MP CPCT Exam Form July 2022 || मध्य प्रदेश सीपीसीटी जुलाई एग्जाम फॉर्म 2022

MP CPCT Exam Form July 2022: मध्य प्रदेश मेप आईटी द्वारा सीपीसीटी के ऑनलाइन फॉर्म आमंत्रित किये जा रहे है। मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में विभिन्न पदों पर कंप्यूटर दक्षता / कौशल प्रमाणीकरण हेतु संविदा / नियमित नियुक्तियों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार सुचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर क्षेत्र में कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (CPCT) का CPCT Score Card प्राप्त करना अनिवार्य है। MP CPCT Exam जुलाई में आयोजित की जा रही है जिसके ऑनलाइन फॉर्म 27 जून से शुरू हो गए है। योग्य युवक युवतिया जो CPCT July 2022 Exam देना चाहते है वो अंतिम तिथि 10 जुलाई 2022 तक सीपीसीटी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से CPCT July Exam Form प्रस्तुत कर सकते है।

सीपीसीटी एग्जाम जुलाई 2022: म.प्र. शासन द्वारा सरकारी रोजगार हेतु CPCT Score Card बहुत आवश्यक है। MP CPCT Exam साल में 2 बार आयोजित की जाती है। ये परीक्षा ऑनलाइन होती है जिसमे उम्मदीवारों को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हार्डवेयर से सम्बंधित प्रश्न हल करने होते है और हिंदी इंग्लिश टाइपिंग परीक्षा देनी होती है। परीक्षा उपरांत सीपीसीटी स्कोर कार्ड दिया जाता है। CPCT परीक्षा पास करने के बाद स्कोर कार्ड 7 साल तक मान्य होता है। 7 साल तक उम्मीदवारों को फिर से परीक्षा देने की जरुरत नहीं होती है।

आपसे अनुरोध है की सरकारी नौकरी की ताजा जानकारी पाने के लिए आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे।

MP CPCT Exam Form July 2022
MP CPCT Exam Form July 2022

बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) निम्नलिखित दक्षताओं पर

  1. कंप्यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान
  2. कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से परिचित
  3. सामान्य आईटी कौशल, जैसे नेटवर्किंग, इंटरनेट, ईमेल आदि में प्रवीणता।
  4. पठन बोध कौशल
  5. गणितीय / तर्क कौशल
  6. सामान्य जागरूकता

निम्नलिखित दक्षताओं के लिए टाइपिंग टेस्ट

  1. अंग्रेजी भाषा में टंकण
  2. हिंदी (यूनिकोड) भाषा में टंकण

MP CPCT Exam Form July 2022 Education Qualification

  • आवेदक कम से कम 12th पास होना चाहिए।
अन्य सरकारी नौकरियां
BIS Recruitment 2022
Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022
CIL Management Trainee Recruitment 2022
Railway ICF Apprentice Recruitment 2022
Airport Authority of India Vacancy 2022

CPCT Exam Form 2022 Application Fee

वर्ग का नाम शुल्क 
सामान्य / ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए660 /-
अनु. जाति / अनु. जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए660 /-

MP CPCT New Important Date

आवेदन आरम्भ होने की तिथि27 जून 2022
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि10 जुलाई 2022
परीक्षा की तिथि29, 30, 31 जुलाई 2022

How to apply for MP CPCT Exam Form July 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए Apply Online लिंक को क्लिक करे।
02. उसके बाद आपके सामने CPCT का ऑफिसियल वेबसाइट पेज ओपन होगा।
03. यहाँ ‘REGISTER NOW‘ पर क्लिक करे आपके सामने Computer Proficiency Certification Test (CPCT) पेज ओपन होगा।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म सबमिट करे।
05. एप्लीकेशन फीस का भुगतान करे।
06. सबमिट करने के पहले फॉर्म को अच्छे से चेक करे |
07. और आगे भविष्य के लिए फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।
cpct score card 2022

MP CPCT July Exam Form Important Link

Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
CPCT Roll BookClick Here

MP CPCT Exam Form July 2022 FAQs

1. CPCT परीक्षा के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

Ans: उम्मीदवार को हायर सेकेंडरी या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पास होना चाहिए।

2. सीपीसीटी परीक्षा का फॉर्म कब भरायेगा?

Ans: एमपी सीपीसीटी परीक्षा के फॉर्म 27 जून 2022 से भरायेंगे।

3. एमपी सीपीसीटी की परीक्षा कब होगी?

Ans: सीपीसीटी की परीक्षा 29 से 31 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी।

4. MP CPCT Exam Form July 2022 की अंतिम तिथि क्या है ?

Ans: फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2022 है।

Leave a Comment