MPPEB Group 3 Recruitment 2022 एमपी पीईबी में निकली ग्रुप 3 के पदों पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

MPPEB Group 3 Recruitment 2022 : मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (एमपीपीईबी) ने ग्रुप 3 के अंतर्गत उपयंत्री, मानचित्रकार , समयपाल और अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती हेतु सयुंक्त परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया है। MP Vyapam Group 3 Bharti 2022 के आधिकारिक विज्ञापन के अनुशार उम्मदीवारो के लिए इन पदों पर आवेदन 01 अगस्त 2022 से प्रारंभ होंगे। परीक्षा की विस्तृत नियमपुस्तिका बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध रहेगी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की नियमपुस्तिका में उल्लेखित समस्त नियमो / जानकारी का अध्ययन करके ही आवेदन पत्र भरा जावे।

एमपीपीईबी उपयंत्री भर्ती 2022 के आवेदन पत्र Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से भरे जायेंगे एवं परीक्षा शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी एवं रीवा में परीक्षा आयोजित की जावेगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

MPPEB Group 3 Recruitment 2022
MPPEB Group 3 Recruitment 2022

MPPEB Group 3 Recruitment 2022 Details

परीक्षा नामकुल पदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
ग्रुप-03 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पोस्ट संयुक्त भर्ती परीक्षा – 20222557संबंधित ट्रेड/शाखा में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
पद वार क्वालिफिकेशन विवरण के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

MPPEB Sub Engineer Vacancy Age Limit

न्यूनतम आयु सिमा21 वर्ष
अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए)40 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट सरकारी नियमो के अनुसार अलग से रहेगी।

Application Fee

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए560/-
एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए310/-
सीधी भर्ती बैकलॉगकोई शुल्क नहीं
अन्य सरकारी नौकरियां
Join Telegram
MP Anganwadi Recruitment 2022
IB Recruitment 2022
SSC JHT Recruitment 2022
MPPSC New Vacancy 2022
JSSC Stenographer Bharti 2022
MOD Bharti 2022

व्यापम उपयंत्री भर्ती के लिए महत्वपूर्ण दिनाँक

आवेदन प्रारम्भ तिथि01/08/2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि23/08/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि23/08/2022
फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि28/08/2022
परीक्षा तिथि24/09/2022

एमपीपीईबी ग्रुप 3 भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे ?

एमपीपीईबी ग्रुप 3 में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी। अभ्यर्थियों को MPPEB की वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म 16/08/2022 तक जमा करना होगा। निचे दिए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।

  • सबसे पहले उम्मदीवारों ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  • अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पीईबी प्रोफाइल बनाये अगर प्रोफाइल पहले से बनी है तो उसे अपडेट करे।
  • प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।
  • प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे।
  • अंत में आवेदन फीस जमा कर आवेदन को सबमिट करे।
  • आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर ले।

MPPEB Group 3 Recruitment 2022 Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
MP PEB Official WebsiteClick Here

MPPEB Group 3 Recruitment 2022 – FAQs

पीईबी उपयंत्री भर्ती 2022 आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

http://peb.mp.gov.in/

व्यापम ग्रुप 3 के फॉर्म कब से शुरू होंगे?

01 अगस्त 2022 से

PEB Group 3 परीक्षा कब होगी?

24 सितम्बर 2022 से प्रारम्भ होगी।

7 thoughts on “MPPEB Group 3 Recruitment 2022 एमपी पीईबी में निकली ग्रुप 3 के पदों पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन”

    • 12 वीं पास + डिप्लोमा / इंजीनियरिंग डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य

      Reply

Leave a Comment