। इस भर्ती के लिए आवेदक एमपीऑनलाइन पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बारहवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन पास आवेदक के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30/11/2021 है। फॉर्म भर चुके आवेदक फॉर्म में सुधार कैसे करेंगे यहाँ देखे।

MP CEDMAP Recruitment 2021 के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एमपी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर भर्ती 2021 से सम्बंधित सारी जानकारी निचे दी गई है। मेरिट लिस्ट कैसे बनेगी देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

All details about MP CEDMAP Recruitment 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result, and how-to, etc are given below-

यदि आप MP CEDMAP Bharti 2021 से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

MP CEDMAP Recruitment 2021
MP CEDMAP Recruitment 2021

MP CEDMAP Recruitment 2021 जानकारी

पदों के नामकुल पद
State Finance Manager/ Consultant (राज्य वित्त प्रबंधक / सलाहकार)1
Accountant cum Account Assistant (लेखाकार सह खाता सहायक)1
Monitoring & Evaluation (निगरानी और मूल्यांकन)1
IEC / Media & Community/ Institutional Development expert (आईईसी / मीडिया और समुदाय / संस्थागत विकास विशेषज्ञ)1
Technical Expert (Software Development) [तकनीकी विशेषज्ञ (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट)]1
GIS / MIS & ME Specialist (जीआईएस / एमआईएस और एमई विशेषज्ञ) 1
Local Planning & Governance Expert (स्थानीय योजना और शासन विशेषज्ञ)1
Programmer (प्रोग्रामर)1
State Data Manager (राज्य डेटा प्रबंधक)1
District Coordinator / Manager (जिला समन्वयक/प्रबंधक)52
Computer Operator cum Office Assistant (कंप्यूटर ऑपरेटर सह कार्यालय सहायक)52
Sub Engineer/ Technical Coordinator (Civil) [सब इंजीनियर/तकनीकी समन्वयक (सिविल)]313
Accountant cum Data entry Operator (लेखाकार सह डाटा एंट्री ऑपरेटर)626
PESA Block Coordinator (for PESA block only) [PESA ब्लॉक समन्वयक (केवल PESA ब्लॉक के लिए )]89

MP CEDMAP Vacancy 2021 शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

पदों के नामशैक्षणिक योग्यता
(Educational Qualification)
अनुभव (वर्ष में)
State Finance Manager/ Consultant (राज्य वित्त प्रबंधक / सलाहकार)CA (चार्टेड अकाउंटेंट)5
Accountant cum Account Assistant (लेखाकार सह खाता सहायक)M. Com या MBA Finance2
Monitoring & Evaluation (निगरानी और मूल्यांकन)पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ पोस्ट डिप्लोमा या MBA2
IEC / Media & Community/ Institutional Development expert (आईईसी / मीडिया और समुदाय / संस्थागत विकास विशेषज्ञ)मॉस कम्युनिकेशन से पोस्ट ग्रेजुएशन2
Technical Expert (Software Development) [तकनीकी विशेषज्ञ (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट)]कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग या MCA2
GIS / MIS & ME Specialist (जीआईएस / एमआईएस और एमई विशेषज्ञ) कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग या MCA2
Local Planning & Governance Expert (स्थानीय योजना और शासन विशेषज्ञ)PG/ MA/ MBA2
Programmer (प्रोग्रामर)कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग या MCA2
State Data Manager (राज्य डेटा प्रबंधक)कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग या MCA या MA या MBA2
District Coordinator / Manager (जिला समन्वयक/प्रबंधक)किसी भी विषय से ग्रेजुएशन0
Computer Operator cum Office Assistant (कंप्यूटर ऑपरेटर सह कार्यालय सहायक)ग्रेजुएशन के साथ PGDCA0
Sub Engineer/ Technical Coordinator (Civil) [सब इंजीनियर/तकनीकी समन्वयक (सिविल)]सिविल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा या डिग्री0
Accountant cum Data entry Operator (लेखाकार सह डाटा एंट्री ऑपरेटर)बारहवीं के साथ DCA या PGDCA0
PESA Block Coordinator (for PESA block only) [PESA ब्लॉक समन्वयक (केवल PESA ब्लॉक के लिए )]किसी भी विषय से ग्रेजुएशन0

MP Panchayat Bharti Online Form Salary

पदों के नामसैलरी
State Finance Manager/ Consultant (राज्य वित्त प्रबंधक / सलाहकार)38521/-
Accountant cum Account Assistant (लेखाकार सह खाता सहायक)19260/-
Monitoring & Evaluation (निगरानी और मूल्यांकन)38521/-
IEC/ Media & Community/ Institutional Development expert (आईईसी / मीडिया और समुदाय / संस्थागत विकास विशेषज्ञ)38521/-
Technical Expert (Software Development) [तकनीकी विशेषज्ञ (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट)]38521/-
GIS / MIS & ME Specialist (जीआईएस / एमआईएस और एमई विशेषज्ञ) 38521/-
Local Planning & Governance Expert (स्थानीय योजना और शासन विशेषज्ञ)38521/-
Programmer (प्रोग्रामर)38521/-
State Data Manager (राज्य डेटा प्रबंधक)38521/-
District Coordinator / Manager (जिला समन्वयक/प्रबंधक)26965/-
Computer Operator cum Office Assistant (कंप्यूटर ऑपरेटर सह कार्यालय सहायक)13096/-
Sub Engineer/ Technical Coordinator (Civil) [सब इंजीनियर/तकनीकी समन्वयक (सिविल)]19260/-
Accountant cum Data entry Operator (लेखाकार सह डाटा एंट्री ऑपरेटर)9631/-
PESA Block Coordinator (for PESA block only) [PESA ब्लॉक समन्वयक (केवल PESA ब्लॉक के लिए )]15409/-

MP Panchayat Bharti Recruitment 2021 आवेदन फीस

वर्गफीस
Gen/ EWS510/-
SC/ ST/ OBC/ PH510/-

Applicants are required to pay fees online using internet banking/debit card/credit card.

MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

MP District Level Vacancy 2021 चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा, परीक्षा नहीं होगी। मेरिट लिस्ट कैसे बनेगी देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

MP Gram Panchayat Vacancy 2021 महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि15/11/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि30/11/2021

एमपी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर भर्ती 2021 फॉर्म कैसे भरे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MP CEDMAP Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म सबमिट करे।
04. सबमिट करने के पहले फॉर्म को अच्छे से चेक करे |
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

MP CEDMAP Recruitment 2021 फॉर्म भरने की लिंक

Apply OnlineClick Here
Pay FeesClick Here
NotificationClick Here
विज्ञापनClick Here
टेलीग्राम ग्रुप लिंकClick Here
Official WebsiteClick Here

MP Jila Panchayat Bharti 2021 महत्वपूर्ण प्रश्न

Q.1 MP Panchayat Bharti 2021 की फीस कितनी है ?

Ans. सभी वर्ग के उम्मीदवारों की फीस 510 रूपये है।

Q.2 MP Panchayat Bharti 2021 की last date क्या है ?

Ans. इस भर्ती की अंतिम तिथि 30/11/2021 है।

Q.3 MP Jila Panchayat Vacancy 2021 के लिए परीक्षा होगी ?

Ans. इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

Q.4 MP Panchayat Bharti 2021 के लिए मेरिट कैसे बनेगी?

Ans. इस भर्ती में मेरिट मार्कशीट और अनुभव के आधार पर बनेगी।

Q.5 Janpad Panchayat MP Vacancy 2021 age limit kya hai?

Ans. Age limit ke baare me notification me kuch bhi likha nhi hai.

Q.6 mp panchayat Bharti online form Kaise bharayenge?

Ans. Form Online bharayenge.

Q.7 MP cedmap recruitment 2021 fees?

Ans. 510/- Only.

Q.8 MP cedmap recruitment में एक से अधिक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

Ans. इस बारे में सेडमैप के तरफ से कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है।

94 thoughts on “MP Panchayat Bharti 2021; एमपी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर भर्ती 2021 (1141 पद) – जल्द आवेदन करे”

  1. सर, इस जॉब के लिए एक्जाम होगी या अंकों के आधार पर सीधी भर्ती हो प्लीज बताईए जी

    Reply
    • पेसा यानी पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) क़ानून 1996 में आया था। इसे आदिवासी-बहुल क्षेत्र में ग्राम सभा को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से लाया गया था।

      Reply
    • इस बारे में आयोग ने कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए है।

      Reply
  2. sir 10th me 47%
    12th me 56%
    B.com computer me 59%
    Pgdca me 60%
    19 month ka Experience hai food and drug Administration idgah Hills Bhopal
    MBA Running

    Reply
  3. Photo aplod no hone k Karan me is bharti we van hit eh Gya…I’m very sad..,
    MLSU UNIVARSITY RAJASTHAN SE POST GREGUET HU……..

    Reply

Leave a Comment