सेवा दे रहे अतिथि विद्वानों के ट्रांसफर की समय सारिणी हुई जारी

प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में पहले से कार्यरत अतिथि विद्वानों के विभागीय तबादले का कलैण्डर उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा जारी कर दिया गया है। इसमें विभाग ने रिक्त पदों पर कार्यरत अतिथि विद्वानों की पसंद मांगी है, जिसमें अतिथि विद्वान रिक्त पदों पर अपनी पसंद देंगे, फिर विभाग मेरिट जारी कर उन्हें उनके वांछित महाविद्यालय में आवंटित कर देगा।

MP karmchari news
MP karmchari news

यह प्रक्रिया 25 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगी। इसके बाद प्राचार्य अपने कॉलेजों की खाली सीटों की जानकारी अपडेट करेंगे। इससे दूर इलाको तक सेवा करने वाले अतिथि विद्वानों को कुछ सुविधा मिल सकती है। इसके साथ ही रिक्त पदों पर पूर्व में जारी कलैण्डर का पुनरीक्षण टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।

अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया समय सारणी

क्र.विवरणनिर्धारित तिथि
1शासकीय महाविद्यालय में आवश्यक अतिथि विद्वान की संख्या की मांग का पुनः अवलोकन कर अद्यतन करना सुनिश्चित करें जिससे कार्यभार के आधार पर अतिथि विद्वान आमंत्रित किये जा सके05/08/22 से 23/08/22 तक
2पूर्व पंजीकृत एवं सत्यापित आवेदक की प्रोफाइल अद्यतन करना एवं संबंधित अपलोड दस्तावेज का सत्यापन अग्रणी महाविद्यालय से कराने का अवसर05/08/22 से 24/08/22 तक
3महाविद्यालय द्वारा कार्यभार के आधार पर अद्यतन रिक्त पदों पर सत्यापित आवेदकों को विकल्प भरने एवं कार्यरत अतिथि विद्वानों को स्थान परिवर्तन हेतु विकल्प भरने का अवसर25/08/22 से 31/08/22 तक
4आवेदकों के विकल्प अनुसार अतिथि विद्वानों की वरीयता के आधार पर महाविद्यालय का आवंटन02/09/22
5अतिथि विद्वानों को आवंटित महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने का अवसर02/09/22 से 09/09/22 तक
6महाविद्यालय स्तर से कार्यभार ग्रहण कर चुके अतिथि विद्वानों की पोर्टल पर जॉइनिंग दर्ज कराना02/09/22 से 10/09/22 तक

Leave a Comment