MP Post Office Revised Result 2022 || एमपी पोस्ट ऑफिस रिजल्ट की दूसरी लिस्ट जारी

MP Post Office Revised Result 2022: पोस्ट ऑफिस विभाग द्वारा मध्य प्रदेश पोस्ट ऑफिस सर्कल का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जैसा कि आपको ज्ञात है भारतीय डाक विभाग द्वारा मध्य प्रदेश में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)/ असिस्टेंट पोस्ट मास्टर (ABPM)/ डाक सेवक के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक के 4074 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गयी थी, जिसके रिजल्ट की पहली लिस्ट 20 जून को जारी कर दी गई थी। 20 जुलाई 2022 को पोस्ट ऑफिस विभाग द्वारा रिजल्ट की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। चयनित उम्मीदवार 04 अगस्त के पहले डिविशनल हेड ऑफिस में अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाएं। रिजल्ट डाउनलोड करने की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

आपसे अनुरोध है की सरकारी नौकरी की ताजा जानकारी पाने के लिए आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे।

MP Post Office Revised Result 2022
MP Post Office Revised Result 2022

एमपी पोस्ट ऑफिस रिजल्ट की दूसरी लिस्ट जारी

पोस्ट ऑफिस विभाग द्वारा जारी दूसरी लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को उन आवेदकों के स्थान पर चुना गया है, जिनका नाम पहली लिस्ट में था और वो दस्तावेज परिक्षण के समय चयनित नहीं हुए। यदि आपने भी पोस्ट ऑफिस का फॉर्म भरा हो तो अपना नाम चेक करे, हो सकता है आपका चयन भी किया गया हो। निचे बताया गया है कि किस तरह आवेदकों को एमपी पोस्ट ऑफिस रिजल्ट सेकंड लिस्ट डाउनलोड करनी है।

MP Post Office Revised Result Cutoff & Merit List

एमपी पोस्ट ऑफिस रिजल्ट की पीडीएफ फाइल में ही रिजल्ट कटऑफ और मेरिट लिस्ट भी दी गई है। जब आप रिजल्ट डाउनलोड करेंगे तो देखेंगे कि किस केटेगरी के उम्मीदवार को कितने प्रतिशत अंक मिले है। इन्ही अंको की मदद से आप देख पाएंगे कि आपके वार्ड में कितने प्रतिशत अंक वाले आवेदक को लिया है।

अन्य सरकारी नौकरियां
SNGGPG College Recruitment 2022
MPRDC Recruitment 2022
MP ICAR Bhopal Recruitment 2022
BARC Recruitment 2022
Navy SSR Recruitment 2022
Territorial Army Officer PIB Recruitment 2022

How to Download MP Post Office Revised Result 2022?

01. सबसे पहले इसी पोस्ट में निचे दिए गए Download Revised Result लिंक पर क्लिक करे।
02. रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम के मिलान के साथ अपना रिजल्ट देखें।
03. और आगे भविष्य के लिए रिजल्ट की प्रति अपने पास रख ले।
04. रिजल्ट पीडीऍफ़ की फाइल में दस्तावेज परिक्षण की तिथि दी हुई है, आवेदक उस तारीख पर अपने दस्तावेजों का परिक्षण करवाएं।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

MP Post Office Revised Result 2022 Important Links

Download Revised Result 2nd ListClick Here
Download Result 1st ListClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment