NCERT Recruitment 2023: एनसीईआरटी में निकली 347 गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम NCERT Recruitment 2023 के बारे में बात करेंगे। National Council of Educational Research and Training (NCERT) द्वारा विभिन्न गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) में कुल 347 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। NCERT Various Posts Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 अप्रैल 2023 से 19 मई 2023 तक भरे जायेंगे।

NCERT Bharti 2023 के लिए योग्य भारतीय आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व NCERT की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। NCERT Vacancy Notification PDF की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है। NCERT Recruitment 2023 से जुडी सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी निचे हिंदी भाषा में दी गई है।

NCERT Recruitment 2023
NCERT Recruitment 2023

NCERT Recruitment 2023 Short Notification

Department NameNational Council of Educational Research and Training (NCERT)
Advt No.11-4/2019-20/E.II(R-II)/Rectt(D)
Post NameNon-Teaching Posts
Total Post347 Posts
Starting Date29/04/2023
Last Date of Submission19/05/2023
PostingAll over India
Selection ProcessOpen Competitive Examination, Skill Test, Interview
Official Websitehttps://ncert.nic.in/

NCERT Recruitment 2023 Details in Hindi

पद नामपदशैक्षणिक योग्यता
विभिन्न गैर शैक्षणिक पद347 पददसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन। पद के अनुसार जानकारी देखने के लिए नोटिफिकेशन को चेक करे।

NCERT Vacancy 2023 Level & Category Wise

पद का लेवलUREWSOBCSCSTपद
लेवल 2 से 512011551712215
लेवल 6 से 8510928070499
लेवल 10 से 122402060133
कुल पद19522892516347
    लेटेस्ट पोस्ट
    CRPF Group B & C Recruitment 2023
    SBI SCO Recruitment 2023
    MP High School Teacher Recruitment 2023
    Indian Army TGC 138 Online Form 2023
    CTET Online Form 2023
    Join WhatsappClick Here
    Join TelegramClick Here

    NCERT Recruitment 2023 Age Limit as on 22/04/2023

    आवेदक की अधिकतम आयु पद के अनुसार भिन्न भिन्न है। इस सम्बन्ध में निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक करे। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी, SC/ ST/ OBC के बारे में निचे बताया गया है।

    केटेगरी का नामअधिकतम आयुसीमा में छूट
    SC/ST05 वर्ष
    OBC03 वर्ष

    NCERT Online Form 2023 Application Fees

    वर्ग का नामशुल्क
    सामान्य/ OBC/ EWS के लिएLevel 2-5: 1000/-
    Level 6-7: 1200/-
    Level 10-12: 1500/-
    एससी, एससटी, दिव्यांग और एक्स-सर्विसमैन के लिए0/-

    NCERT Non Teaching Posts Vacancy 2023 Important Dates

    ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि29/04/2023
    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि19/05/2023
    परीक्षा तिथि
    एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि

    NCERT Recruitment 2023 Selection Process

    उम्मीदवार का चयन Open Competitive Examination, Skill Test, और Interview के आधार पर होगा।

    Join WhatsappClick Here
    Join TelegramClick Here

    How To Apply For NCERT Recruitment 2023?

    01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, NCERT Official Notification का अवलोकन करें।
    02. उसके बाद “Apply Online” लिंक को क्लिक करें।
    03. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
    04. और आगे भविष्य के लिए एक NCERT Online Form 2023 फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
    ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

    NCERT Recruitment 2023 Important Links

    Join TelegramClick Here
    Apply OnlineClick Here
    Official NotificationClick Here
    Official WebsiteClick Here

    सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि NCERT Bharti 2023 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

    Join WhatsappClick Here
    Join TelegramClick Here

    NCERT Recruitment 2023 FAQs

    प्रश्न: NCERT Recruitment 2023 के फॉर्म कब से भरायेंगे?

    उत्तर: 29/04/2023

    प्रश्न: NCERT Bharti 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

    उत्तर: 19/05/2023

    Leave a Comment