MPPSC Exam Score Card 2022; एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा आवेदकों के स्कोर कार्ड, OMR शीट जारी

MPPSC Exam Score Card 2022: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) द्वारा राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2022 किया गया था। इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन 19 जून 2022 को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में किया गया था। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 08 अगस्त 2022 को स्कोर कार्ड और ओएमआर सीट डाउनलोड करने के सबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन में आयोग द्वारा बताया गया कि आवेदक 08 अगस्त से लेकर 08 सितम्बर 2022 तक अपना स्कोर कार्ड और ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते है। आवेदक स्कोर कार्ड निशुल्क डाउनलोड कर सकते है लेकिन ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए 50 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा। MPPSC Exam Score Card 2022 से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है। युवाओ के लिए मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

MPPSC score card 2022 Download

आवेदकों को स्कोर कार्ड या ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरना होगा। कई आवेदक अपना रोल नंबर भूल गए होंगे या उन्हें रोल नंबर नहीं मिल रहा होगा तो ऐसे आवेदक इसी पोस्ट में निचे दी गई लिंक “Forget Password” पर क्लिक करके रोल नंबर पा सकते है।

MPPSC Exam Score Card 2022
MPPSC Exam Score Card 2022

MPPSC Bharti 2022 Educational Qualification

परीक्षा का नामशैक्षणिक योग्यता
राज्य सेवा परीक्षा (State Services SSE 2022)भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री उत्तीर्ण होना जरुरी है
  • आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

MPPSC Vacancy 2022 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि10/01/2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि11/05/2022
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की तिथि 13/05/2022
परीक्षा तिथि19/06/2022
स्कोर कार्ड जारी08/08/2022

How to Download MPPSC Exam Score Card 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए Download Scorecard/OMR Sheet लिंक पर क्लिक करे।
02. अब आपके सामने MPPSC Online पोर्टल ओपन हो जायेगा।
03. अब आवेदन दिखाई दे रहे पेज पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरें, यदि आप रोल नंबर भूल गए है तो फॉरगेट रोल नंबर विकल्प पर क्लिक करे।
04. अब आवेदक अपना स्कोर कार्ड और ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते है।
05. और आगे भविष्य के लिए स्कोर कार्ड या ओएमआर शीट की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

mppsc score card 2022 Important Links

Download Scorecard/OMR SheetClick Here
New NotificationClick Here
Forget PasswordClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप MPPSC Exam Score Card 2022 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

2 thoughts on “MPPSC Exam Score Card 2022; एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा आवेदकों के स्कोर कार्ड, OMR शीट जारी”

Leave a Comment