RCDF Recruitment 2021 | जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के लिए निकली बंपर भर्तियां Apply Now

RCDF Recruitment 2021 : राजस्थान को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (RCDF) में Rajasthan Dairy Recruitment 2021 भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए RCDF Jaipur Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में Rajasthan Cooperative Dairy Federation Ltd. (RCDF Jaipur) में Assistant Manager, Deputy Manager, Plant Operator-II, Helper/ Dairy Worker, Junior Accountant/ Store Supervisor/ Purchase, Lab Assistant, Boiler Operator, General Manager, Assistant Account Officer-II, Assistant Dairy Chemist, Dairy Technician, Junior Engineer (Civil), Electrician, Livestock Supervisor-II, Welder, Fitter, Refrigeration Operator, Dairy Supervisor-III, Village Extension Worker/ Dairy Supervisor के 503 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है। राजस्थान कोऑपरेटिव डेरी भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online RCDF Jaipur Vacancy 2021 Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about Rajasthan RCDF Bharti 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

पदों का विवरण एवं संख्या

पद नामपदों की संख्यापद नामपदों की संख्या
महाप्रबंधक04 पदजूनियर एकाउंटेंट / पर्चेज / स्टोर सुपरवाइजर48 पद
उप प्रबंधक27 पदप्लांट संचालक – II77 पद
सहायक प्रबंधक:96 पदलाइवस्टॉक सुपरवाइजर – II07 पद
सहायक खाता अधिकारी- II01 पदडेयरी सुपरवाइजर III13 पद
सहायक डेयरी केमिस्ट10 पदविलेज एक्सटेंशन वर्कर / डेयरी सुपरवाइजर20 पद
बॉयलर ऑपरेटर31 पदरेफ्रिजरेशन ऑपरेटर20 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल)01 पदफिटर15 पद
लैब असिस्टेंट46 पदवेल्डर06 पद
डेयरी तकनीशियन31 पदहेल्पर / डेयरी वर्कर27 पद
इलेक्ट्रीशियन23 पद

शैक्षणिक योग्यता

आठवीं पास से लेकर पीजी या डिप्लोमा, डिग्रीधारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
कैंडिडेट के कार्यानुभव को ऐडेड एडवांटेज के तौर पर गिना जाएगा।
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा ( 01 जनवरी 2021 को )

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु21 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु40 वर्ष
आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए1200/-
आरक्षित श्रेणी के लिए600/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि29 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि26 फरवरी 2021

RCDF Jaipur Selection Process 2021

उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होगा।

How To Apply RCDF Recruitment 2021

आरसीडीएफ जयपुर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। RCDF Recruitment Notification 2021 का अवलोकन करें। Official Website @rajcrb.rajasthan.gov.in
02. उसके बाद Apply Now लिंक को क्लिक करें। और रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करे
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Rajasthan Dairy Recruitment 2021 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

2 thoughts on “RCDF Recruitment 2021 | जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के लिए निकली बंपर भर्तियां Apply Now”

Leave a Comment