UPPSC Pre 2021 Final Result; Download Marks & Cutoff

UPPSC Pre 2021 Final Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा ( पीसीएस 2021 ) भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी हो चूका है , Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) में 400 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि गई थी। यूपीपीएससी भर्ती 2021 के लिए हजारो उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरा था। रिजल्ट देखने के लिए आवेदक को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और जेंडर एंटर करना है।

All details about UPPCS Pre 2021 notification such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

UPPSC Pre 2021 Final Result
UPPSC Pre 2021 Final Result

UPPSC Pre 2021 Post Details

पद नामकुल पद
संयुक्त उच्च अधीनस्थ सेवाएँ (UPPSC)400

Educational Qualification

पद नामशैक्षणिक योग्यता
Sub Registrar, Assistant Prosecuting Officer (Transport)विधि स्नातक
District Basik Shiksha Adhikari / Associate DIOS and Other equivalent administrative posts, District Administrative Officerस्नातकोत्तर उपाधि।
District Audit Officer (Revenue Audit)वाणिज्य स्नातक
Assistant Controller Legal Measurement (Grade-I) / (Grade-II)भौतिकी या मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री। एक विषय के रूप में।
Assistant Labour Commissionerसमाजशास्त्र या अर्थशास्त्र के साथ कला में स्नातक की डिग्री। या वाणिज्य /विधि
District Programme Officerसमाजशास्त्र या सामाजिक विज्ञान या गृह विज्ञान या सामाजिक कार्य में स्नातक की डिग्री।
Senior Lecturer, DIETमास्टर डिग्री के साथ बी.एड.
District Probation Officerमनोविज्ञान या समाज शास्त्र या सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर उपाधि या उसके समकक्ष कोई
अर्हता या सामाजिक कार्य की किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सामाजिक कार्य की किसी शाखा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा।
Child Development Project Officerसमाज शास्त्र या समाज कार्य या गृह विज्ञान मे स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष
मान्यता प्राप्त अर्हता।
Designated Officer / Food Safety Officerएक) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर की
उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष र्काइे अहर्ता हो या (दो) खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर सीधी भर्ती के लिए विहित अहर्ता में से कम से कम एक अहर्ता , जो निम्नवत है – मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी या डेरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव रसायन विज्ञान या सूक्ष्म जीव विज्ञान में स्नातक की उपाधि या रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि या औषधि में उपाधि या केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित र्काइे अन्य समकक्ष/मान्यता प्राप्त अहर्ता, परन्तु किसी व्यक्ति को जिसका विनिर्माण आयात या किसी खाद्य पदार्थ के विक्रय में कोई वित्तीय हित हो खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में नियुक्त नहीं किया जायेगा।
Statistical officerभारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से गणित या गणितीय सांख्यिकी या सांख्यिकी या कृषि सांख्यिकी में स्नातकोत्तर उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता।
District Cane Officer, U.P. Agriculture Service Group “B” (Development Branch)कृषि स्नातक
Labour Enforcement Officerअर्थशास्त्र/समाज शास्त्र/वाणिज्य के साथ स्नातक उपाधि तथा विधि/श्रम संबंध/श्रम कल्याण/श्रम विधि/वाणिज्य/समाज शास्त्र/समाज कार्य/समाज कल्याण/व्यापार प्रबंधन/कार्मिक प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा अथवा परास्नातक उपाधि।
Principals, Government Intermediate Colleges (For Boys or Girls)(एक) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष
मान्यता प्राप्त कोई उपाधि।
(दो) शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश का एल0टी0 डिप्लोमा या बी0टी0 या बी0एड0 या किसी विश्वविद्यालय की कोई समकक्ष उपाधि।
(तीन) हाईस्कूल या इण्टमीडिएट कक्षाओं या उपरोक्त से उच्चतर कक्षाओं में भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय अथवा महाविद्यालय अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी ऐसी संस्था से कम से कम तीन वर्ष का पढ़ाने का अनुभव।
Assistant Research Officerभारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान की मास्टर उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई उपाधि।
Assistant Director (Horticulture)कृषि स्नातक
Manager (Administration / General)एम.बी.ए. या समकक्ष डिग्री
Assistant Store Purchase Officerएम.बी.ए.
Technical Assistant (Chemistry)भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि।

Age Limit

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु21 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु40 वर्ष
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / ओबीसी वर्ग के लिए125/-
एससी / एसटी वर्ग के लिए125/
दिव्यांग वर्ग के लिए25/-

Imporatant Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि05 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि02 मार्च 2021
परीक्षा तिथि13 जून 2021
फाइनल रिजल्ट डाउनलोड20 दिसंबर 2022

How To Download UPPSC Pre 2021 Final Result?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए विकल्प “Download Final Result” पर क्लिक करे।
02. अब आवेदक अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के द्वारा लॉगिन करे।
03. मार्कशीट डाउनलोड करे।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

Important Links

Download Final ResultClick Here
Download Pre Exam Cutoff NotificationClick Here
Official NotificationHindi | English
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment