BHOPAL JOB FAIR : मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय भोपाल द्वारा भोपाल शहर में जॉब फेयर ( भोपाल रोजगार मेला ) का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल रोजगार मेला में विभिन्न बड़ी बड़ी कंपनियां रिक्रूटमेंट करने आ रही है। भोपाल जॉब फेयर मे बैक ऑफिस, कस्टमर केयर से लेकर मार्केटिंग तक की जॉब ऑफर किए जाएंगे।
BHOPAL JOB FAIR 2021 Short Notification
राज्य का नाम | मध्य प्रदेश |
पद का नाम | बैक ऑफिस, ट्रेनी, कस्टमर केयर, मार्केटिंग एवं बीमा अभिकर्ता के पदों पर भर्ती होगी |
योग्यता | 10वीं / 12वीं / स्नातक / आईटीआई / डिप्लोमा / इंजीनियरिंग आदि |
वेतन | पद के अनुसार 5 हजार से लेकर 20 हजार तक का वेतन दिया जाएगा। |
आयु सीमा | पोस्ट पर आधारित (18 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदक) |
आवेदन का माध्यम | offline |
कार्यक्रम स्थल का पता | आईटीआई गोविंदपुरा, रायसेन रोड भोपाल |
कौन कौन सी कंपनियां भोपाल रोजगार मेला मे रहेंगी
- टाटा मोटर्स लिमिटेड
- सनान्द अहमदाबाद गुजरात
- मेग्नम बीपीओ
- एजिस लिमिटेड
- पुखराज हेल्थ केयर प्रायवेट लिमिटेड
- भारतीय जीवन बीमा निगम
- सेंसेस टेक प्रायवेट लिमिटेड
- मदरसा इंडिया प्रायवेट लिमिटेड इंदौर
- सागर राइस प्रायवेट लिमिटेड औबेदुल्लागंज
- शिखा इलेक्ट्रीकल्स गोविन्दपुरा भोपाल
- आदि कंपनियां शामिल होंगी
Latest Govt Jobs : आपके लिए नई सरकारी नौकरिया यहाँ है
- MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023: मध्य प्रदेश मेट्रो में निकली जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
- Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2023: रेलवे में निकली 3000 से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन
- SBI PO Recruitment 2023; एसबीआई बैंक पीओ भर्ती, अंतिम तिथि आगे बढ़ी
- MPPGCL Apprentice Recruitment 2023: एमपी बिजली विभाग में निकली अपरेंटिस के पदों पर भर्ती
- ICG Navik Yantrik Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली 10th, 12th आधार पर भर्ती
भोपाल रोजगार मेला में कैसे करे आवेदन ?
रोजगार कार्यालय भोपाल द्वारा बताया गया है की सभी इच्छुक आवेदक रोजगार मेले में समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर विभिन्न कपंनियों को साक्षात्कार दे सकते हैं। कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर भर्ती की जाएगी। सभी आवेदकों को कोविड-19 के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। बिना मास्क रोजगार मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यार्थियों को कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।
आयोजन दिनांक | 27/11/2021 सुबह 10:30 बजे से |
कार्यक्रम स्थल का पता | आईटीआई गोविंदपुरा, रायसेन रोड भोपाल |
व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here
Helo sir
My name mangesh kushwah
12th paas and computer diploma
Hello sir.
My Name is vikas puri basically from Bhopal recently i completed Mba in Finance
job intersted
Office work