भोपाल रोजगार मेला 2022; योग्यता- दसवीं से लेकर मास्टर डिग्री, सैलरी 25 हजार रूपये तक

BHOPAL JOB FAIR 2022: मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय भोपाल द्वारा भोपाल शहर में जॉब फेयर ( भोपाल रोजगार मेला) का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल रोजगार मेला में विभिन्न बड़ी-बड़ी कंपनियां रिक्रूटमेंट करने आ रही है। भोपाल जॉब फेयर मे बैक ऑफिस, कस्टमर केयर से लेकर मार्केटिंग तक की जॉब ऑफर किए जाएंगे। भोपाल जॉब फेयर का आयोजन 24 मार्च 2022 को किया जायेगा। इस रोजगार मेले से सबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।

BHOPAL JOB FAIR 2022
BHOPAL JOB FAIR 2022

BHOPAL JOB FAIR 2022 Short Notification

राज्य का नाममध्य प्रदेश
पद का नामबैक ऑफिस, ट्रेनी, कस्टमर केयर, मार्केटिंग एवं बीमा अभिकर्ता के पदों पर भर्ती होगी
योग्यता10वीं / 12वीं / स्नातक / आईटीआई / डिप्लोमा / इंजीनियरिंग आदि
वेतनपद के अनुसार 8 हजार से लेकर 25 हजार तक का वेतन दिया जाएगा।
आयु सीमापोस्ट पर आधारित (18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदक)
आवेदन का माध्यमOffline
कार्यक्रम स्थल का पताआईटीआई गोविंदपुरा, रायसेन रोड भोपाल

कौन कौन सी कंपनियां भोपाल रोजगार मेला मे रहेंगी

  • पेटीएम
  • एक्सिस बैंक पार्टनर पेरोल
  • श्रीराम फाइनेंस
  • मैग्नम बीपीओ
  • HDB Finance
  • आदि कंपनियां शामिल होंगी

Latest Govt Jobs : आपके लिए नई सरकारी नौकरिया यहाँ है

भोपाल रोजगार मेला में कैसे करे आवेदन ?

रोजगार कार्यालय भोपाल द्वारा बताया गया है की सभी इच्छुक आवेदक रोजगार मेले में समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर विभिन्न कपंनियों को साक्षात्कार दे सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए, साथ ही अलग अलग कंपनी में आयु सीमा अलग अलग हो सकती है। इस जॉब फेयर में 25 हजार तक सैलरी मिल सकती है। कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर भर्ती की जाएगी। सभी आवेदकों को कोविड-19 के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। बिना मास्क रोजगार मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यार्थियों को कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। 

आयोजन दिनांक24/03/2022 सुबह 10:30 बजे से
कार्यक्रम स्थल का पता आईटीआई गोविंदपुरा, रायसेन रोड भोपाल

व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here


4 thoughts on “भोपाल रोजगार मेला 2022; योग्यता- दसवीं से लेकर मास्टर डिग्री, सैलरी 25 हजार रूपये तक”

  1. I’m Mohit Pardhan from MP Jabalpur im student class B. Sc 3rd year and im fresher so please provaid me job
    Thanks 💯

    Reply

Leave a Comment