Anganwadi Raisen Recruitment 2022; मध्य प्रदेश रायसेन आंगनवाड़ी में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

Anganwadi Raisen Recruitment 2022: महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा रायसेन जिले में आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता के 33 पदों के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इक्छुक एवं योग्य महिला उम्मीदवार MP Raisen Anganwadi Bharti 2022 के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्धारित पते पर ऑफलाइन आवेदन कर सकती है। Raisen Anganwadi Form 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2022 शाम 05 बजे तक है। रायसेन आंगनवाड़ी भर्ती 2022 के लिए फॉर्म, पोस्ट में नीचे दिया गया है।

संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग ने रायसेन जिले के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला उम्मीदवारो से आवेदन मांगे है। आंगनवाड़ी भर्ती में पांचवी पास से लेकर बारहवीं पास महिलाए आवेदन कर सकती है। मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती के लिए योग्य एवं इक्छुक महिलाएं जो भी महिला अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में सम्बंधित आंगनवाड़ी केंद्र पर ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। Anganwadi Raisen Recruitment 2022 के लिए सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती है।

Anganwadi Raisen Recruitment 2022
Anganwadi Raisen Recruitment 2022

Anganwadi Raisen Recruitment 2022 Short Notification

Departmentमहिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश
Post Nameआंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता
Total Post23 पद
Salary5000 – 11000 रुपये
Job Categoryआंगनवाडी जॉब
Apply Modeऑफलाइन फॉर्म
Locationरायसेन
LanguageHindi Remark
Close Date15/09/2022 शाम 5 बजे तक

Anganwadi Raisen Posts Details

पद का नामपदों की संख्या
1. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता12
2. आंगनवाड़ी सहायिका20
3. मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता01
कुल पद23

Anganwadi Raisen Recruitment 2022 Details

जिले का नामपरियोजना नामआंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंगनवाड़ी सहायिकामिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
रायसेनबरेली040400
रायसेनबेगमगंज010300
रायसेनगैरतगंज010300
रायसेनओबेदुल्लागंज020300
रायसेनसाँची030400
रायसेनसिलवानी010101
रायसेनउदयपुरा000200

Anganwadi Raisen Vacancy 2022 Education Qualification

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी/12वी बोर्ड उत्तीर्ण
  • आंगनवाड़ी सहायिका/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्ण

Anganwadi Raisen Bharti 2022 Age Limit

  • कम से कम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए |
  • अधिकतम उम्र 45 से अधिक ना हो।

MP Anganwadi Vacancy Form Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS / ओबीसी0/-
एससी / एससटी0/-

Anganwadi Raisen Recruitment 2022 Selection Process

रायसेन आंगनबाड़ी भर्ती 2022 के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग सागर संभाग द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है :-
» मेरिट सूची
» दस्तावेज सत्यापन
रायसेन आंगनबाड़ी चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे MP Official Notification की भलीभांति जांच कर लेवे।

Anganwadi Raisen Online Form Important Date

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि15/09/2022 (शाम 5 बजे तक)

How to apply for Anganwadi Raisen Recruitment 2022?

  1. सबसे पहले हम आपको ये बता दे की जिस ग्राम या वार्ड में वकेंसी है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए |
  2. ऊपर दी गई जानकारी अनुसार आंगनवाडी केन्द्रों की सूची, आवेदन पत्र का प्रारूप और अन्य योग्यताएं संबंधित कार्यालय एवं सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है |
  3. संबंधित संभाग की महिला आवेदक अपने पूर्णत भरे आवेदन – पत्र मय आवश्यक सहपत्रों ( जैसे : – मार्कशीट , जाति , मूल निवासी , विधवा परित्यता आदि ) सहित जिले के सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में अंतिम दिनांक तक कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप में जमा कर प्राप्ति अभि – स्वीकृति प्राप्त कर सकते है ।
  4. अधिक जानकारी के लिए विभाग को कॉल या मेल भी कर सकते है.

ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

Anganwadi Form Raisen Important Links

Download FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment