BHOPAL JOB FAIR- 10वीं से लेकर ग्रैजुएट्स तक के लिए नौकरियां

BHOPAL JOB FAIR : मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय भोपाल द्वारा भोपाल शहर में जॉब फेयर ( भोपाल रोजगार मेला ) का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल रोजगार मेला में विभिन्न बड़ी बड़ी कंपनियां रिक्रूटमेंट करने आ रही है। भोपाल जॉब फेयर मे बैक ऑफिस, कस्टमर केयर से लेकर मार्केटिंग तक की जॉब ऑफर किए जाएंगे। 

BHOPAL JOB FAIR

BHOPAL JOB FAIR 2021 Short Notification

राज्य का नाममध्य प्रदेश
पद का नामबैक ऑफिस, ट्रेनी, कस्टमर केयर, मार्केटिंग एवं बीमा अभिकर्ता के पदों पर भर्ती होगी
योग्यता10वीं / 12वीं / स्नातक / आईटीआई / डिप्लोमा / इंजीनियरिंग आदि
वेतनपद के अनुसार 5 हजार से लेकर 20 हजार तक का वेतन दिया जाएगा।
आयु सीमापोस्ट पर आधारित (18 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदक)
आवेदन का माध्यमoffline
कार्यक्रम स्थल का पताआईटीआई गोविंदपुरा, रायसेन रोड भोपाल

कौन कौन सी कंपनियां भोपाल रोजगार मेला मे रहेंगी

  • टाटा मोटर्स लिमिटेड
  • सनान्द अहमदाबाद गुजरात
  • मेग्नम बीपीओ
  • एजिस लिमिटेड
  • पुखराज हेल्थ केयर प्रायवेट लिमिटेड
  • भारतीय जीवन बीमा निगम
  • सेंसेस टेक प्रायवेट लिमिटेड
  • मदरसा इंडिया प्रायवेट लिमिटेड इंदौर
  • सागर राइस प्रायवेट लिमिटेड औबेदुल्लागंज
  • शिखा इलेक्ट्रीकल्स गोविन्दपुरा भोपाल
  • आदि कंपनियां शामिल होंगी

Latest Govt Jobs : आपके लिए नई सरकारी नौकरिया यहाँ है

भोपाल रोजगार मेला में कैसे करे आवेदन ?

रोजगार कार्यालय भोपाल द्वारा बताया गया है की सभी इच्छुक आवेदक रोजगार मेले में समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर विभिन्न कपंनियों को साक्षात्कार दे सकते हैं। कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर भर्ती की जाएगी। सभी आवेदकों को कोविड-19 के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। बिना मास्क रोजगार मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यार्थियों को कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। 

आयोजन दिनांक 27/11/2021 सुबह 10:30 बजे से
कार्यक्रम स्थल का पता आईटीआई गोविंदपुरा, रायसेन रोड भोपाल

व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here


5 thoughts on “BHOPAL JOB FAIR- 10वीं से लेकर ग्रैजुएट्स तक के लिए नौकरियां”

Leave a Comment