एमपी जिला एवं जनपद पंचायत भर्ती की मेरिट लिस्ट कैसे बनेगी? पूरी जानकारी

MP Panchayat Bharti 2021 Merit List: अभी हाल ही में जिला और जनपद पंचायत में 1140 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके फॉर्म MP-Online Portal से भरा रहे है। यह Vacancy CEDMAP द्वारा की जा रही है। इस भर्ती में विभिन्न पद है, जिसके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर रहे है। अच्छी बात यह है कि इस Recruitment के लिए परीक्षा नहीं होगी सीधे Merit और Interview के आधार पर युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा।  MP CEDMAP Result 2022 जारी कर दिया गया है।

mp panchayat bharti merit kaise banegi
mp panchayat bharti merit kaise banegi

इस Post में हम बात करने वाले है कि आखिरकार Merit List कैसे बनेगी, क्या Cut off हो सकता है। सभी Post के लिए Merit Cutoff अलग अलग रहेगा। आइये सबसे पहले हम हर पोस्ट के हिसाब से मेरिट अंक कैसे मिलेंगे, देख लेते है।

यदि निचे दिए गए मेरिट अंको को देखने के बाद भी आप समझ नहीं पाएं, तो Comments करके पूछ सकते है। एमपी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर भर्ती 2021 को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

MP CEDMAP RECRUITMENT 2021 MERIT CUTOFF

सभी पदों के लिए मूल निवासी और इंटरव्यू के अंक एक सामान होंगे, यदि आपके पास मूल निवासी है तो उसके 05 अंक मिलेंगे और इंटरव्यू 35 अंक का होगा।

पदों के नामशैक्षणिक योग्यता अंकसबंधित अनुभव और अधिक योग्यता अंक
State Finance Manager/ Consultant
(राज्य वित्त प्रबंधक / सलाहकार)
शैक्षणिक योग्यता के प्रतिशत को 0.4 से गुणा किया जाएगा।मांगे गए अनुभव के 02 अंक मिलेंगे साथ ही हर 06 माह अधिक के अनुभव पर 02 अंक और मिलेंगे।
मांगे गए अनुभव के साथ और 04 वर्ष का अनुभव हुआ तो 20 अंक मिलेंगे।
Accountant cum Account Assistant
(लेखाकार सह खाता सहायक)
शैक्षणिक योग्यता के प्रतिशत को 0.4 से गुणा किया जाएगा।मांगे गए अनुभव के 02 अंक मिलेंगे साथ ही हर 06 माह अधिक के अनुभव पर 02 अंक और मिलेंगे।
मांगे गए अनुभव के साथ और 04 वर्ष का अनुभव हुआ तो 20 अंक मिलेंगे।
Monitoring & Evaluation
(निगरानी और मूल्यांकन)
पोस्ट ग्रेजुएशन + पीजी डिप्लोमा या MBA के प्रतिशत को 0.35 से गुणा किया जाएगा।
अतिरिक्त योग्यता के प्रतिशत को 0.4 से गुणा किया जाएगा।
मांगे गए अनुभव के 02 अंक मिलेंगे साथ ही हर 06 माह अधिक के अनुभव पर 02 अंक और मिलेंगे।
मांगे गए अनुभव के साथ और 04 वर्ष का अनुभव हुआ तो 20 अंक मिलेंगे।
IEC / Media & Community/ Institutional Development expert
(आईईसी / मीडिया और समुदाय / संस्थागत विकास विशेषज्ञ)
पोस्ट डिप्लोमा के प्रतिशत को 0.35 से गुणा किया जाएगा।
पोस्ट ग्रेजुएशन के प्रतिशत को 0.4 से गुणा किया जाएगा।
मांगे गए अनुभव के 02 अंक मिलेंगे साथ ही हर 06 माह अधिक के अनुभव पर 02 अंक और मिलेंगे।
मांगे गए अनुभव के साथ और 04 वर्ष का अनुभव हुआ तो 20 अंक मिलेंगे।
Technical Expert (Software Development)
[तकनीकी विशेषज्ञ (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट)]
शैक्षणिक योग्यता के प्रतिशत को 0.4 से गुणा किया जाएगा।मांगे गए अनुभव के 02 अंक मिलेंगे साथ ही हर 06 माह अधिक के अनुभव पर 02 अंक और मिलेंगे।
मांगे गए अनुभव के साथ और 04 वर्ष का अनुभव हुआ तो 20 अंक मिलेंगे।
GIS / MIS & ME Specialist
(जीआईएस / एमआईएस और एमई विशेषज्ञ)
शैक्षणिक योग्यता के प्रतिशत को 0.4 से गुणा किया जाएगा।मांगे गए अनुभव के 02 अंक मिलेंगे साथ ही हर 06 माह अधिक के अनुभव पर 02 अंक और मिलेंगे।
मांगे गए अनुभव के साथ और 04 वर्ष का अनुभव हुआ 20 अंक मिलेंगे।
Local Planning & Governance Expert
(स्थानीय योजना और शासन विशेषज्ञ)
पोस्ट ग्रेजुएशन/MBA/MA के प्रतिशत को 0.35 से गुणा किया जाएगा।
अतिरिक्त योग्यता के प्रतिशत को 0.4 से गुणा किया जाएगा।
मांगे गए अनुभव के 02 अंक मिलेंगे साथ ही हर 06 माह अधिक के अनुभव पर 02 अंक और मिलेंगे।
मांगे गए अनुभव के साथ और 04 वर्ष का अनुभव हुआ तो 20 अंक मिलेंगे।
Programmer (प्रोग्रामर)शैक्षणिक योग्यता के प्रतिशत को 0.4 से गुणा किया जाएगा।मांगे गए अनुभव के 02 अंक मिलेंगे साथ ही हर 06 माह अधिक के अनुभव पर 02 अंक और मिलेंगे।
मांगे गए अनुभव के साथ और 04 वर्ष का अनुभव हुआ 20 अंक मिलेंगे।
State Data Manager
(राज्य डेटा प्रबंधक)
शैक्षणिक योग्यता के प्रतिशत को 0.4 से गुणा किया जाएगा।मांगे गए अनुभव के 02 अंक मिलेंगे साथ ही हर 06 माह अधिक के अनुभव पर 02 अंक और मिलेंगे।
मांगे गए अनुभव के साथ और 04 वर्ष का अनुभव हुआ 20 अंक मिलेंगे।
District Coordinator / Manager
(जिला समन्वयक/प्रबंधक)
ग्रेजुएशन के प्रतिशत को 0.5 से गुणा किया जाएगा।
अतिरिक्त योग्यता के प्रतिशत को 0.55 से गुणा किया जाएगा।
06 माह अधिक के अनुभव पर 05 अंक और मिलेंगे।
Computer Operator cum Office Assistant
(कंप्यूटर ऑपरेटर सह कार्यालय सहायक)
ग्रेजुएशन के प्रतिशत को 0.27 से गुणा किया जाएगा।
PGDCA के प्रतिशत को 0.28 से गुणा किया जाएगा।
06 माह अधिक के अनुभव पर 05 अंक और मिलेंगे।
Sub Engineer/ Technical Coordinator (Civil)
[सब इंजीनियर/तकनीकी समन्वयक (सिविल)]
इंजीनियरिंग डिग्री के प्रतिशत को 0.55 से गुणा किया जाएगा।
इंजीनियरिंग डिप्लोमा के प्रतिशत को 0.5 से गुणा किया जाएगा।
06 माह अधिक के अनुभव पर 05 अंक और मिलेंगे।
Accountant cum Data entry Operator
(लेखाकार सह डाटा एंट्री ऑपरेटर)
12th/ग्रेजुएशन के प्रतिशत को 0.27 से गुणा किया जाएगा।
DCA/PGDCA के प्रतिशत को 0.28 से गुणा किया जाएगा।
06 माह अधिक के अनुभव पर 05 अंक और मिलेंगे।
PESA Block Coordinator (for PESA block only)
[PESA ब्लॉक समन्वयक (केवल PESA ब्लॉक के लिए)]
ग्रेजुएशन के प्रतिशत को 0.5 से गुणा किया जाएगा।
अतिरिक्त योग्यता के प्रतिशत को 0.55 से गुणा किया जाएगा।
06 माह अधिक के अनुभव पर 05 अंक और मिलेंगे।
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

Important Links

Download Merit ListClick Here

27 thoughts on “एमपी जिला एवं जनपद पंचायत भर्ती की मेरिट लिस्ट कैसे बनेगी? पूरी जानकारी”

  1. Sir candidate ko kaise pata chalega ki interview kab hai Kya aadhikaari phone ya msg karke batayenge ki aapka aaj interview hai plz sir bataye

    Reply
  2. Sir girls ko kuch alzg arakshan hi kya general girl ke liye. Sabhi post ke liye interview honge ki kuch post ke liye 35 no. Ka interview sab post ke liye hi. Kis district me kitni post me kitni seat hi ye kaise pta chalega.

    Reply
  3. Age 12th ki % me mistake dal jay to kya form reject ho jayega ya selection me problems to nhi hogi 74.8 he jese or 74.6 dar gai to problem hogi kya

    Reply
    • महोदय इस भर्ती के लिए फिर से 15 दिन पोर्टल खोला जाए बहुत सारे लोग फार्म नही भर पाए गाव के लोगों को पता ही नहीं चला

      Reply
  4. महोदय इस भर्ती के लिए फिर से 15 दिन पोर्टल खोला जाए बहुत सारे लोग फार्म नही भर पाए गाव के लोगों को पता ही नहीं चला

    Reply

Leave a Comment