BPSC 69th Notification 2023; बिहार सिविल सेवाओं मे विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा, कुल 346 रिक्तियां

BPSC 69th Notification 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा BPSC 69वीं संयुक्त प्रतियोगी (प्री) परीक्षा 2023 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। BPSC 69th Pre Exam के तहत बिहार सिविल सेवाओं में विभिन्न पदों पर कुल 346 पदों पर भर्तियां निकली है । 69वीं बीपीएससी सीसीई परीक्षा के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व Bihar Public Service Commission की ऑफिसियल वेबसाइट से Online Form भर सकते है। बीपीएससी 69वे परीक्षा 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार से पढ़ें।

BPSC 69th Exam Form में ग्रेजुएशन पास आवेदकों के लिए सुनहरा मौका है। आवेदन से पहले एक बार अच्छे से नोटिफिकेशन को पढ़े। इस Bharti का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 05/08/2023 है।

All details about BPSC 69th Exam such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below- 

BPSC 69th Notification 2023 के लिए आवेदन कैसे करे ?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, BPSC 69th Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें या https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं ।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके बीपीएससी 69 सिविल सेवा परीक्षा 2023 फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

BPSC 69th Notification 2023 महत्पूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Download Vacancy Increase NoticeClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

BPSC 69th Exam Notification 2023 Overview

विभाग का नामबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद का नाम69वीं परीक्षा 2023के तहत विभिन्न पद
योग्यताग्रेजुएशन
कुल पद346 पद
आयु सीमा20-40 Years
अंतिम तिथि05/08/2023
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटwww.bpsc.bih.nic.in

BPSC 69th Notification 2023 वर्ग अनुसार भर्ती का विवरण

Post NameTotal PostPost NameTotal Post
District Coordinator1Superintendent Prohibition2
State Tax Assistant Commissioner3District Planning Officer6
Election Officer4Block Panchayat Raj Officer29
Reed Officer2Revenue Officer168
Bihar Education Service2Welfare Officer18
Child Development Project Officer10Financial Administrative Officer100
Deputy Superintend of Police1Total Post349

BPSC 69th Vacancy Notification 2023 शैक्षणिक योग्यता

पदशैक्षणिक योग्यता
बिहार संयुक्त सिविल सेवा परीक्षाउम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता।

बिहार संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा

01. सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए : 37 वर्ष
02. सामान्य महिला / ओबीसी (पुरुष / महिला) उम्मीदवारों के लिए : 40 वर्ष
03. एससी / एसटी (पुरुष / महिला) उम्मीदवारों के लिए : 42 वर्ष
04. सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी

BPSC 69th Notification Online Form 2023 आवेदन फीस

जनरल/ ओबीसी / अन्य राज्य के उम्मीदवार के लिए – 600/-
एससी /एसटी / दिव्यांग के लिए – 150/-
महिला उम्मीदवार (बिहार राज्य के) – 150/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

BPSC 69th Notification 2023 महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि15/07/2023
फार्म भरने की अंतिम तिथि05/08/2023

BPSC 69th Notification 2023 चयन प्रक्रिया

सिलेक्शन निम्न आधार पर किया जाएगा:

1. प्रारंभिक परीक्षा
2. मुख्य परीक्षा
3. साक्षात्कार

BPSC 69th Notification 2023 FAQs

प्रश्न: BPSC 69th CCE Notification 2023 कब जारी किया गया है?

उत्तर: 14 जुलाई 2023

प्रश्न: BPSC 69th Notification 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 05/08/2023

Leave a Comment