MPPEB Group 3 Vacancy 2022; एमपी व्यापम ग्रुप 3 के 2557 पदों पर भर्ती, आवेदन ऑनलाइन

MPPEB Group 3 Vacancy 2022: MPPEB द्वारा ग्रुप 3 की भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (एमपीपीईबी) ने ग्रुप 3 के अंतर्गत उपयंत्री, मानचित्रकार , समयपाल और अन्य समकक्ष पदों पर सीधी और बैकलॉग भर्ती हेतु सयुंक्त परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। MP Vyapam Group 3 Bharti 2022 के आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर आवेदन 01 अगस्त 2022 से प्रारंभ होंगे। MPPEB Group 3 Vacancy 2022 की विस्तृत नियमपुस्तिका बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की इसी पोस्ट में निचे दिए गए नियमपुस्तिका में उल्लेखित समस्त नियमो / जानकारी का अध्ययन करके ही आवेदन पत्र भरा जावे।

एमपीपीईबी ग्रुप 3 भर्ती 2022 के आवेदन पत्र Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से भरे जायेंगे एवं परीक्षा शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी एवं रीवा में परीक्षा आयोजित की जावेगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

आपसे अनुरोध है की सरकारी नौकरी की ताजा जानकारी पाने के लिए आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे।

MPPEB Group 3 Vacancy 2022
MPPEB Group 3 Vacancy 2022

MPPEB Group 3 Vacancy 2022 Notification Details

विभाग का नाममध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल मध्य प्रदेश
पदनामउपयंत्री, मानचित्रकार , समयपाल एवं समकक्ष पद
कुल रिक्ति2557 पद
नौकरी करने का स्थानमध्यप्रदेश
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ तिथि01/08/2022
अंतिम तिथि23/08/2022
परीक्षा तिथि24/09/2022
श्रेणीसरकारी नौकरी
वेबसाइटpeb.mp.gov.in

MPPEB Group 3 Recruitment 2022 Details

परीक्षा नामसीधी भर्तीसंविदाबैकलॉगकुल पद
ग्रुप-03 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और
अन्य पोस्ट संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022
21981112482557

MPPEB Group 3 Recruitment Educational Qualification

परीक्षा नामशैक्षणिक योग्यता
ग्रुप-03 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पोस्ट संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022संबंधित ट्रेड/शाखा में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ ITI/ डिग्री।
पद वार क्वालिफिकेशन विवरण के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

MPPEB Sub Engineer Recruitment Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा21 वर्ष
अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए)40 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट सरकारी नियमो के अनुसार अलग से रहेगी।

MPPEB Engineer Recruitment Application Fee

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए560/-
एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए310/-
सीधी भर्ती बैकलॉगकोई शुल्क नहीं

MPPEB Group 3 Vacancy 2022 Important Dates

आवेदन प्रारम्भ तिथि01 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि23 अगस्त 2022
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि23 अगस्त 2022
फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि28 अगस्त 2022
परीक्षा तिथि24 सितम्बर 2022 से प्रारम्भ

How to apply for MPPEB Group 3 Vacancy 2022?

  • सबसे पहले उम्मदीवारों ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  • अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पीईबी प्रोफाइल बनाये अगर प्रोफाइल पहले से बनी है तो उसे अपडेट करे।
  • प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।
  • प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे।
  • अंत में आवेदन फीस जमा कर आवेदन को सबमिट करे।
  • आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर ले।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Download Full NotificationClick Here
Post Wise Paper DetailsClick Here
MP PEB Official WebsiteClick Here

Leave a Comment