MP Panchayat Bharti Details : एमपी जिला एवं जनपद पंचायत भर्ती, मेरिट लिस्ट, इंटरव्यू तारीख , फॉर्म में सुधार सम्पूर्ण जानकारी

एमपी पंचायत भर्ती सम्पूर्ण जानकारी: उधमिता विकास केंद्र (cedmap) के द्वारा मध्‍यप्रदेश पंचायत राज संचालनालय की योजना राष्‍ट्रीय ग्राम स्‍वराज अभियान (rgsa) के अंतर्गत राज्‍य, जिला एवं जनपद स्‍तर आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती (outsource vacancy 2021) की जा रही है. आरजीएस के तहत वि‍भिन्‍न विषय विशेषज्ञों/तकनीकी एक्‍सपर्टस/परामर्शी/समन्‍वयक एवं अन्‍य तकनीकी सपोर्ट के विभिन्‍न पदों पर मध्‍यप्रदेश के इच्‍छुक एवं योग्‍य अभ्‍यर्थियों से आवेदन (Mp me sarkari bharti 2021) आमंत्रित किए गए है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है। इस पोस्ट में हम सेडमैप जिला पंचायत भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी दे रहे है।

MP Panchayat Bharti Details
एमपी जिला एवं जनपद पंचायत भर्ती नोटिफिकेशन जानकारी
Department Name :- मध्‍यप्रदेश पंचायत राज संचालनालय
Jobs Name :- सलाहकार, सहायक, विशेषज्ञ, तकनीकी विशेषज्ञ, प्रोग्रामर, जिला समन्वयक/प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि पदों पर भर्ती
Total Jobs :- 1141 पद
Experience :- फ्रेशर एवं अनुभवी
Education :- बारहवीं / डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन
Starting Date :- 15/11/2021
Close Date :- 30/11/2021
» View Full Details

एमपी जिला एवं जनपद पंचायत भर्ती ऑनलाइन फॉर्म में सुधार कैसे होगा?

मध्य प्रदेश जिला पंचायत और जनपद पंचायत में 1140 पदों पर भर्ती (Recruitment) निकली है। जिसके फॉर्म MP-Online Portal से CEDMAP द्वारा 30 नवंबर तक भरायेंगे। कई आवेदक जिन्होंने फॉर्म भर दिया है, वो जानना चाहते है कि यदि MP Panchayat Bharti Online Form में कोई गलती हो गई है, तो कब से और कैसे सुधार सकते है। ऐसे आवेदकों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि वे अब अपना फॉर्म सुधार पाएंगे। सारी जानकारी विस्तार से इस लिंक में दी गयी है>> एमपी पंचायत भर्ती ऑनलाइन फॉर्म सुधार

जानिए पंचायत भर्ती इंटरव्यू तारीख और मेरिट के बारे कैसे पता चलेगा?

MP Panchayat Bharti 2021 के लिए परीक्षा नहीं होगी उम्मीदवारों का चयन सीधे Merit और Interview के आधार पर युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा। आपके दिमाग में प्रश्न आ रहा होगा की फॉर्म भरने के बाद कैसे पता चलेगा की मेरिट कैसे बनेगी और मेरिट में नाम आता है तो इंटरव्यू के बारे में कैसे पता चलेगा। आपके इन सभी प्रश्नो आ उत्तर आपको इस लिंक पर मिल जायेगा पंचायत भर्ती इंटरव्यू तारीख और मेरिट के बारे

MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

4 thoughts on “MP Panchayat Bharti Details : एमपी जिला एवं जनपद पंचायत भर्ती, मेरिट लिस्ट, इंटरव्यू तारीख , फॉर्म में सुधार सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment