SSC Junior Engineer Vacancy || एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती Apply Now

SSC Junior Engineer Vacancy 2020 कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में SSC JE Recruitment 2020  भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए SSC JE Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) में विभिन्न पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है। SSC Junior Engineer Bharti के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो SSC द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Staff Selection Commission Website में Online JE Vacancy Form प्रस्तुत कर सकते हैं। SSC Junior Engineer Recruitment 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले।

All details about एसएससी इंजीनियर वैकेंसी such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below- यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

SSC Vacancy Details

DepartmentTradeEligibility
Central Public Works Department CPWDसिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
Border Road Organization BROसिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में बीई / बीटेक डिग्री या संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा साथ में २ साल का अनुभव।
Directorate of Quality Assurance Navalसिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री या संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा साथ में २ साल का अनुभव।
Central Water Commission CWCसिविल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री / डिप्लोमा।
Central Water and Power Research Stationइलेक्ट्रिकल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
Farkka Barrage Projectसिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
Military Engineer Services (MES)सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री या संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा साथ में २ साल का अनुभव।
National Technical Research Organization (NTRO)सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

आयु सीमा : उमीदवार की आयु (दिनांक 01/01/2021 को ) निम्नानुसार रहेगी

  • CPWD और CWC पोस्ट के लिए अधिकतम आयु 32 Years
  • अन्य सभी पोस्ट के लिए अधिकतम आयु 30 Years
  • आयु सीमा में छूट नियमों अनुसार अलग से रहेगी।

चयन प्रक्रिया

पेपर- I और पेपर- II में निम्नानुसार न्यूनतम अंक अनिवार्य है
01. जनरल के लिए – 30%
02. ओबीसी और ईडब्लूएस के लिए – 25%
03. अन्य के लिए – 20%
04. (पेपर- I) यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण किए गए सामान्यीकृत अंकों के आधार पर, उम्मीदवारों को पेपर- II में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
05. पेपर- I + पेपर- II में प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
06. फाइनल सिलेक्शन मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में पेपर- I + पेपर- II में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और दस्तावेज़ सत्यापन के समय उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले मंत्रालयों / विभागों / संगठनों की वरीयता के आधार पर बनाया जाएगा।

How To Apply SSC Junior Engineer Vacancy 2020

वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। SSC JE Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक को क्लिक करें।
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करे और लॉगिन करके आगे बढ़ाये।
04. उसके बाद लॉगिन करके आवेदन पत्र भरने में निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा: –
Step 1:- Registration
Step 2:- Verify Your Mobile No & Email ID
Step 3:- Personel Details
Step 4:- Educational Qualification
Step 5:- Upload Photo & Signature
Step 6:- Upload Documents
Step 7:- Finalise and submit application
Submit Button पर क्लिक करें।
05. अब आपके एसएससी जूनियर इंजीनियर फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

Registration Starts From01/10/2020
Last Date to Apply Offline30/10/2020 Upto 11:30 PM
Last Date for Pay Exam Fee 01/11/2020 (Online) and 05/11/2020 (Offline E Challan)
Paper I Exam Date CBT Mode22-25 March 2021

SSC JE Recruitment 2020 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्पूर्ण लिंक

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
LoginClick Here
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि SSC JE Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment