MPPGCL सारणी अपरेंटिस फॉर्म 2021 (MPPGCL Apprentice Recruitment 2021 in Hindi) – 209 पद

MPPGCL सारणी अपरेंटिस फॉर्म 2021: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, सारणी जिला बैतूल में अपरेंटिस भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए MPPGCL में अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा मौका है, अभी हाल ही में MPPGCL में ग्रेजुएट अपरेंटिस के 11 पद, डिप्लोमा अपरेंटिस के 08 पद और आईटीआई अपरेंटिस के 209 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है। MPPGCL सारणी अपरेंटिस फॉर्म 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

अप्रेंटिस ऐक्ट 1961 के अंतर्गत ट्रेड अप्रेंटिस (एक वर्षीय) हेतु आवेदन:
मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जो म.प्र. के राज्य विधुत मंडल की एक उत्तरवर्ती कंपनी है, जिसका कार्यालय मुख्य अभियंता सारणी जिला बैतूल में स्थित है, द्वारा म.प्र. के मूल निवासी अभ्यर्थियों के लिए जिन्होंने आईटीआई (NCVT या SCVT) ट्रेड फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, ड्राफ्टमैन (सिविल), वायरमेन, टर्नर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, डीजल मेकेनिक से उत्तीर्ण की है तथा इंजीनियरिंग कॉलेज या पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिग्री या डिप्लोमा ब्रांच मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स में उत्तीर्ण किया हो, अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत कुल रिक्तिया 190 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है|

All details about MPPGCL vacancy such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply, etc given below-

MPPGCL सारणी अपरेंटिस फॉर्म 2021 जानकारी

अपरेंटिसशिप का प्रकारकुल पदआयु सीमा
01.06.2021 को
शैक्षणिक योग्यता
ग्रेजुएट अपरेंटिस1118 से 25 वर्षइंजीनियरिंग में डिग्री।
तकनीशियन या डिप्लोमा अपरेंटिस0818 से 25 वर्षइंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
ITI अपरेंटिस19018 से 25 वर्षSCVT/NCVT आईटीआई उत्तीर्ण।

ग्रेजुएट अपरेंटिस के केटेगरी के अनुसार पद

ब्रांच का नामGeneralEWSOBCSCSTकुल पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग2111106
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग1011104
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग001001
कुल पद0132211

तकनीशियन अपरेंटिस के केटेगरी के अनुसार पद

ब्रांच का नामजनरलEWSOBCSCSTकुल पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग101114
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग101013
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग100001
कुल पद302128

ITI अपरेंटिस के केटेगरी के अनुसार पद

Sr.No.TradeGeneralEWSSCSTOBCPHकुल पद
1.फिटर2005081007050
2.वेल्डर1002040504025
3.विद्युतकार2005081007050
4. मशीनिस्ट0701020302015
5.मानचित्रकार (सिविल)0401020201010
6.टर्नर020010101005
7.उपकरण यांत्रिकी0401020201010
8.डीज़ल मैकेनिक0701020302015
9.कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)03010202010110
कुल पद773831261701190
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / EWS450/-
पिछड़ा वर्ग(NCL) 350/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति250/-
आवेदन में संशोधन शुल्क300/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि16 अगस्त 2021

सैलरी

योग्यतामासिक वेतन
एक वर्षीय आईटीआई अप्रेंटिस7700/-
दो वर्षीय आईटीआई अप्रेंटिस8050/-
तकनीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस8000/-
ग्रेजुएट अप्रेंटिस9000/-

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

MPPGCL सारणी अपरेंटिस फॉर्म 2021 के लिए कैसे आवेदन करे ?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके अवलोकन करें।
02. उसके बाद “Apply Online” पर क्लिक करे।
03. अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके “Establishment Search” में जाकर मध्य प्रदेश जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सारणी का विकल्प चुन कर संस्थान के विज्ञापन में दर्शाई गई रिक्तियों में योग्यता अनुसार आवेदन करें।
04. अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट करे।
05. भविष्य के लिए एक कॉपी अपने पास रखे।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineITI || Diploma || Graduate
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि MPPGCL सारणी अपरेंटिस फॉर्म 2021 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

10 thoughts on “MPPGCL सारणी अपरेंटिस फॉर्म 2021 (MPPGCL Apprentice Recruitment 2021 in Hindi) – 209 पद”

Leave a Comment