कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए 3820 पदों पर भर्ती आमंत्रित की है। 

1. अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), स्टेनोग्राफर (स्टेनो) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ  (एमटीएस) जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती 

2.  इस भर्ती प्रक्र‍िया के जरिये ईएसआईसी पूरे देश में 3000 से ज्‍यादा पदों पर नियुक्‍त‍ियां करेगा। जल्द आवेदन करे

3. कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती 2021 के लिए दिनांक 15 जनवरी 2022 से 15 फरवरी 2022 तक आवेदन कर  सकते है।

4. उम्‍मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा की तारीख और परीक्षा का समय की फिलहाल घोष‍ित नहीं है 

5. कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम में आवेदन करने के लिए उम्मीद्वार की योग्यता 10वी / 12वी / ग्रेजुएशन इनमे से होना आवश्यक है  

 6. फॉर्म फीस की जानकरी : सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस 500 एवं एससी / एसटी / दिव्यांग और महिला को 250 का भुगतान करना होगा 

 7. कर्मचारी राज्य बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in के माध्यम से ESIC Vacancy Online Form भर सकते है 

योग्य उम्मीदवार जाने कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी  यहाँ क्लिक करके। ईएसआईसी सरकारी जॉब ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार