AIIMS Deoghar Recruitment 2023: एम्स देवघर में निकली गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती

AIIMS Deoghar Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) देवघर द्वारा ग्रुप बी और सी के अंतर्गत गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एम्स देवघर में कुल 91 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 27 अक्टूबर 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। इस पोस्ट में AIIMS Deoghar Recruitment Notification 2023 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

AIIMS Deoghar Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व AIIMS Deoghar की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2023 है। AIIMS Deoghar Vacancy 2023 से जुडी अधिक जानकारी जैसे कि आयुसीमा, योग्यता, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

AIIMS Deoghar Recruitment 2023

AIIMS Deoghar Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)
विज्ञापन क्रमांकAIIMS/DEOGHAR/DR/NON-FACULTY/01/2023/01
पद का नामगैर-शैक्षणिक पद
कुल पद91 पद
सैलरीRs. 18000-142400/-
योग्यता10th/12th/Diploma/Graduation
अधिकतम आयुसीमा27-45 Years (पद अनुसार)
अंतिम तिथि16/11/2023
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.aiimsdeoghar.edu.in/

AIIMS Deoghar Vacancy 2023 Details in Hindi

पद नामकुल पदसैलरी
Assistant Administrative Officer01Rs. 44900-142400/-
Librarian Grade-I (Documentalist)01Rs. 44900-142400/-
Medical Social Worker01Rs. 44900-142400/-
Junior Accounts Officer (Accountant)02Rs. 35400-112400/-
Technical Assistant/ Technician01Rs. 35400-112400/-
Librarian Grade-III02Rs. 35400-112400/-
Office Assistant (NS)05Rs. 35400-112400/-
Hostel Warden02Rs. 35400-112400/-
Store Keeper05Rs. 35400-112400/-
Junior Engineer (Civil)01Rs. 35400-112400/-
Junior Engineer (Electrical)01Rs. 35400-112400/-
Junior Engineer (A/C&R)01Rs. 35400-112400/-
Lab Technician08Rs. 29200-92300/-
Pharmacist Grade-II05Rs. 29200-92300/-
Cashier02Rs. 25500-81100/-
Lab Attendant Grade-II08Rs. 19900-63200/-
Junior Warden (House Keepers)04Rs. 19900-63200/-
Hospital Attendant Grade-III (Nursing Orderly)40Rs. 18000-56900/-
कुल पद91 पद

AIIMS Deoghar Recruitment 2023 Qualification

पद नामआयुसीमाशैक्षणिक योग्यता
Assistant Administrative Officer21-30 वर्षआवेदक किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए।
Librarian Grade-I (Documentalist)21-35 वर्षआवेदक लाइब्रेरी साइंस से बैचलर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।
Medical Social Worker18-35 वर्षआवेदक MA (सोशल वर्क)/ मेडिकल सोशल साइंस से MSW उत्तीर्ण होना चाहिए।
Junior Accounts Officer (Accountant)21-30 वर्षआवेदक कॉमर्स विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही आवेदक को सरकारी विभाग में सम्बंधित विषय में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
Technical Assistant/ Technician25-35 वर्षआवेदक ने मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में बीएससी उत्तीर्ण की हो साथ ही सम्बंधित क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव हो।
या
आवेदक ने मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा उत्तीर्ण किया हो साथ ही सम्बंधित क्षेत्र में 8 वर्ष का अनुभव हो।
या
Anaesthesia/ Operation Theatre पद के लिए आवेदक ने OT तकनीशियन में बीएससी उत्तीर्ण की हो साथ ही संबधित क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव हो।
या
विज्ञान विषय से 12th के साथ OT तकनीशियन का डिप्लोमा हो और संबधित क्षेत्र में 8 वर्ष का अनुभव हो।
Librarian Grade-III21-30 वर्षआवेदक ने लाइब्रेरी साइंस से बैचलर डिग्री उत्तीर्ण की हो।
या
बीएससी के साथ लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा उत्तीर्ण हो साथ ही 2 वर्ष का अनुभव हो।
और
कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए।
Office Assistant (NS)21-30 वर्षआवेदक ने किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की हो साथ ही कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए।
Hostel Warden30-45 वर्षआवेदक ने किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया हो साथ ही हाउस कीपिंग/ मटेरियल मैनेजमेंट/ पब्लिक रिलेशन/ एस्टेट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए और सम्बंधित क्षेत्र में 02 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
Store Keeper18-35 वर्षआवेदक ने किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की हो साथ ही मटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा, डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण की हो और स्टोर हैंडलिंग का 03 वर्ष का अनुभव हो।
Junior Engineer (Civil)अधिकतम आयु 30 वर्षआवेदक ने सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री उत्तीर्ण की हो।
या
आवेदक के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो और सम्बंधित फील्ड में 05 वर्ष का अनुभव हो।
Junior Engineer (Electrical)अधिकतम आयु 30 वर्षआवेदक ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री उत्तीर्ण की हो।
या
आवेदक के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो और सम्बंधित फील्ड में 05 वर्ष का अनुभव हो।
Junior Engineer (A/C&R)अधिकतम आयु 30 वर्षआवेदक ने इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री उत्तीर्ण की हो।
या
आवेदक के पास इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो और सम्बंधित फील्ड में 05 वर्ष का अनुभव हो।
Lab Technician21-30 वर्षआवेदक ने विज्ञान विषय से 12th उत्तीर्ण की हो साथ ही मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा उत्तीर्ण किया हो।
Pharmacist Grade-II21-27 वर्षआवेदक ने फार्मेसी में डिप्लोमा उत्तीर्ण किया हो साथ ही फार्मासिस्ट का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
Cashier21-30 वर्षआवेदक ने कॉमर्स विषय से डिग्री उत्तीर्ण की हो साथ ही कम से कम 02 वर्ष का अनुभव हो।
Lab Attendant Grade-II18-27 वर्षआवेदक ने विज्ञान विषय से 12th उत्तीर्ण की हो साथ ही मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा उत्तीर्ण किया हो।
Junior Warden (House Keepers)18-30 वर्षआवेदक ने किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की हो साथ ही जूनियर वार्डन का 02 वर्ष का अनुभव हो।
Hospital Attendant Grade-III (Nursing Orderly)18-30 वर्षआवेदक दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हो साथ ही आवेदक के पास हॉस्पिटल सर्विस का सर्टिफिकेट हो।

Note:आवेदक की आयुसीमा की गणना 16 नवंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी।

लेटेस्ट पोस्ट
MPPSC Recruitment 2023
MP NHM CHO Recruitment 2023
AAI Vacancy 2023

AIIMS Deoghar Recruitment 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि27/10/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि16/11/2023

AIIMS Deoghar Bharti Application Fees 2023

पद का नामशुल्क
सामान्य/ OBC वर्ग के लिए1500/- रुपए
EWS, एससी, और एसटी वर्ग के लिए1200/- रुपए
दिव्यांग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार के लिए0/- रुपए

AIIMS Deoghar Recruitment 2023 Documents

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर & ईमेल आईडी
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज (यदि लागु हो तो)

AIIMS Deoghar Vacancy 2023 Selection Process

AIIMS Deoghar Recruitment 2023 में पदों पर चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन एग्जामिनेशन के माध्यम से होगा। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन नई दिल्ली, कलकत्ता, और बेंगलुरु में किया जायेगा।

How To Apply For AIIMS Deoghar Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, AIIMS Deoghar Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
04. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

AIIMS Deoghar Online Form 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

AIIMS Deoghar Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: AIIMS Deoghar Recruitment के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 16/11/2023

प्रश्न: AIIMS Deoghar Vacancy 2023 जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए आवेदन कैसे करे?

उत्तर: आवेदक AIIMS Deoghar की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment