MP MGMMC Recruitment 2023; इंदौर सरकारी महाविद्यालय में विभिन्न पदों पर भर्ती, सिर्फ इंटरव्यू

MP MGMMC Recruitment 2023: शासकीय स्वशासी महात्मा गाँधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर के अधीन NHM द्वारा संचालित विभिन्न इकाइयों के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। MP MGMMC Indore द्वारा संविदा के आधार पर युवाओ का चयन किया जायेगा। योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 के पहले अपने आवेदन फॉर्म कार्यालय में जमा करवा सकते है। भर्ती से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

MP MGMMC Recruitment 2023 के तहत एनेस्थेटिस्ट, पीडियाट्रिक सर्जन, मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स (एसएमटीयू), स्टाफ नर्स (सीएलएमसी), और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर के कुल 15 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

आपसे अनुरोध है की सरकारी नौकरी की ताजा जानकारी पाने के लिए आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे।

MP MGMMC Recruitment 2023
MP MGMMC Recruitment 2023

MP MGMMC Recruitment 2023 Short Notification

हॉस्पिटल का नामशासकीय स्वशासी महात्मा गाँधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर
विज्ञापन क्रमांक1888/NHM/2023
पोस्ट का नामएनेस्थेटिस्ट, पीडियाट्रिक सर्जन, मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स (एसएमटीयू), स्टाफ नर्स (सीएलएमसी), और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर
कुल पद15 पद
अंतिम तिथि28/02/2023
भर्ती का प्रकारसंविदा
आवेदन का प्रकारऑफलाइन
सैलरी20000-125000/-
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://www.mgmmcindore.in/

MP MGMMC Indore Vacancy 2023 Details

पद का नामकुल पद
एनेस्थेटिस्ट01- (General)
पीडियाट्रिक सर्जन01- (General)
01- (OBC)
मेडिकल ऑफिसर02- (General)
01- (OBC)
01- (ST)
स्टाफ नर्स (एसएमटीयू)02- (General)
01- (OBC)
01- (ST)
स्टाफ नर्स (सीएलएमसी)01- (General)
01- (OBC)
01- (ST)
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर01- (General)

MP MGMMC Indore Bharti 2023 Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
एनेस्थेटिस्टएनेस्थीसिया में पीजी डिग्री/डिप्लोमा।
पीडियाट्रिक सर्जनएमसीएच – पीडियाट्रिक सर्जरी/एमएस/डीएनबी।
मेडिकल ऑफिसरएमबीबीएस।
स्टाफ नर्स (एसएमटीयू)बीएससी नर्सिंग/जीएनएम।
स्टाफ नर्स (सीएलएमसी)बीएससी नर्सिंग/जीएनएम।
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटरहॉस्पिटल मैनेजमेंट में पीजी डिग्री/डिप्लोमा।

MP MGMMC Recruitment 2023 Salary

पद का नामसैलरी
एनेस्थेटिस्ट100000-125000/-
पीडियाट्रिक सर्जन125000/-
मेडिकल ऑफिसर65000/-
स्टाफ नर्स (एसएमटीयू)20000/-
स्टाफ नर्स (सीएलएमसी)20000/-
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर35000/-

MP MGMMC Recruitment 2023 Age Limit as on 01/01/2023

आयुसीमावर्ष
न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा40 वर्ष

MP MGMMC Indore Recruitment 2023 Important Dates

आवेदन प्रारम्भ तिथि02/02/2023
ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि28/02/2023 शाम 05 बजे तक

MP MGMMC Indore Job 2023 Fees

पोस्ट का नामशुल्क
पीडियाट्रिक सर्जन/एनेस्थेटिस्ट/ मेडिकल ऑफिसर1500/-
आरक्षित वर्ग के लिए (पीडियाट्रिक सर्जन/एनेस्थेटिस्ट/ मेडिकल ऑफिसर)1000/-
स्टाफ नर्स/ प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर500/-
आरक्षित वर्ग के लिए (स्टाफ नर्स/ प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर)300/-

आवेदन फीस के भुगतान के सम्बन्ध में पोस्ट के अनुसार जानकारी निचे दिए गए नोटिफिकेशन में चेक करे।

MP MGMMC Indore 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

How to Apply for MP MGMMC Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MGMMC Indore Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Download Application Form लिंक पर क्लिक करे।
03. निचे दिए गए पते पर आवेदन फॉर्म के साथ अपने दस्तावेजों की कॉपी भेजें।
04. आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता म.गा.स्मृ.चिकि.महाविद्यालय, ए.बी. रोड़, इंदौर (म.प्र.) में बंद लिफाफे में पदनाम अंकित कर भेजने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 शाम 05 बजे तक भेजें।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

MP MGMMC Important Links

Join TelegramClick Here
Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment