BPSC Head Teacher Bharti 2022 | प्रधान शिक्षक के 40506 पदों पर भर्ती ऐसे करे आवेदन

BPSC Head Teacher Bharti 2022: बिहार शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से प्राइमरी स्कूल में प्रधान शिक्षक 40506 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इक्छुक एवं उम्मीदवार जो Bihar BPSC Head Teacher in Primary Schools भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते है वो Bihar Public Service Commission (BPSC) की अधिकारीक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in के माध्यम से अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2022 तक BPSC Head Teacher Online Form 2022 प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च 2022 से शुरू होगी। आवेदकों को सलाह दी जाती है की अंतिम तिथि की प्रतीक्षा ना करे और पहले ही आवेदन प्रस्तुत करे। क्योकि अंतिम तिथि जैसे जैसे पास आती जाती है वैसे वैसे सर्वर पर लोड बढ़ता है जिसके कारण फॉर्म भरने ने परेशानी का सामना करना पड़ता है।

BPSC Head Teacher Bharti 2022
BPSC Head Teacher Bharti 2022

BPSC Head Teacher Jobs 2022 Notification Details

विभाग का नामBihar Education Department
भर्ती बोर्डBihar Public Service Commission (BPSC)
पद का नामHead Teacher
कुल पद40506 Post
वेतनमान7th Pay Scale
नौकरी स्तरstate level
आवेदन प्रक्रियाOnline
परीक्षा मोडOffline
नौकरी स्थानBihar
विभागीय वेबसाइटbpsc.bih.nic.in

BPSC Head Teacher Vacancy Details

परीक्षा नामUREWSEBCOBCBC FemaleSCSTTotal
प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक162064046729048611210647741840506
District Wise Vacancy Click Here

BPSC Head Teacher Education Qualification

पद नामBPSC Bihar Primary School Head Teacher Eligibility
प्रधान शिक्षक50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री। (एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी / महिला के लिए: 40%)
डीईएलईडी / बी.टी. / बी.एड / बी.ए.एड /बी.एससी.एड / बी एल एड के साथ TET परीक्षा उत्तीर्ण।
अधिक विवरण अधिसूचना पढ़ें।

BPSC Head Teacher Application Fee

जनरल / ओबीसी / अन्य राज्य750/-
एससी / एसटी / दिव्यांग 200/-
महिला उम्मदीवार (बिहार राज्य)200/-

BPSC Head Teacher Exam Important Dates महत्पूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू तिथि28 मार्च 2022
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि22 अप्रैल 2022
फॉर्म में संसोधन की अंतिम तिथि29 अप्रैल 2022
परीक्षा तिथिजारी नहीं

बिहार प्रधान शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे

बीपीएससी हेड टीचर ऑनलाइन आवेदन फार्म के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी जो की बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in के माध्यम से अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2022 तक रहेगी। उम्मदीवार निचे दिये गए चरणों का पालन कर फॉर्म जमा कर सकते है।

✍ सबसे पहले उम्मदीवार BPSC Head Teacher Notification 2022 का अवलोकन अवश्य करे।
✍ उसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home पर जाये या इस लेख में नीचे आवेदन लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करें।
✍ फिर ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन हो गया होगा।
✍ मुख्य पृष्ठ पर Headmaster in Senior Secondary Schools under Education Department

के आगे Apply Online link पर क्लिक करें।
✍ अब नई विंडो खुलेगी यहाँ पर रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करके संपूर्ण जानकारी दर्ज करे।
✍ सबमिट बटन को क्लिक करें। और फीस का भुगतान करे।
✍ आपका फॉर्म सफलता पूर्वंक सबमिट हो जायेगा ।

आवेदन करने के लिए महत्तपूर्ण लिंक

Apply OnlineLink Activate on 28/03/2022
Download NotificationClick Here
BPSC Official WebsiteClick Here

Leave a Comment