रेलवे RRC NCR प्रयागराज अपरेंटिस भर्ती 2021 – 1664 पद – योग्यता – आईटीआई पास

रेलवे RRC NCR प्रयागराज अपरेंटिस भर्ती 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, भारतीय रेलवे उत्तर मध्य रेलवे (NCR), प्रयागराज द्वारा 1664 पदों पर भर्ती आमंत्रित की है । NCR Prayagraj भर्ती के लिए आवेदन https://www.rrcpryj.org/ पोर्टल से किये जाएंगे। आईटीआई पास आवेदकों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। रेलवे RRC NCR प्रयागराज अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 02 नवंबर से शुरू हो चुकी है।

All details about रेलवे RRC NCR प्रयागराज अपरेंटिस भर्ती 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप रेलवे रेलवे RRC NCR प्रयागराज अपरेंटिस भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

रेलवे RRC NCR प्रयागराज अपरेंटिस भर्ती 2021
रेलवे RRC NCR प्रयागराज अपरेंटिस भर्ती 2021

रेलवे RRC NCR प्रयागराज अपरेंटिस भर्ती 2021 भर्ती जानकारी

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
प्रशिक्षु166410th पास 50% अंको के साथ और निचे दी गई किसी भी ट्रेड से आईटीआई पास (NCVT)

वर्गवार भर्तियों की जानकारी

प्रयागराज डिवीज़न (मैकेनिकल डिपार्टमेंट), ट्रेड का नामकुल पद: 364 पद
फिटर335
वेल्डर13
कारपेंटर11
पेंटर5
प्रयागराज डिवीज़न (इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट), ट्रेड का नामकुल पद: 339 पद
फिटर246
वेल्डर9
Tech. Armature Winder47
पेंटर7
कारपेंटर5
Tech. Crane8
मशीनिष्ट15
इलेक्ट्रीशियन2
झांसी डिवीज़न, ट्रेड का नामकुल पद: 480 पद
फिटर286
वेल्डर (G&E)11
इलेक्ट्रीशियन88
मैकेनिक (DLS)84
कारपेंटर11
वर्क शॉप झांसी, ट्रेड का नामकुल पद: 185 पद
फिटर85
वेल्डर47
MMTM12
स्टेनोग्राफर (हिंदी)3
मशीनिस्ट11
पेंटर16
इलेक्ट्रीशियन11
आगरा डिवीज़नकुल पद: 296 पद
फिटर80
इलेक्ट्रीशियन125
वेल्डर15
मशीनिस्ट5
कारपेंटर5
पेंटर5
Health Sanitary Inspector6
Information & Communication Technology System Maintenance8
प्लम्बर5
ड्राफ्टमैन सिविल5
स्टेनोग्राफर (इंग्लिश)4
वायरमैन13
Mechanic Cum Operator Electronics Communication15
Multimedia & Web Page Designer5
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा (01/12/2021 को)

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु15 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु24 वर्ष
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है।

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS/ ओबीसी वर्ग के लिए100/
एससी / एसटी/ विकलांग वर्ग के लिए0/
महिला आवेदकों के लिए0/

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि02/11/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि01/12/2021

फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • मार्कशीट
  • प्रमाण पत्र

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा

How To Apply For रेलवे RRC NCR प्रयागराज अपरेंटिस भर्ती 2021?

रेलवे RRC NCR प्रयागराज अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, North Central Railway Prayagraj Recruitment Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक पर क्लिक करे, अब यहाँ Register करे और लॉगिन करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि NRC Prayagraj Bharti Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

4 thoughts on “रेलवे RRC NCR प्रयागराज अपरेंटिस भर्ती 2021 – 1664 पद – योग्यता – आईटीआई पास”

Leave a Comment