UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा समूह ग के अंतर्गत सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) के 186 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कॉमर्स विषय से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upenergy.in/ से Online Form भर सकते है। UPPCL सहायक लेखाकार भर्ती 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार से पढ़ें।
UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022 के लिए आवेदन फॉर्म 08 नवंबर 2022 से भरे जायेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28/11/2022 है। UPPCL Assistant Accountant की परीक्षा तिथि को लेकर स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए है लेकिन नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। UPPCL Assistant Accountant Vacancy 2022 से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे कि शैक्षिणक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया, और अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।
Contents
- 1 UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 Short Notification
- 2 UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022 Details
- 3 UPPCL Assistant Accountant Vacancy 2022 Educational Qualification
- 4 UPPCL Assistant Accountant Recruitment Age Limit
- 5 UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022 Application Fees
- 6 UPPCL Assistant Accountant Online Form Important Dates
- 7 UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 Selection Process
- 8 How to apply for UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022?
- 9 UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 FAQs
UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 Short Notification
विभाग का नाम | उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) |
पद का नाम | Assistant Accountant (सहायक लेखाकार) |
विज्ञापन क्रमांक | 11/VSA/2022/AA |
योग्यता | कॉमर्स से ग्रेजुएशन |
वेतन | Rs. 29800-94300/- |
कुल पद | 186 पद |
आयु सीमा | 21-40 Years |
अंतिम तिथि | 28/11/2022 |
आवेदन का माध्यम | online |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.upenergy.in/ |
UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022 Details
Post Name | Gen | EWS | OBC | SC | ST | Total |
Assistant Accountant (सहायक लेखाकार) | 79 | 18 | 47 | 37 | 05 | 186 |
UPPCL Assistant Accountant Vacancy 2022 Educational Qualification
- भारत में मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से वाणिज्य विषय में स्नातक उपाधि (Bachelor Degree in Any Stream with Commerce).
UPPCL Assistant Accountant Recruitment Age Limit
01. न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो। |
02. उच्यतम आयु 40 वर्ष हो। |
03. सरकार के नियम अनुसार आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी। |
04. आयुसीमा की गणना 01/07/2022 से की जाएगी। |
Latest Govt Jobs : आपके लिए नई सरकारी नौकरिया यहाँ है
- SSC CPO SI Admit Card 2023; दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स सब इंस्पेक्टर प्रवेश पत्र जारी
- Railway RRC CR Recruitment 2023; रेलवे में आईटीआई पास के लिए 2409 पदों पर भर्ती
- CG Anganwadi Sahayika Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती, जल्द आवेदन करे
- MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023: मध्य प्रदेश मेट्रो में निकली जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
- Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2023: रेलवे में निकली 3000 से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन
UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022 Application Fees
जनरल/ EWS/ ओबीसी के लिए – 1180/- |
एससी /एसटी के लिए – 826/- |
दिव्यांग: 12/- |
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है। |
UPPCL Assistant Accountant Online Form Important Dates
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि | 08/11/2022 |
फार्म भरने की अंतिम तिथि | 28/11/2022 |
ऑनलाइन फ़ीस भुगतान अंतिम तिथि | 28/11/2022 |
ऑफलाइन फ़ीस भुगतान अंतिम तिथि | 30/11/2022 |
परीक्षा माह | जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में |
UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 Selection Process
उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर टेस्ट परीक्षा और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।
UPPCL असिस्टेंट अकाउंटेंट कंप्यूटर टेस्ट परीक्षा
इस परीक्षा में NIELIT के O स्तर का कंप्यूटर ज्ञान का पेपर होगा, जिसमे कुल 50 प्रश्न होंगे और एक प्रश्न पर 01 अंक होगा। प्रत्येक गलत प्रश्न पर 1/4 अंक की कटौती होगी। इस परीक्षा में अभ्यर्थी को कम से कम 20 अंक लाना अनिवार्य है वर्ना आवेदक अगले चरण में भाग नहीं ले पायेगा।
विषय |
सामान्य इंग्लिश और सामान्य हिंदी |
अर्थमेटिक |
अकॉउंटेन्सी |
ऑडिट एंड इनकम टैक्स |
How to apply for UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, UPPCL Assistant Accountant Official Notification का अवलोकन करें। |
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें। या आपने पहले से UPPCL का रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन करे। |
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे। |
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें। |
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा। |
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले। |
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें |
UPPCL Assistant Accountant Online Form Important Links
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
टेलीग्राम पेज से जुड़े | Click Here |
Official Website | Click Here |
यदि आप UPPCL सहायक लेखाकार भर्ती 2022 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।
UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 FAQs
प्रश्न: UPPCL का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर: Uttar Pradesh Power Corporation Limited
प्रश्न: UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 के फॉर्म कब से भरायेंगे?
उत्तर: 08 नवंबर 2022 से फॉर्म भरे जायेंगे।
प्रश्न: UPPCL Assistant Accountant Online Form की लास्ट डेट क्या है?
उत्तर: 28/11/2022
व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here