UPTET 2021 Re-Exam: नए एग्‍जाम सेंटर्स, नए एडमिट कार्ड होंगे जारी देखें कब हो सकती है परीक्षा

UPTET 2021 Re-Exam उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) 28 नवंबर को आयोजित होने वाली थी मगर यूपीटेट पेपर लिक होने से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। बेसिक क्षिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा है कि परीक्षा 1 महीने के भीतर दोबारा आयोजित की जाएगी। बोर्ड जल्द परीक्षा करने तैयारी में है जल्द ही UPTET New Exam Date की जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट updeled.gov.in पर अपलोड की जाएगी।

उ.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET 2022
उ.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET 2022

वे सभी उम्मीदवार जो UPTET नई परीक्षा तिथि नवीनतम नोटिफिकेशन की जानकारी पाना चाहते है, इस पूरे लेख को पड़ते रहें, जैसे ही UPTET पुन: परीक्षा तिथि और परीक्षा आयोजित करने की नई तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है, तो आप पहले यहां अपडेट किया जाएगा।

यूपीटीईटी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाती है जो दो पेपरों के लिए होती है – पेपर 1 और पेपर 2। जो उम्मीदवार कक्षा 1-5 के शिक्षक बनना चाहते है उनके लिए UPTET पेपर 1। UPTET पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 6-8 के शिक्षक चाह रहे हैं। उम्मीदवारों को कक्षा 1-8 के शिक्षक बनने के लिए दोनों पेपर देना होगा।

कब आयोजित की जाएगी UPTET 2021 की परीक्षा ?

पेपर लीक होने की वजह से रद्द हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारीख का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, UPTET New Exam Date परीक्षा जनवरी के दूसरे सप्‍ताह के बाद आयोजित की जा सकती है.

UPTET की नई परीक्षा तिथि कैसे चेक करे ?

उम्मीदवार को परीक्षा तिथि को डाउनलोड / जांचने के लिए, निचे दिए निम्न चरणों का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले आधिकारिक साइट “http://updeled.gov.in” पर जाएं।
  • “स्टूडेंट कॉर्नर लिंक” पर क्लिक करें
  • “नवीनतम अपडेट लिंक” चुनें
  • यूपीटीईटी री-एग्जाम डेट लिंक चुनें
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
  • पीडीफ़ डाउनलोड करने के लिए सेव बटन पर क्लिक करें
  • अपने पीसी/मोबाइल पर पीडीएफ फाइल सेव करें
  • नई परीक्षा तिथि देखने के लिए पीडीएफ फाइल खोलें

पेपर लीक की संभावनाओं को खत्‍म करने के लिए ये है नए कदम

  • प्रश्न पत्र इस बार दूसरे राज्‍य से प्रिंट कराए जाएंगे
  • सॉल्‍वर की मदद से पेपर हल करने की संभावनाएं भी खत्‍म की जाएंगी
  • प्रश्न पत्र और आंसर शीट एक सेपरेट लिफाफे में दिए जाएंगे
  • बोर्ड एग्‍जाम सेंटर्स में भी बदलाव कर सकता है
  • उम्‍मीदवारों के लिए नये एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे
Download UPTET-2022 Admit CardActive Soon
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram PageClick Here

1 thought on “UPTET 2021 Re-Exam: नए एग्‍जाम सेंटर्स, नए एडमिट कार्ड होंगे जारी देखें कब हो सकती है परीक्षा”

Leave a Comment