Bhopal Rojgar Mela 2022; रोजगार कार्यालय भोपाल में 25 अप्रैल को रोजगार मेला, सैलरी 25 हजार तक

Bhopal Rojgar Mela 2022: मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय भोपाल द्वारा भोपाल शहर में जॉब फेयर ( भोपाल रोजगार मेला) का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल रोजगार मेला में कुल 7 कंपनी रिक्रूटमेंट करने आ रही है। भोपाल जॉब फेयर मे टेली कॉलर, एचआर रिक्ररूटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव आदि कई पदों पर भर्तियां होंगी। भोपाल जॉब फेयर का आयोजन 25 अप्रैल 2022 को भोपाल रोजगार कार्यालय में किया जायेगा। इस रोजगार मेले से सबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।

Bhopal Rojgar Mela 2022
Bhopal Rojgar Mela 2022

Bhopal Rojgar Mela 2022 Short Notification

कार्यालय का नामरोजगार कार्यालय भोपाल, मध्य प्रदेश
राज्य का नाममध्य प्रदेश
पद का नामहैवी वाहन चालक, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन, नर्सिंग, टेली कॉलर, एचआर रिक्ररूटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, हेल्पर, ट्रेनिज वर्कर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर, माइक्रो फाइनेंस एक्जीक्यूटिव, ऑफिस असिस्टेंट, रिसेप्सनिस्ट आदि
योग्यता10वीं / 12वीं / स्नातक / आईटीआई / डिप्लोमा / डिग्री आदि
वेतनपद के अनुसार 8 हजार से लेकर 25 हजार तक का वेतन दिया जाएगा।
आयु सीमापोस्ट पर आधारित (18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदक)
आवेदन का माध्यमOffline
रोजगार मेले का आयोजन25 अप्रैल 2022
कार्यक्रम स्थल का पताजिला रोजगार ऑफिस कैंपस, ईदगाह हिल्स भोपाल
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

How to Apply for Bhopal Rojgar Mela 2022?

रोजगार कार्यालय भोपाल द्वारा बताया गया है की सभी इच्छुक आवेदक रोजगार मेले में समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर विभिन्न कपंनियों को साक्षात्कार दे सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए, साथ ही अलग अलग कंपनी में आयु सीमा अलग अलग हो सकती है। इस जॉब फेयर में 25 हजार तक सैलरी मिल सकती है। कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर भर्ती की जाएगी। सभी आवेदकों को कोविड-19 के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। बिना मास्क रोजगार मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यार्थियों को कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। 

आयोजन दिनांक25/04/2022 सुबह 10:30 बजे से
कार्यक्रम स्थल का पताजिला रोजगार ऑफिस कैंपस, ईदगाह हिल्स भोपाल

Leave a Comment