MP PPT Online Form 2020 |MPPPT Fee Refund Online Form फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू

MP PPT Online Form 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB) ने प्री-पॉलिटेक्निकल टेस्ट ( एमपी पीपीटी 2020 ) को विभागीय कारणों से रद्द कर दी है और साथ ही परीक्षा की फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। Madhya Pradesh Professional Examination board [MPPEB] ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर नोटिस जारी कर यह सूचना दी है। 

एमपीपीईबी ने वेबसाइट पर दी गयी सुचना में कहा है की MPPPT को विभागीय कारणों से निरस्त किया था उसकी आवेदन फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जो दिनांक 10 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 तक चलेगी जिसके अनुसार पोर्टल पर आवेदकों को बैंक खाते की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करना होगा ।

All details about MP PPT Online Form 2020 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply, etc given below-

प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पी.पी.टी.) – 2020 की परीक्षा शुल्क की वापसी हेतु आवेदन ऐसे करे

१. सबसे पहले उम्मीदवार को MPPEB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर PPT refund of application fee नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।

२. उसके बाद peb.mponline.gov.in वेबसाइट पर जाकर प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (पी.पी.टी.) – 2020 के निरस्त किए जाने के कारण आवेदन शुल्क वापसी हेतु आवेदन लिंक पर क्लिक करे।

३. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें। जैसे आवेदन क्रमांक , ट्रांजेक्शन आई डी. और जन्म तिथि। इन सभी की जानकारी आपके पीपीटी आवेदन फॉर्म पर दी गयी है।

४. अब कैप्चा कोड डाल कर प्रोसेस पर क्लिक करे। अब आपके सामने जो विंडो ओपन होगी उसमे अपनी बैंक अकाउंट की जानकारी भरे। जैसे बैंक अकाउंट नंबर , आपका नाम जो बैंक अकाउंट में हो , बैंक आ आईएफएससी कोड , बैंक ब्रांच का नाम आदि।

५. यदि आपके बैंक की शाखा एवं आई.एफ.एस.सी कोड (IFSC Code) की जानकारी आवेदन में नहीं आ रही है तो कृपया कस्टमर केअर नंबर 07556720200 पर संपर्क कर बैंक की जानकारी अपडेट कराएं।

६. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।

७. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

पी.पी.टी फीस वापसी फॉर्म भरने के लिए डॉक्यूमेंट क्या क्या लगेंगे?

1. पीपीटी आवेदन फॉर्म
2. आपकी बैंक पासबुक
3. आधार कार्ड

पी.पी.टी फीस वापसी आवेदन फॉर्म कब से कब तक भर सकते है ?

आवेदन फॉर्म को दिनांक 10 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 तक ऑनलाइन किया जा रहा है।

PPT फीस वापसी के लिए कस्टमर केअर नंबर है क्या ?

आप कस्टमर केअर नंबर 07556720200 पर संपर्क कर बैंक की जानकारी अपडेट करा सकते है

MP PPT Online Form 2020 Important Links:

Apply Online for Fee RefundClick Here
Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

4 thoughts on “MP PPT Online Form 2020 |MPPPT Fee Refund Online Form फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू”

  1. Hari om ji
    Mp ppt m selection k liy kitne marks require h or choice filling councelling kb start hogi
    जल्दी बताइये न हरि ॐ जी

    Reply
  2. हरि ॐ जी
    म. प्र. पॉलिटेक्निक फर्स्ट राउंड कॉउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कब आएंगे 3-8के बीच आने वाला था अवि तक नही आया है तो हम अड्मिशन कैसे लेगे समय भी तो कम देते है फिर???????? 🙏🙏🙏

    Reply

Leave a Comment