Bhopal Rojgar Mela 2023: भोपाल रोजगार मेले में इंटरव्यू के आधार पर होगा युवाओ का चयन

Bhopal Rojgar Mela 2023: मध्य प्रदेश जिला प्रशसन भोपाल द्वारा जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओ के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। जिला रोजगार कार्यालय भोपाल में 25 अगस्त 2023 को सुबह 10:30 बजे से रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। इस रोजगार मेले में कई बड़ी कंपनियां भी भाग लेगी। भोपाल रोजगार मेले में आठवीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण उम्मीदवार भाग ले सकते है। इस रोजगार मेले से सबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।

इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन कस्टमर रिलेशनशिप ऑफीसर, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, सेल्स अफसर, सिक्योरिटी गार्ड, इत्यादि के पदों पर किया जायेगा। इस मेले में भर्ती एयरटेल भोपाल, बजाज, कोटक महिंद्रा, और LIC जैसी बड़ी कम्पनियाँ पाने लिए कर्मचारी चुनेगी। आगे सभी कंपनियों के नाम, पदनाम, योग्यता और आयु के बारे में जानकारी दी गई है।

Bhopal Rojgar Mela 2023

MP Bhopal Rojgar Mela 2023 Overview

पोस्ट टाइटलBhopal Rojgar Mela 2023
राज्य का नाममध्य प्रदेश
पद का नामकस्टमर रिलेशनशिप ऑफीसर, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, सेल्स अफसर, सिक्योरिटी गार्ड, इत्यादि
योग्यता8वीं/ 10वीं/ 12वीं / स्नातक/ आईटीआई/ डिप्लोमा/ डिग्री/ मास्टर डिग्री आदि
वेतनपद के अनुसार
आयु सीमा18 से 40 वर्ष (पदानुसार)
आवेदन का माध्यमOffline
रोजगार मेले का आयोजन25 अगस्त 2023
कार्यक्रम स्थल का पताजिला रोजगार कार्यालय ईदगाह हिल्स भोपाल

Bhopal Rojgar Mela 2023 Details in Hindi

कंपनियों के नामपदनाम
भारती एयरटेल भोपालकस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर
एजिस कस्टमर सपोर्ट सर्विसेस प्रा। लि. मिनाल रेजीडेंसी JK रोड भोपालकस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव
ICICI प्राडुन्शियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्रा. लि. एमपी नगर भोपालसेल्स ऑफिसर
दैनिक भास्कर कार्य प्रा. लि. द्वारका सदन प्रेस काम्प्लेक्स भोपालसेल्स/ प्रिंटिंग प्रेस प्लांट वर्कर
बजाज एलयांस लाइफसेल्स ऑफिसर
MDA मसाला उद्योग भोपालसेल्स ऑफिसर
कोटक महिंद्रा भोपाल
भारतीय जीवन बीमा निगमबीमा अधिकर्ता
पुखराज हेल्थ केयर भोपालसेल्स ऑफिसर
किस्प भोपालप्रशिक्षण
बजाज कैपिटल भोपालसेल्स ऑफिसर
केलिबर बिजनेस सपोर्ट सर्विसेस प्रा. लि.सेल्स ऑफिसर
HDB फाइनेंस सर्विसेस भोपालसेल्स ऑफिसर, सीनियर
टाइगर सिक्योरिटी एजेंसी प्रा. लि. भोपालसिक्योरिटी गार्ड
तुरूटेड एम्प्लॉई एंड सेक्योरिटी सर्विसेस भोपालसिक्योरिटी गार्ड

Bhopal Rojgar Mela 2023 Qualification

कंपनियों के नामयोग्यताआयुसीमा
भारती एयरटेल भोपाल12वीं एवं स्नातक22 से 35 वर्ष
एजिस कस्टमर सपोर्ट सर्विसेस प्रा। लि. मिनाल रेजीडेंसी JK रोड भोपाल12वीं पास या स्नातक, कंप्यूटर का ज्ञान22 से 35 वर्ष
ICICI प्राडुन्शियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्रा. लि. एमपी नगर भोपाल12वीं, स्नातक, पीजी18 से 40 वर्ष
दैनिक भास्कर कार्य प्रा. लि. द्वारका सदन प्रेस काम्प्लेक्स भोपाल12वीं, स्नातक, पीजी18 से 35 वर्ष
बजाज एलयांस लाइफ12वीं, स्नातक, पीजी18 से 35 वर्ष
MDA मसाला उद्योग भोपाल8वीं पास से अधिक18 से 35 वर्ष
कोटक महिंद्रा भोपाल
भारतीय जीवन बीमा निगम12वीं, स्नातक, पीजी18 से 35 वर्ष
पुखराज हेल्थ केयर भोपाल12वीं, स्नातक, पीजी18 से 35 वर्ष
किस्प भोपाल12वीं18 से 35 वर्ष
बजाज कैपिटल भोपाल12वीं, स्नातक, पीजी18 से 35 वर्ष
केलिबर बिजनेस सपोर्ट सर्विसेस प्रा. लि.12वीं, स्नातक, पीजी18 से 35 वर्ष
HDB फाइनेंस सर्विसेस भोपाल12वीं, स्नातक, पीजी18 से 35 वर्ष
टाइगर सिक्योरिटी एजेंसी प्रा. लि. भोपाल8वीं, 12वीं, स्नातक, पीजी18 से 35 वर्ष
तुरूटेड एम्प्लॉई एंड सेक्योरिटी सर्विसेस भोपाल8वीं, 12वीं, स्नातक, पीजी18 से 35 वर्ष

How to Apply for Bhopal Rojgar Mela 2023?

सभी योग्य और इच्छुक आवेदक जिला रोजगार कार्यालय ईदगाह हिल्स भोपाल रोजगार मेले में समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर विभिन्न कपंनियों को साक्षात्कार दे सकते हैं। कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यार्थियों को कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। आवेदक को इंटरव्यू के समय समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करनी होगी।

आयोजन दिनांक25 अगस्त 2023
कार्यक्रम स्थल का पताजिला रोजगार कार्यालय ईदगाह हिल्स भोपाल
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
SSC GD Constable Final Result 2023
MP Police Constable Admit Card 2023
MP KVS Recruitment 2023
Post Office Result 3rd Merit List 2023
MP NHM OT Technician Recruitment 2023

Bhopal Rojgar Mela 2023 FAQs

प्रश्न: भोपाल रोजगार मेले का आयोजन कब किया जाएगा?

उत्तर: 25 अगस्त 2023

प्रश्न: भोपाल रोजगार मेला 2023 का आयोजन किस स्थान पर किया जायेगा?

उत्तर: जिला रोजगार कार्यालय ईदगाह हिल्स भोपाल

Leave a Comment