Airforce Bharti 2022; भारतीय वायु सेना में 10th और 12th वालो के लिए सरकारी नौकरी का मौका

Airforce Bharti 2022: भारतीय वायु सेना में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए Job पाने का सुनहरा मौका है, अभी हाल ही में एयर फाॅर्स ने ग्रुप C Civilian के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए दसवीं और बारहवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जिसमे कैंडिडेट को नोटिफिकेशन में दिए हुए अनुसार फॉर्म भरकर पोस्ट के माध्यम से भेजना पड़ेगा। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन करें, आवेदन फॉर्म इसी पोस्ट में निचे दिया गया है। Airforce Bharti 2022 फॉर्म से जुडी सारी जानकारी नीचे दी गई है। एयर फाॅर्स ग्रुप C सिविलियन भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन फॉर्म भेज सकते है। भारतीय वायु सेना हर साल ग्रुप C के पदों पर भर्ती निकालती है।

All details about Air Force group C Civilian Recruitment 2022 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

Airforce Bharti 2022
Airforce Bharti 2022

Airforce Bharti 2022 Details

पद का नामकुल पदपोस्टिंग की जगह
हाउस कीपिंग स्टाफ1एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन, बरेली, यूपी
मल्टी-टास्किंग स्टाफ1कमांडिंग ऑफिसर, वायु सेना अस्पताल, वायु सेना स्टेशन, गोरखपुर, यूपी
कुक – जनरल स्टाफ1एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन, गोरखपुर, यूपी
कारपेंटर1स्टेशन, कमांडर, वायु सेना स्टेशन, भोवाली, उत्तराखंड
हिंदी टाइपिस्ट1अध्यक्ष, केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड, वायुसेना शिविर नारायणा, दिल्ली छावनी

Air Force Group C Recruitment 2022 Educational Qualification

पोस्ट का नामशैक्षणिक योग्यता
कुकदसवीं और केटरिंग का डिप्लोमा साथ ही 1 वर्ष का अनुभव
कारपेंटरदसवीं के साथ आईटीआई
हाउस कीपिंग स्टाफदसवीं पास
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)दसवीं पास
हिंदी टाइपिस्टबारहवीं पास और हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग का ज्ञान
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

Airforce Bharti 2022 Age Limit

  • न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 25 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट रहेगी।

Airforce Bharti 2022 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ एक्स- सर्विसमैन0/-
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ ईडब्लूएस0/-

Important Dates

ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि27/03/2022
ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि27/04/2022

Selection Process

  • उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

एयर फाॅर्स ग्रुप C सिविलियन भर्ती 2022 का फॉर्म कैसे भरे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Air Force Official Notification का अवलोकन करें।
02. दस्तावेज सम्बन्धी सभी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है |
03. शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उपर्युक्त पद पर आवेदन करे |
04. सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़े, उसके बाद ही आवेदन करे |
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति अपने पास भी रखे।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

Airforce Bharti 2022 Important Links

Download FormClick here
NotificationClick here || हिंदी टाइपिस्ट
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Air Force Recruitment Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें। यदि आप एयर फाॅर्स ग्रुप C सिविलियन भर्ती 2022 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

1. इंडियन एयर फाॅर्स में दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी है?

उत्तर: हाँ, विभिन्न पदों पर दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

2. अभी एयरफोर्स में कौन सी भर्ती है ?

उत्तर: ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

6 thoughts on “Airforce Bharti 2022; भारतीय वायु सेना में 10th और 12th वालो के लिए सरकारी नौकरी का मौका”

Leave a Comment