UP Anganwadi Recruitment 2021 | आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर भर्ती

UP Anganwadi Recruitment 2021 : कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास उत्तर प्रदेश में UP Anganwadi Karyakarta Bharti की तलाश कर रही युवतियों के लिए UP Aganwadi Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में बाल विकास सेवा एवं पुश्तहार विभाग, ने विभिन्न जिलों में आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता के पदों के लिए भर्ती आमंत्रित कि है । उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। इस फॉर्म के लीये सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती है |

यूपी आंगनवाडी भर्ती 2021 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की – शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, सलेक्शन प्रोसेस, महत्तवपूर्ण तिथि, और आवेदन कैसे करे, आदि निचे दी गई है –-

UP Anganwadi Bharti 2021 Details

Departmentमहिला एवं बाल विकास उत्तर प्रदेश
Post Nameआंगनवाडी कार्यकर्ता , आंगनवाडी सहायिका और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता
Education5वी / 8वी / 10वी पास
Salary6500 – 20200 रुपये
Job Categoryआंगनवाडी जॉब
Apply Modeऑनलाइन फॉर्म
Locationउत्तर प्रदेश
Starting Date03/09/2021
Close Date04/10/2021 (हर संभाग में फॉर्म जमा करने की तिथि अलग अलग है कृपया ऑफिसियल वेबसाइट balvikasup.gov.in पर विजिट करे)

UP Anganwadi Vacancy 2021 Latest News in Hindi

UP Anganwadi Bharti Hindi 2021 : उत्तर प्रदेश बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रदेश के आगरा, अम्बेडकर नगर, अमेठी, हाथरस, कुशीनगर, फिरोजाबाद, शामली, बिजनौर, सहारनपुर, कानपुर नगर, रामपुर, बागपत, मुरादाबाद, चंदौली, गाजीपुर, हमीरपुर, लखनऊ, महोबा, हापुड़, बलिया, संभल, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, गाजियाबाद, बाराबंकी, बाँदा, आजमगढ़, ललितपुर, गोंडा, कन्नौज, सोनभद्र, बदायूं, रायबरेली, सीतापुर, मिर्जापुर, चित्रकूट, झाँसी, सुल्तानपुर, हमीरपुर, अयोध्या (फैजाबाद), संत कबीर नगर, पीलीभीत, हरदोई, बरेली, भदोही, एटा, बुलन्दशहर एवं अमरोहा, औरैया, जिलों के आवेदन लिए जा चुके है, जबकि मेरठ, मैनपुरी, जालौन, इटावा, देवरिया, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, मथुरा, कासगंज, गोरखपुर एवं फर्रुखाबाद जिला के लिए ऑनलाइन आवेदन क्रमशः 10, 17, 18, 24, 27 & 30 सितम्बर 2021 और 04 अक्टूबर 2021 तक किये जा सकते है। विभाग जल्द ही शेष जिलों के लिए रिक्ति विवरण एवं अप्लाई लिंक जारी करेगा। अभ्यर्थी विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अप्लाई लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन करें। विज्ञापन जारी होने के बाद आवेदन के लिए 21 दिन का समय दिया जायेगा और भर्ती प्रक्रिया 45 दिनों में पूरी की जाएगी। सभी सम्मानित अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि उप्र आंगनवाड़ी भर्ती 2021 की प्रत्येक अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती जिलेवार सूची 2021

क्रमांकजिला केंद्र का नामरिक्त पदआवेदन की अंतिम तिथि
1.आगरा आंगनवाड़ी केंद्रClosed
2.हाथरस आंगनवाड़ी केंद्रClosed
3मैनपुरी आंगनवाड़ी केंद्र07 सितम्बर 2021
4अम्बेडकर नगर आंगनवाड़ी केंद्रClosed
5अमेठी आंगनवाड़ी केंद्रClosed
6अमरोहा आंगनवाड़ी केंद्र06 सितम्बर 2021
7औरैया आंगनवाड़ी केंद्र08 सितम्बर 2021
8आजमगढ़ आंगनवाड़ी केंद्र95923 जुलाई 2021
9बदायूं आंगनवाड़ी केंद्र27 जुलाई 2021
10बागपत आंगनवाड़ी केंद्र69301 जुलाई 2021
11बलिया आंगनवाड़ी केंद्र78105 जुलाई 2021
12बलरामपुर आंगनवाड़ी केंद्र 
13बाँदा आंगनवाड़ी केंद्र46222 जुलाई 2021
14बाराबंकी आंगनवाड़ी केंद्र70722 जुलाई 2021
15बरेली आंगनवाड़ी केंद्र03 सितम्बर 2021
16बस्ती आंगनवाड़ी केंद्र 
17बहराइच आंगनवाड़ी केंद्र 
18भदोही आंगनवाड़ी केंद्र05 सितम्बर 2021
19बिजनौर आंगनवाड़ी केंद्र12 जून 2021
20बुलन्दशहर आंगनवाड़ी केंद्र07 सितम्बर 2021
21चंदौली आंगनवाड़ी केंद्र01 जुलाई 2021
22चित्रकूट आंगनवाड़ी केंद्र08 अगस्त 2021
23देवरिया आंगनवाड़ी केंद्र08 सितम्बर 2021
24एटा आंगनवाड़ी केंद्र06 सितम्बर 2021
25इटावा आंगनवाड़ी केंद्र17 सितम्बर 2021
26फैजाबाद (अयोध्या) आंगनवाड़ी केंद्र29 अगस्त 2021
27फतेहपुर आंगनवाड़ी केंद्र 
28फर्रुखाबाद आंगनवाड़ी केंद्र04 अक्टूबर 2021
29फिरोजाबाद आंगनवाड़ी केंद्रClosed
30गौतम बुद्ध नगर आंगनवाड़ी केंद्र 
31गाजियाबाद आंगनवाड़ी केंद्र39718 जुलाई 2021
32गाजीपुर आंगनवाड़ी केंद्र77005 जुलाई 2021
33गोण्डा आंगनवाड़ी केंद्र55806 जुलाई 2021
34गोरखपुर आंगनवाड़ी केंद्र04 अक्टूबर 2021
35हमीरपुर आंगनवाड़ी केंद्रN/A17 अगस्त 2021
36हापुड़ आंगनवाड़ी केंद्र05 जुलाई 2021
37अलीगढ़ आंगनवाड़ी केंद्र18 सितम्बर 2021
38जालौन आंगनवाड़ी केंद्र10 सितम्बर 2021
39जौनपुर आंगनवाड़ी केंद्र07 जुलाई 2021
40झाँसी आंगनवाड़ी केंद्र10 अगस्त 2021
41कन्नौज आंगनवाड़ी केंद्र24 जुलाई 2021
42कानपुर देहात आंगनवाड़ी केंद्र 
43कानपुर नगर आंगनवाड़ी केंद्र62030 जून 2021
44कासगंज आंगनवाड़ी केंद्र30 सितम्बर 2021
45कौशाम्‍बी आंगनवाड़ी केंद्र 
46कुशीनगर आंगनवाड़ी केंद्रClosed
47लखीमपुर खीरी आंगनवाड़ी केंद्र24 सितम्बर 2021
48ललितपुर आंगनवाड़ी केंद्र24 जुलाई 2021
49लखनऊ आंगनवाड़ी केंद्र113003 जुलाई 2021
50महाराजगंज आंगनवाड़ी केंद्र 
51महोबा आंगनवाड़ी केंद्र38004 जुलाई 2021
52इलाहाबाद (प्रयागराज) आंगनवाड़ी केंद्र92316 जुलाई 2021
53मथुरा आंगनवाड़ी केंद्र27 सितम्बर 2021
54मऊ आंगनवाड़ी केंद्र 
55मेरठ आंगनवाड़ी केंद्र06 सितम्बर 2021
56मिर्ज़ापुर आंगनवाड़ी केंद्र02 अगस्त 2021
57मुजफ्फरनगर आंगनवाड़ी केंद्र 
58मुरादाबाद आंगनवाड़ी केंद्र118130 जून 2021
59पीलीभीत आंगनवाड़ी केंद्र31 अगस्त 2021
60प्रतापगढ़ आंगनवाड़ी केंद्र15 जुलाई 2021
61रायबरेली आंगनवाड़ी केंद्र06 अगस्त 2021
62रामपुर आंगनवाड़ी केंद्र87630 जून 2021
63सहारनपुर आंगनवाड़ी केंद्रN/A23 जून 2021
64संभल आंगनवाड़ी केंद्र53307 जुलाई 2021
65संतकबीर नगर आंगनवाड़ी केंद्र31 अगस्त 2021
66शाहजहाँपुर आंगनवाड़ी केंद्र 
67शामली आंगनवाड़ी केंद्र12211 जून 2021
68सोनभद्र आंगनवाड़ी केंद्र21 जुलाई 2021
69श्रावस्ती आंगनवाड़ी केंद्र 
70सिद्धार्थ नगर आंगनवाड़ी केंद्र 
71सीतापुर आंगनवाड़ी केंद्र19 जुलाई 2021
72सुल्तानपुर आंगनवाड़ी केंद्र12 जुलाई 2021
73उन्नाव आंगनवाड़ी केंद्र 
74वाराणसी आंगनवाड़ी केंद्र07 जुलाई 2021
75हरदोई आंगनवाड़ी केंद्र03 सितम्बर 2021

शैक्षणिक योग्यता

पद नामशैक्षणिक योग्यता
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker)भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण।
आंगनवाड़ी सहायिका (Anganwadi Sahayika)कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण।
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Mini Aganwadi worker)भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण।

यूपी आंगनवाडी वेकन्सी के लिए आयु सीमा

  • कम से कम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए |
  • अधिकतम उम्र 45 से अधिक ना हो।

UP Anganwadi Recruitment 2021 आवेदन फीस

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS / ओबीसी0/-
एससी / एससटी0/-

यूपी आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया

दस्तावेजो का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर चयन की कार्यवाही जनपद स्तर से सम्पादित की जानी है। अतः किसी भी शंका/समाधान हेतु जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी से समाधान करा सकते है।

Important Dates:

आवेदन आमंत्रित करने की प्रारंभ तिथि03 सितम्बर 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि04 अक्टूबर 2021
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी 2021 भर्ती के लिए आवेदन ऐसे करे

  1. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करे। UP Anganwadi Vacancy Official Notification का अवलोकन करें।|
  2. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।|
  3. अब UP Online Aganwadi Bharti में जिस पद के लिए आवेदन करना है उसे सेलेक्ट करे। आनलाइन आवेदन पत्र चार भागों में भरा जायेगा।
  4. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें। आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र भर देने मात्र से आवेदिका को पात्रता एवं चयन का अधिकार प्राप्त नही होगा। आवेदिका केा अपने अभिलेखों के सत्यापन के उपरान्त ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा। सक्षम प्राधिकारी द्वारा आवेदिका से उनके मूल अभिलेख सत्यापन हेतु मांगे जाने पर उसे नियत समय तक प्रस्तुत करने का दायित्व आवेदिका का होगा।’’
  5. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
  6. किसी भाी प्रश्न या सहायता के लिये संपर्क करें। टोल फ्री नम्बर: – 1800 180 5500 ई-मेल आई डी. [email protected]

Those Candidates who Are Interested in the above Vacancy and Completed the All Eligibility Criteria Can Read the Full Notification and Apply Online 2021.

ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

यूपी आंगनवाडी भर्ती 2021 Important Links:

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official Website Click Here

1 thought on “UP Anganwadi Recruitment 2021 | आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर भर्ती”

Leave a Comment