BNP Dewas Recruitment 2023; बैंक नोट प्रेस देवास में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे

BNP Dewas Recruitment 2023: मध्य प्रदेश बैंक नोट प्रेस देवास (BNP Dewas) द्वारा सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, और जूनियर तकनीशियन के 111 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Bank Note Press Dewas में 111 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। सरकारी जॉब की तलाश कर रहे भारतीय युवाओ के लिए आवेदन करने सुनहरा मौका है। BNP Dewas Bharti 2023 में होने वाली परीक्षा का सेण्टर भारत के विभिन्न शहरों में रहेगा।

BNP Dewas Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, वे अंतिम तिथि के पूर्व ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। MP BNP Dewas Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 है। इस भर्ती से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आगे दी गई है।

BNP Dewas Recruitment 2023 mp

BNP Dewas Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामबैंक नोट प्रेस देवास
विज्ञापन क्रमांक03/2023
पद का नामसुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, और जूनियर तकनीशियन
कुल पद111 पद
सैलरी18780 – 95910/- रूपये
अधिकतम आयुसीमा30 वर्ष
पोस्टिंग का स्थानजिला देवास, मध्य प्रदेश
योग्यताआईटीआई पास।
अंतिम तिथि21 अगस्त 2023
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://bnpdewas.spmcil.com/
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
MP Guest Teacher Registration 2023
MP IGNTU Recruitment 2023
SSC CPO SI Recruitment 2023
RRC Western Railway Recruitment 2023

BNP Dewas Vacancy 2023 Details

हिंदी में पद नामPost Name in Englishपद संख्या
पर्यवेक्षक (मुद्रण) Supervisor (Printing)8
पर्यवेक्षक (नियंत्रण) Supervisor (Control)3
पर्यवेक्षक (सुचना एवं प्रौद्योगिकी) Supervisor (Information Technology)1
कनिष्ठ कार्यालय सहायक Junior Office Assistant4
कनिष्ठ तकनीशियन (मुद्रण)Junior Technician (Printing)27
कनिष्ठ तकनीशियन (नियंत्रण)Junior Technician (Control)45
कनिष्ठ तकनीशियन (स्याही कारखाना-अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) /लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट) / मशीनिस्ट / मशीनिस्ट ग्राइंडर / इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक)Junior Technician (Ink factory Attendant Operator (Chemical Plant) / Laboratory Assistant (Chemical Plant) / Machinist / Machinist Grinder/ Instrument Mechanic)15
कनिष्ठ तकनीशियन (यांत्रिक / वातानुकूलन)Junior Technician (Mechanical / Air Conditioning)3
कनिष्ठ तकनीशियन (विद्युत / सुचना एवं प्रौद्योगिकी)Junior Technician (Electrical / Information Technology)4
कनिष्ठ तकनीशियन (सिविल / पर्यावरण)Junior Technician (Civil/Environment)1
कुल पदTotal Posts111 पद

BNP Dewas Recruitment 2023 Qualification

Post NameEducational Qualification
पर्यवेक्षक (Supervisor)आवेदक के पास सम्बंधित विषय में फर्स्ट डिवीज़न के साथ डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री होना चाहिए।
कनिष्ठ कार्यालय सहायक (Junior Office Assistant)आवेदक के पास 55% अंको के साथ ग्रेजुएशन डिग्री हो साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान और हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग करते आना चाहिए।
कनिष्ठ तकनीशियन (Junior Technician)आवेदक के पास सम्बंधित ट्रेड से आईटीआई (NCVT/ SCVT) होना चाहिए या डिप्लोमा होना चाहिए।

BNP Dewas Bharti 2023 Salary

Post NameSalary
पर्यवेक्षक (Supervisor)₹ 27600-95910/-
कनिष्ठ कार्यालय सहायक (Junior Office Assistant)₹ 21540-77160/-
कनिष्ठ तकनीशियन (Junior Technician)₹ 18780-67390/-

BNP Dewas Recruitment 2023 Important Dates

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि22/07/2023
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि21/08/2023
ऑनलाइन परीक्षा तिथिसितम्बर 2023/ अक्टूबर 2023

BNP Dewas Bharti 2023 Age Limit

मध्य प्रदेश बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयुसीमा की जानकारी निचे टेबल में दी गई है। आवेदक की आयुसीमा की गणना 21 अगस्त 2023 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को शासन के नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

पद नामअधिकतम आयुसीमा
पर्यवेक्षक (Supervisor)30 वर्ष
कनिष्ठ कार्यालय सहायक (Junior Office Assistant)28 वर्ष
कनिष्ठ तकनीशियन (Junior Technician)25 वर्ष

MP BNP Dewas Recruitment 2023 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ EWS/ OBC₹ 600/-
SC/ ST/ PWD/ Ex- Service Man₹ 200/-

BNP Dewas Vacancy 2023 Documents

  • आवेदक की फोटो
  • दसवीं की मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता मार्कशीट (आईटीआई / डिप्लोमा / डिग्री)
  • आवश्यक प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

BNP Dewas Vacancy Bharti 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा,स्किल टेस्ट और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर किया जाएगा।

How To Apply for BNP Dewas Recruitment 2023?

नोट प्रेस देवास भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले आवेदक को बैंक नोट प्रेस देवास की ऑफिसियल वेबसाइट https://bnpdewas.spmcil.com/en/ पर विजिट करना है।
02. इस वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को “Career” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
03. क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने “Recruitment of 111 various posts” टाइटल दिखाई देगा, टाइटल के सामने “Click Here to Apply” का विकल्प पर क्लिक करे।
04. इसके पश्चात आवेदक को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
05. रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरनी है।
06. अब अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करके, आवेदन फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट करे।

BNP Dewas Recruitment Notification and Online Apply Link

Apply OnlineClick Here
Official NotificationEnglish | Hindi
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Bank Note Press Dewas Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें। यदि आप बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2023 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

BNP Dewas Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: MP BNP Dewas Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21/08/2023 तक है।

प्रश्न: बीएनपी देवास भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

उत्तर: गूगल में emitra.net सर्च करने के बाद latest govt jobs में वैकेंसी अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न: Bank Note Press Dewas में कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: कुल 111 पदों पर

3 thoughts on “BNP Dewas Recruitment 2023; बैंक नोट प्रेस देवास में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे”

  1. Post code 1and 3 ke liye 2 lakh or 2 jamanat jamaa karne he kya post code 4 ke liye bhi kuchh amount jma krna he?

    Reply

Leave a Comment