MP State Aids Control Society Recruitment 2021 | एमपी राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी मे भर्ती

MP State Aids Control Society Recruitment 2021

MPSACS Recruitment 2021: मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी (MPSACS) ने परामर्शदाता, लैब टेक्नीशियन और जिला आई. सी. टी. सी. सुपरवाईजर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है।

अभी हाल ही में Madhya Pradesh State AIDS Control Society (MPSACS) इन पदों की 295 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो Govt Madhya Pradesh State Aids Control Society द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि 08/12/2021 के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में  MPSACS Offline Form 2021 को जिस जिले के लिए आवेदन करना है उस जिले में प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about MPSACS Vacancy Form 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below- 

यदि आप एम.पी.एस.ए.सी.एस. भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

MP State Aids Control Society Vacancy 2021 Short Notification

विभाग का नाम मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी (MPSACS)
पद का नाम परामर्शदाता, लैब टेक्नीशियन और जिला आई.सी.टी.सी. सुपरवाईजर
विज्ञापन क्रमांकक्रमांक / एफ 21 -1 / आई.सी.टी.सी. /2021 / 3716
कुल पद295 पद
आयु सीमा18 -62 वर्ष
अंतिम तिथि08/12/2021
आवेदन का माध्यमOffline
ऑफिसियल वेबसाइट https://mpsacsb.org/

MP State Aids Control Society Bharti 2021 Details

पद का नामअनारक्षितएससीएसटीओबीसीईडब्लूएसकुल पद
परामर्शदाता5818242601127
लैब टेक्नीशियन7525333202167
जिला आई.सी.टी.सी. सुपरवाईजर0101

एमपी एड्स नियंत्रण सोसायटी भर्ती 2021 शैक्षणिक योग्यता

MP State Aids Control Society Recruitment 2021
MP State Aids Control Society Recruitment 2021

MPSACS Vacancy Age Limit (08/12/2021)

न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो
अधिकतम आयु 65 वर्ष हो
सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी

आवेदन फीस

जनरल / ईडब्लूएस वर्ग के लिए – 0/-
ओबीसी वर्ग के लिए – 0/-
एससी /एसटी / दिव्यांग वर्ग के लिए – 0/-
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारो के लिए – 0/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

आवेदन फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि11/112021
फार्म भरने की अंतिम तिथि08/12/2021

MP State Aids Control Society Salary Details

  • परामर्शदाता सैलरी :- 13,000 रुपये प्रति माह
  • लैब टेक्नीशियन :- 13,000 रुपये प्रति माह
  • जिला आई.सी.टी.सी. सुपरवाईजर :- 16,000 से 22,000 रुपये प्रति माह

MP State Aids Control Society Recruitment 2021 के लिए आवेदन ऐसे करे।

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MPSACS भर्ती अधिसूचना का अवलोकन करें।
02. उसके बाद आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करे और फॉर्म में जिस पद के लिए आवेदन करना है उसका चयन कर सम्पूर्ण जानकारी भरे।
03. अब आवेदन मध्य प्रदेश के जिस जिले में आवेदन करना चाहता है उस जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करे।
04. आवेदन करने के लिए पदों का जिला वार विवरण / आवेदन पत्र का प्रारूप/ आवेदन प्रेषित करने के पते व अन्य विवरण सेवा शर्तों के लिए निचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Download Application Form Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह प्रकाशित विज्ञापन को पूर्ण रूप से पढ़ें तथा आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता को सुनिश्चित करें।

व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here


16 thoughts on “MP State Aids Control Society Recruitment 2021 | एमपी राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी मे भर्ती”

Leave a Comment