MP Rojgar Mela; पांच बड़ी कंपनियों में नौकरी का मौका, सैलरी 8 से 20 हजार

MP Gwalior Rojgar Mela 2023: नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप जानते है राज्य सरकार अपने जिलों में रोजगार मेले का आयोजन करती रहती है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय ग्वालियर द्वारा ग्वालियर शहर में 10 फरवरी 2023 को जॉब फेयर ( ग्वालियर रोजगार मेला) का आयोजन किया जा रहा है। ग्वालियर रोजगार मेले में पांच कंपनी रिक्रूटमेंट करने आ रही है। इस रोजगार मेले में दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार भाग ले सकते है।

ग्वालियर जॉब फेयर मे अकाउंटेंट, मैनेजर, रिसेप्शनिस्ट और तकनीशियन आदि कई पदों पर भर्तियां होंगी। एमपी ग्वालियर जॉब फेयर का आयोजन 10 फरवरी 2023 को रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर गदाईपुरा मुरैना लिंक रोड स्थित रोजगार कार्यालय में सुबह 11:00 बजे किया जायेगा। इस रोजगार मेले से सबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।

MP Gwalior Rojgar Mela 2023
MP Gwalior Rojgar Mela 2023

MP Gwalior Rojgar Mela Short Notification

राज्य का नाममध्य प्रदेश
कंपनी का नामइंडसइंड बैंक शिवपुरी, सेनेटस लेबोरेट्रीज प्रा. इंडिया लि. ग्वालियर, पुखराज हेल्थ केयर कंपनी, ऑटोमोटिव सर्विस शिवपुरी, डिजिटल वर्ल्ड ग्वालियर
पद का नामअकाउंटेंट, फील्ड मैनेजर, रिसेप्शनिस्ट, डिजिटल मैनेजर और तकनीशियन आदि पद।
योग्यता10वीं / 12वीं / स्नातक / आईटीआई / डिप्लोमा / डिग्री आदि
वेतनपद के अनुसार 8 हजार से लेकर 20 हजार तक का वेतन दिया जाएगा।
आयु सीमापोस्ट पर आधारित (18 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदक)
आवेदन का माध्यमOffline
रोजगार मेले का आयोजन10 फरवरी 2023
कार्यक्रम स्थल का पतारेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर गदाईपुरा मुरैना लिंक रोड स्थित रोजगार कार्यालय

MP Gwalior Rojgar Mela 2023 Details

कंपनी का नामपद का नाम
पुखराज हेल्थकेयर कंपनीबैलेंस एडवाइजर
सेनेटस लेबोरेट्रीज प्रा. इंडिया लि.लैब तकनीशियन, रिशेप्सनिस्ट व अकाउण्डेंट
ऑटोमोटिव सर्विस शिवपुरीअसिस्टेंट टेक्नीशियन
इंडसइंड बैंक शिवपुरीबैंकिंग स्किल
डिजिटल वर्ल्ड ग्वालियरमार्केटिंग एक्जीक्यूटिव
Latest Govt Jobs
Ayushman Card Download: घर बैठे आधार कार्ड से डाउनलोड करे आयुष्मान कार्ड
BSF Constable Tradesman Recruitment 2023
MP Nagar Palika Nigam Recruitment 2023
Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2023
IB Recruitment 2023
Indian Post Office Recruitment 2023

MP Gwalior Rojgar Mela 2023 Qualification

कंपनी का नामयोग्यताआयुसीमा
पुखराज हेल्थकेयर कंपनीबारहवीं कक्षा या स्नातक18 से 26 वर्ष
सेनेटस लेबोरेट्रीज प्रा. इंडिया लि.बीई सिविल, बीएससी, एमबीए व बीकॉम22 से 35 वर्ष
ऑटोमोटिव सर्विस शिवपुरीदसवीं18 से 26 वर्ष
इंडसइंड बैंक शिवपुरीस्नातक18 से 26 वर्ष
डिजिटल वर्ल्ड ग्वालियरबारहवीं से पोस्ट ग्रेजुएशन तक18 से 30 वर्ष

How to Apply for MP Gwalior Rojgar Mela 2023?

रोजगार कार्यालय ग्वालियर द्वारा बताया गया है की सभी इच्छुक आवेदक रोजगार मेले में रोजगार पंजीयन, समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर विभिन्न कपंनियों को साक्षात्कार दे सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए, साथ ही अलग अलग कंपनी में आयु सीमा अलग अलग हो सकती है।

इस जॉब फेयर में 20 हजार तक सैलरी मिल सकती है। कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यार्थियों को कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

आयोजन दिनांक10/02/2023 सुबह 11:00 बजे से
कार्यक्रम स्थल का पतारेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर गदाईपुरा मुरैना लिंक रोड स्थित रोजगार कार्यालय

Leave a Comment