मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती: MP TET वर्ग 1 एवं 2 की नियुक्ति के संबंध में नवीन सूचना

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती: मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्रालय के तहत लोक शिक्षण निदेशालय द्वारा मध्य प्रदेश शिक्षक Varg-1 और Varg-2 भर्ती प्रक्रिया में नियोजन के संबंध में नई जानकारी जारी की गई है।

लोक शिक्षण निदेशालय भोपाल द्वारा उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन हेतु जारी सूचना में बताया गया है कि पत्र कमांक / PA / आयुक्त / 4UCR/81/2022 के माध्यम से दिनांक 29 सितम्बर 2022 को स्कूल शिक्षा विभाग के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षकों और माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

सभी पात्र उम्मीदवारों को पुनः सूचित किया जाता है कि उम्मीदवार एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर दिनांक 10 अक्टूबर 2022 तक उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए अनिवार्य रूप से दस्तावेज अपलोड करें एवं दिनांक 6.10.2022 से 16.10.2022 तक माध्यमिक शिक्षक के लिए संबंधित उम्मीदवार प्रोफाइल पंजीकृत कर दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। आगे यह भी स्पष्ट किया जाता है कि जो उम्मीदवार अपना प्रोफाइल रजिस्टर करने के बाद दस्तावेज अपलोड नहीं करेंगे उन्हें चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

नोट- विज्ञापन दिनांक 30 दिसंबर 2019 के आधार पर ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने दस्तावेज अपलोड कर सत्यापन कराया था लेकिन जो मेरिट क्रम में नियुक्त/शामिल नहीं हुए हैं उन सभी अभ्यर्थियों को फिर से दस्तावेज अपलोड कराना अनिवार्य होगा।

Leave a Comment