MP Ratlam Staff Nurse Recruitment 2020 | रतलाम स्टाफ नर्स भर्ती 2020

MP Ratlam Staff Nurse Recruitment 2020: शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविध्यालय रतलाम (GMCRatlam) में  Staff Nurse Jobs in Ratlam भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए GMC Apprentice Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में Government Medical College Ratlam (GMC Ratlam) में विभिन्न पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है। Staff Nurse Bharti 2020 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में शासकीय चिकित्सा महाविध्यालय रतलाम में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online MP Staff Nurse Vacancy Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about Ratlam Medical College Vacancy 2020 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

स्टाफ नर्स सीधी भर्ती के कुल पद – 80 निम्नानुसार है

क्र.श्रेणीपुरुषमहिलाभूतपूर्व सैनिक पुरुषभूतपूर्व सैनिक महिलायोग
1अनारक्षित4250231
2अनुसूचित जाति180110
3अनुसूचित जनजाति2170221
4अन्य पिछड़ा वर्ग190111
5आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग06017
योग8650780

स्टाफ नर्स सीधी भर्ती (संविदा कर्मचारियों के लिए 20 % आरक्षित) कुल पद – 20 निम्नानुसार है

क्र.श्रेणीपुरुषमहिलाभूतपूर्व सैनिक पुरुषभूतपूर्व सैनिक महिलायोग
1अनारक्षित17019
2अनुसूचित जाति02002
3अनुसूचित जनजाति14005
4अन्य पिछड़ा वर्ग03003
5आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग01001
योग2170120

Ratlam staff nurse vacancy 2020 शैक्षणिक योग्यता 

  • कक्षा 12वी (10+2) भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, और जिव विज्ञान के साथ उत्तीर्ण हो।
  • शासकीय बीएससी (नर्सिंग) अथवा जनरल नर्सिंग जयेस्ट प्रसूति विज्ञान प्रशिक्षित।
  • मध्य प्रदेश नर्सिंग कौंसिल में पंजीकृत हो
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सिमा (01.01.2020) को ratlam medical college vacancy 2020 के लिए

न्यूनतम /अधिकतमआयु सिमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु40 वर्ष
आयु सिमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य :-1000/-
अन्य पिछड़ा वर्ग :-800/-
EWS :-800/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति :-800/-

MP Staff Nurse Bharti Ratlam के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे करे

  • उम्मीदवार रतलाम स्टाफ नर्स भर्ती के आवेदन की राशि का राष्ट्रीयकृत बैंक का बैंक ड्राफ्ट “मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविध्यालय रतलाम” के नाम देय हो प्रस्तुत करना होगा।
  • बैंक ड्राफ्ट के पीछे उम्मीदवार को अपना पूरा नाम, पूरा पता तथा फोन नंबर लिखना आवश्यक है

Ratlam Staff Nurse Job Salary

समयवेतन
शुरू के तीन माह10000/-
नियमित होने पर शासन निर्देशानुसार देय वेतन होगा

चयन प्रक्रिया (रतलाम स्टाफ नर्स का वैटेज निम्नानुसार रहेगा)

12th Percentage (% X 0.2) अधिकतम 20 मार्कBSC/GNM Percentage (% X 0.5) अधिकतम 50 मार्कBSC = 25
GNM = 20
MSC = 05कुल = 100

Staff Nurse Vacancy in Ratlam 2020 के लिए चयन उम्मीदवारों द्वारा उनके संबंधित अंकों के प्रतिशत के आधार पर होगा।, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Official Notification देखे।

महत्पूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि23 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि20 नवम्बर 2020 (शाम 5 बजे तक)

How To Apply MP Ratlam Staff Nurse Recruitment 2020

Staff Nurse Bharti Ratlam वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। Ratlam Staff Nurse Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
02. आवेदक को MP Staff Nurse Job के लिए आवेदन पत्र डाक द्वारा अथवा व्यक्तिगत रूप से Deen and CEO Government Medical College, Ratlam ग्राम बंजली, सैलाना रोड रतलाम (म.प्र.) 457001 के कार्यालय में जमा कराये जा सकते है
04. आवेदन पत्र के लिफाफे पर स्पष्ट रूप से शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविध्यालय रतलाम में परिचारिका संवर्ग में स्टाफ नर्स हेतु आवेदन तथा आवेदित पद का नाम और आरक्षित/अनारक्षित श्रेणी तथा उत्र्तीण हुए शासकीय संस्था के नाम का उल्लेख अनिवार्य रूप से करे
05. और फॉर्म भरे और भेज दे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

स्टाफ नर्स सीधी भर्ती रतलाम 2020 के आवेदन करने के लिए महत्पूर्ण लिंक

Ratlam Staff Nurse Application Form 2020Click Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि GMC Ratlam Staff Nurse Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment